{"_id":"686a5b3f8962fe3bdf0cd5e3","slug":"man-unleashed-lion-on-labourers-libya-shocking-video-viral-2025-07-06","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Viral Video: शख्स ने मजाक-मजाक में मजदूरों पर छोड़ दिया खतरनाक शेर, फिर जो हुआ वीडियो देखकर कांप जाएगी रूह","category":{"title":"Bizarre News","title_hn":"हटके खबर","slug":"bizarre-news"}}
Viral Video: शख्स ने मजाक-मजाक में मजदूरों पर छोड़ दिया खतरनाक शेर, फिर जो हुआ वीडियो देखकर कांप जाएगी रूह
फीचर डेस्क, अमर उजाला
Published by: धर्मेंद्र सिंह
Updated Sun, 06 Jul 2025 04:47 PM IST
विज्ञापन
सार
Viral Video: लीबिया में एक शख्स ने मजाक के नाम पर सारी हदें पार कर दीं। उसने काम कर रहे प्रवासी मजदूरों पर खतरनाक शेर को छोड़ दिया। फिर जो हुआ वो बेहद हैरान करने वाला है। किसी ने वहां पर मची अफरा-तफरी और डर का माहौल कैमरे में कैद कर लिया है।

शख्स ने मजाक-मजाक में मजदूरों पर छोड़ दिया खतरनाक शेर
- फोटो : X
विस्तार
Viral Video: दुनिया में लोग मजाक-मजाक में कभी-कभी ऐसा कुछ कर देते हैं जिसकी कल्पना भी नहीं जा सकती है। अब इन दिनों एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो को देखकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे। एक शख्स ने ऐसा कुछ किया है, जिसकी वजह से कई मजदूरों की जान खतरे में पड़ गई। वीडियो को देखने के बाद लोग अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं। यह वीडियो लीबिया का है।
विज्ञापन

Trending Videos
दरअसल, लीबिया में एक शख्स ने मजाक के नाम पर सारी हदें पार कर दीं। उसने काम कर रहे प्रवासी मजदूरों पर खतरनाक शेर को छोड़ दिया। फिर जो हुआ वो बेहद हैरान करने वाला है। किसी ने वहां पर मची अफरा-तफरी और डर का माहौल कैमरे में कैद कर लिया है। सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि शख्स हंस रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं शेर मजदूरों पर हमला कर देता है। इस दौरान उनके चेहरे पर साफ तौर पर डर दिख रहा है। मजदूर जान बचाने के लिए इधर-उधर भागते दिख रहे हैं। इस देखने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा पर फूट रहा है।
लीबिया में मजाक-मजाक में मजदूरों पर छोड़ दिया शेर pic.twitter.com/ie2r8nQZ6Z
— Mayank Tripathi (@tripathimayanks) July 6, 2025
Viral Video: शख्स ने बाइक पर जुगाड़ से 6 लोगों को बैठाया, वायरल वीडियो देखकर पीट लेंगे माथा
बताया जा रहा है कि लीबिया की राजधानी त्रिपोली का मामला है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मजदूर काम कर रहे थे, तभी मालिक ने जानबूझकर अपने शेर को उनके पास छोड़ दिया। मजदूर घबरा गए और जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे। इस खौफनाक मंजर को कुछ लोगों ने कैमरे में कैद किया है।
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि शेर को देखते ही लोगों की सांसें अटक जाती हैं। वो खुद को बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगते हैं। उनके चेहरे पर खौफ देखा जा सकता है। इस बीच शेर एक शख्स पर हमला बोला देता है, जिससे वो चीखने लगता है। इस दौरान कोई उसे बचाने के लिए आगे नहीं आता। यह मामला कब का है इसकी कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। वायरल वीडियो की ''अमर उजाला'' पुष्टि नहीं करता है।
Viral News: पहले की लव मैरिज फिर हनीमून पर ले गया दूल्हा, मौका देखते ही लड़की को चलती ट्रेन से दे दिया धक्का
फिलहाल लीबिया का बताया जा रहा है और सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। एक यूजर ने लिखा है, यह बहुत क्रूर है। एक अन्य शख्स ने कहा, उसे इसके लिए जेल में होना चाहिए।