{"_id":"68c4f305a410063cad05adfc","slug":"should-i-fight-a-terrorist-with-a-salary-of-8-thousand-rupees-people-were-shocked-by-the-security-guard-words-2025-09-13","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Viral Video: 8 हजार रुपये की तनख्वाह में क्या आतंकवादी से लड़ूं? सिक्योरिटी गार्ड की बातें सुन लोटपोट हुए लोग","category":{"title":"Bizarre News","title_hn":"हटके खबर","slug":"bizarre-news"}}
Viral Video: 8 हजार रुपये की तनख्वाह में क्या आतंकवादी से लड़ूं? सिक्योरिटी गार्ड की बातें सुन लोटपोट हुए लोग
फीचर डेस्क, अमर उजाला
Published by: दीक्षा पाठक
Updated Sat, 13 Sep 2025 09:59 AM IST
विज्ञापन
सार
Viral Video: गार्ड ने बताया कि उसने डिलीवरी बॉय को बिना एंट्री किए अंदर जाने दिया क्योंकि उसका मकसद सिर्फ उसका समय बचाना था। डिलीवरी बॉय अगर लेट हो जाता है तो उसकी कमाई कम हो जाती है। इसलिए उसने इंसानियत के नाते ऐसा किया।

गार्ड ने सुनाई आपबीती
- फोटो : इंस्टाग्राम @adyyadav_vlogs
विज्ञापन
विस्तार
सोशल मीडिया की दुनिया में इन दिनों एक सिक्योरिटी गार्ड का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो ने इंटरनेट की जनता को हंसाया भी है और सोचने पर भी मजबूर कर दिया है। मामला एक रेसिडेंशियल सोसाइटी का है, जहां एक कपल ने गार्ड को डिलीवरी बॉय को बिना एंट्री रजिस्ट्रेशन के अंदर जाने देने पर डांट दिया था। इसी घटना के बाद गार्ड ने अपना पक्ष रखा और दिल की बात कही। तो आज की इस खबर में हम आपको इसी वीडियो के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं।

Trending Videos
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
गार्ड ने बताया कि उसने डिलीवरी बॉय को बिना एंट्री किए अंदर जाने दिया क्योंकि उसका मकसद सिर्फ उसका समय बचाना था। डिलीवरी बॉय अगर लेट हो जाता है तो उसकी कमाई कम हो जाती है। इसलिए उसने इंसानियत के नाते ऐसा किया। लेकिन जब कपल ने गार्ड से कहा कि अगर वह डिलीवरी बॉय आतंकवादी निकला तो। इस पर गार्ड का गुस्सा फूट पड़ा।
विज्ञापन
विज्ञापन
View this post on Instagram
गार्ड की बात सुनकर आ जाएगी हंसी
वायरल वीडियो में गार्ड अपने दोस्त से कहता है, "मेरी तनख्वाह सिर्फ 8 हजार रुपये है और आप मुझसे उम्मीद कर रहे हैं कि मैं आतंकवादी से लड़ूं। वो भी इस पतले-से डंडे के साथ।" इतना कहते हुए वह अपनी ड्यूटी के लिए मिली एक पतली और आधी टूटी हुई डंडी दिखाता है। यह देखकर उसका दोस्त जोर-जोर से हंसने लगता है। बाद में गार्ड भी उसके साथ हंसने लगता है। दोनों मिलकर कहते हैं कि जरा सोचिए, इतनी कम तनख्वाह और बिना किसी हथियार के लोग उनसे उम्मीद करते हैं कि वे अपराधियों और आतंकवादियों से मुकाबला करें। इस तरह गार्ड ने अपनी दिल की बात लोगों तक पहुंचाई, जिसे सुनकर बहुत से लोग हंसी भी रोक नहीं पाए और कई लोग गहरी सोच में भी डूब गए।
वीडियो पर यूजर्स ने दिए ऐसे रिएक्शंस
इंस्टाग्राम पर @adyyadav_vlogs नामक अकाउंट से शेयर हुआ यह वीडियो अब तक 1.5 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है। वहीं, 11.5 लाख से ज्यादा लोगों ने इसे लाइक भी किया है। यह आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। वीडियो पर हजारों लोग कमेंट भी कर रहे हैं। नेटीजंस की प्रतिक्रिया भी काफी दिलचस्प है। कुछ लोग गार्ड की ईमानदारी और उसकी बेबाकी की तारीफ कर रहे हैं। उनका मानना है कि इतने कम पैसों में काम करने के बावजूद गार्ड ने सच्चाई के साथ अपनी बात रखी। वहीं, कुछ लोग इस घटना को गंभीर नजरिए से देख रहे हैं। उनका कहना है कि यह सिर्फ एक मजेदार वीडियो नहीं, बल्कि सोसाइटी की सुरक्षा व्यवस्था पर बड़ा सवाल खड़ा करता है।