{"_id":"691c6da1982dccce730b8f8d","slug":"viral-news-charity-shop-2-pound-plate-sells-for-7000-pound-uk-2025-11-18","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Viral News: सिर्फ 200 रुपये की प्लेट को दुकानदार ने 8 लाख में बेचा, वजह जानकर नहीं होगा आपको यकीन","category":{"title":"Bizarre News","title_hn":"हटके खबर","slug":"bizarre-news"}}
Viral News: सिर्फ 200 रुपये की प्लेट को दुकानदार ने 8 लाख में बेचा, वजह जानकर नहीं होगा आपको यकीन
फीचर डेस्क, अमर उजाला
Published by: धर्मेंद्र सिंह
Updated Tue, 18 Nov 2025 06:29 PM IST
सार
Viral News: ब्रिटेन में एक चैरिटी शॉप के मालिक ने अपनी दुकान के लिए एक पुरानी प्लेट और फूलदान खरीदी थी, जिसकी कीमत बेहद कम थी। उसको लगा कि उसे मामूली बर्तनों में कुछ खास है, तो उसने प्राचीन वस्तु विशेषज्ञों के पास बर्तनों को लेकर गया।
विज्ञापन
सिर्फ 200 रुपये की प्लेट को दुकानदार ने 8 लाख में बेचा
- फोटो : Adobe Stock
विज्ञापन
विस्तार
Viral News: कभी-कभी कूड़ा कचरा भी लोगों के लिए खजाना साबित होता है। एक शख्स के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ है। एक व्यक्ति ने मामूली कीमत में एक पुरानी प्लेट खरीदी थी, लेकिन जब उसने पुराने आर्टफैक्ट एक्सपर्ट दिखाया, तो उसकी जो कीमत बताई वो जानकर हैरान हो गया।
Trending Videos
ब्रिटेन में एक चैरिटी शॉप के मालिक ने अपनी दुकान के लिए एक पुरानी प्लेट और फूलदान खरीदी थी, जिसकी कीमत बेहद कम थी। उसको लगा कि उसे मामूली बर्तनों में कुछ खास है, तो उसने प्राचीन वस्तु विशेषज्ञों के पास बर्तनों को लेकर गया। विशेषज्ञ ने मूल्यांकन में हैरान करने वाली बातें बताईं।
विज्ञापन
विज्ञापन
एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, चैरिटी शॉप के मालिक ने एक बार्गेन शॉप से नीले और पीले ड्रेगन से सजी एक प्लेट को खरीदा था। संयोग से उन्हें ऐसा ही पुराना फूलदान भी दान में मिला था। मुफ्त में मिली फूलदान प्लेट की अनुमानित कीमत सिर्फ दो पाउंड थी, तो वहीं दुकान वालों को फूलदान 100 पाउंड लग रही थी। इसके बाद चैरिटी शॉप के मालिक ने दोनों वस्तुओं की जांच कराई, तो पता चला कि कीमत कहीं ज्यादा है।
Viral Video: बच्चों ने जिंदा सांप को खेल-खेल में बोतल में ठूंसा, लोगों की कांप गई रूह, करतूत देख दंग रह गए लोग
चैरिटी शॉप के मैनेजर ने ब्रिटेन के नीलामीकर्ताओं वूली एंड वालिस के साथ एक विशेषज्ञ जॉन एक्सफोर्ड से इसकी जांच कराई। इसके बाद उन्होंने बताया कि इसकी कीमत लाखों में है। उन्होंने तुरंत पहचान लिया और बताया कि ये वस्तुएं 19वीं शताब्दी की महत्वपूर्ण चीनी कृतियां हैं, जो दाओगुआंग काल (1821-1850) की हैं।
Video: चाय की दुकान पर मस्ती कर रहा था पति, गुस्से से भरी पत्नी पहुंची और कॉलर पकड़कर घसीट ले गई फिर...
इन बर्तनों की पहचान उनके छह-अक्षरों के चिह्न से होती थी, जो चीनी शाही संग्रह में भी पाया जाता है। शुरुआत में इस प्लेट की कीमत £1,500-£2,000 आंकी गई थी। आखिरी इसकी कीमत इससे कहीं अधिक हो गई और यह £7,000 यानी 8 लाख रुपये में बिका। चैरिटी के मालिक ने इस सिर्फ 2 पाउंड यानी 200 रुपये से कुछ ज्यादा में इसे खरीदा था।