{"_id":"691eeb1f7fe40bfd9b085396","slug":"man-turns-bike-into-a-moving-bed-lays-on-cot-and-goes-out-on-the-road-video-goes-viral-on-internet-2025-11-20","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Viral Video: शख्स ने बाइक को बना दिया चलता-फिरता बेड, चारपाई पर लेटकर निकला सड़क पर, वीडियो ने मचा दिया धमाल","category":{"title":"Bizarre News","title_hn":"हटके खबर","slug":"bizarre-news"}}
Viral Video: शख्स ने बाइक को बना दिया चलता-फिरता बेड, चारपाई पर लेटकर निकला सड़क पर, वीडियो ने मचा दिया धमाल
फीचर डेस्क, अमर उजाला
Published by: दीक्षा पाठक
Updated Thu, 20 Nov 2025 04:59 PM IST
सार
Viral Video: वीडियो में दिखाया गया नजारा इतना अलग और मजेदार है कि हर देखने वाला पहले हैरान होता है और फिर हंसने लगता है। इसमें एक शख्स ने अपनी बाइक पर एक बड़ी सी चारपाई बांध रखी है।
विज्ञापन
शख्स ने बाइक के पीछे लगाई चारपाई
- फोटो : एक्स@NazneenAkhtar23
विज्ञापन
विस्तार
आजकल सोशल मीडिया पर कौन-सी चीज़ कब वायरल हो जाए, यह किसी को समझ नहीं आता। कभी कोई अजीब-सा जुगाड़ सामने आता है और लोग उसे तुरंत शेयर करना शुरू कर देते हैं। देखते ही देखते वही वीडियो पूरी इंटरनेट दुनिया में छा जाता है। इन दिनों भी एक ऐसा ही मजेदार वीडियो एक्स पर खूब धूम मचा रहा है। इसे @NazneenAkhtar23 नाम के हैंडल से पोस्ट किया गया था। वीडियो अपलोड होते ही लोगों ने लाइक और शेयर की बरसात कर दी। कई लोग तो इसे बार-बार देखकर हंसते नहीं रुक रहे। आइए जानते हैं।
Trending Videos
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
वीडियो में दिखाया गया नजारा इतना अलग और मजेदार है कि हर देखने वाला पहले हैरान होता है और फिर हंसने लगता है। इसमें एक शख्स ने अपनी बाइक पर एक बड़ी सी चारपाई बांध रखी है। बाइक आगे चल रही है और उसके बिल्कुल पीछे चारपाई मजबूती से बंधी हुई है। सबसे मजेदार बात ये है कि उस चारपाई पर एक आदमी आराम से लेटा हुआ सड़क पर सफर कर रहा है। ऐसा लग रहा है जैसे वो अपने घर के आंगन में चारपाई पर आराम फरमा रहा हो, और कोई उसे धीरे-धीरे धक्का देकर घुमा रहा हो।
विज्ञापन
विज्ञापन
लगता है यमराज इनके छुट्टी पर गया है वरना सीधा परलोक की शेर करा देता🤣🤣 pic.twitter.com/bptm8u3P95
— Adv.Nazneen Akhtar (@NazneenAkhtar23) November 19, 2025
शख्स ने बाइक के पीछे लगाई चारपाई
बाइक की स्पीड भी नॉर्मल है और चारपाई पर लेटा व्यक्ति बिल्कुल रिलैक्स दिखाई देता है। वीडियो देखकर पता चलता है कि भाई साहब ने मजे के लिए एक अलग ही लेवल का जुगाड़ लगाया है। बाइक भी चल रही है, चारपाई का मजा भी मिल रहा है और आराम भी पूरा। इस जुगाड़ को देखकर किसी को भी यकीन नहीं होगा कि ऐसा भी हो सकता है।
वीडियो पर यूजर्स ने दिए ऐसे रिएक्शंस
वीडियो वायरल होते ही कमेंट सेक्शन में हंसी का तूफान आ गया। किसी ने मजाक में लिखा कि आज यमराज ड्यूटी पर नहीं हैं, वरना ऐसे स्टंट करने वाले सीधे ऊपर पहुंच जाते। एक और यूजर ने लिखा कि जुगाड़ हो तो ऐसा। न बाइक का झंझट, न बिस्तर का। दोनों का मजा एक साथ। कुछ लोगों ने मजाक में भारत की पहचान बताते हुए कहा कि ये सिर्फ हमारे देश में ही हो सकता है। यहां जुगाड़ की कोई कमी नहीं है। लोगों के रिएक्शन देखकर साफ पता चलता है कि इस वीडियो ने हर किसी को बहुत एंटरटेन किया है। कई यूजर्स ने लिखा कि इस वीडियो ने पूरे दिन की टेंशन भुला दी। कुछ लोग इसे देखकर हैरान थे कि कोई इतने आराम से सड़क पर इस तरह लेटकर कैसे सफर कर सकता है। लेकिन साथ ही सभी ने इस आइडिया की क्रिएटिविटी की भी खूब तारीफ की।