{"_id":"686f3fcff63a0ae9b409d1bf","slug":"the-boy-was-beaten-up-at-night-thinking-he-was-a-thief-and-made-the-son-in-law-of-the-house-in-viral-news-2025-07-10","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Viral News: रात को चोर समझकर लड़के को पीटा और सुबह बना लिया घर का दामाद, जानें क्या हुआ आधी रात में?","category":{"title":"Bizarre News","title_hn":"हटके खबर","slug":"bizarre-news"}}
Viral News: रात को चोर समझकर लड़के को पीटा और सुबह बना लिया घर का दामाद, जानें क्या हुआ आधी रात में?
फीचर डेस्क, अमर उजाला
Published by: दीक्षा पाठक
Updated Thu, 10 Jul 2025 09:52 AM IST
विज्ञापन
सार
Viral News: यह सच्ची और चौंकाने वाली घटना उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले के जासरपतहां थाना क्षेत्र के करीमपुर खुर्द गांव की है। युवक का नाम विकास पासवान है, जो पास के ही खुटहन थाना क्षेत्र के पनौली गांव का रहने वाला है।

दुनिया में शादी की अनोखी परंपराएं
- फोटो : Adobe Stock
विज्ञापन
विस्तार
आधी रात का समय था, जब एक युवक चुपचाप एक घर में दाखिल हुआ। उसने शायद सोचा भी नहीं था कि उसका यह कदम उसकी पूरी जिंदगी बदल देगा। जैसे ही वह घर में दाखिल हुआ, अचानक कमरे की लाइट जल उठी और घर के लोग जाग गए। युवक को देख कर उन्होंने बिना कुछ समझे शोर मचा दिया“चोर-चोर” कुछ ही पलों में घर के बाकी सदस्य भी इकट्ठा हो गए और युवक को पकड़कर उसकी जमकर पिटाई कर दी। पर जब युवक ने अपनी असली पहचान और मकसद बताया तो कहानी ने ऐसा मोड़ लिया कि अगली सुबह वही युवक घर का दामाद बन गया। आइए जानते हैं कि पूरा मामला क्या है।

Trending Videos
सोशल मीडिया पर वायरल हुई यह घटना
यह सच्ची और चौंकाने वाली घटना उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले के जासरपतहां थाना क्षेत्र के करीमपुर खुर्द गांव की है। युवक का नाम विकास पासवान है, जो पास के ही खुटहन थाना क्षेत्र के पनौली गांव का रहने वाला है। विकास का इस घर में चुपके से दाखिल होने का कारण कोई चोरी नहीं, बल्कि प्यार था। दरअसल, इस घर में उसकी प्रेमिका रूबी रहती थी और वह उससे मिलने आया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
रात को चोर समझकर हुई पिटाई
विकास और रूबी के बीच काफी समय से प्रेम संबंध चल रहा था। लेकिन यह रिश्ता छुपा हुआ था और लड़की के घरवाले इससे अनजान थे। इसी कारण विकास रात के अंधेरे में, किसी को बिना बताए, अपनी प्रेमिका से मिलने के इरादे से उसके घर पहुंच गया। लेकिन किस्मत ने उस दिन उसका साथ नहीं दिया। घर के एक सदस्य की नजर उस पर पड़ गई और उन्होंने बिना देर किए चोर समझकर शोर मचा दिया।
सुबह पिता ने बेटी से ही करा दी शादी
जैसे ही आवाजें उठीं, पूरा परिवार जाग गया और युवक को पकड़कर उसकी धुनाई कर दी। किसी को यह अंदाजा नहीं था कि वह घर में चोरी करने नहीं, बल्कि मोहब्बत निभाने आया है। पिटाई के बाद जब उससे सवाल किए गए तो उसने अपना नाम और मकसद बताया। विकास ने साफ कहा कि वह कोई चोर नहीं है, बल्कि रूबी से मिलने आया है, जिससे वह प्यार करता है।
घटना की कहानी सुन लोग हुए हैरान
जब यह बात रूबी से पूछी गई तो उसने भी हिम्मत दिखाते हुए इस रिश्ते को स्वीकार किया। उसने स्पष्ट कहा कि वह विकास से प्यार करती है और उसके साथ जीवन बिताना चाहती है। यह सुनकर परिवार वालों ने कुछ देर सोचने के बाद एक बड़ा फैसला लिया। अगले ही दिन सुबह गांव वालों की मौजूदगी में रूबी और विकास की शादी करवा दी गई। रात जिस युवक को चोर समझकर मारा गया, वह कुछ ही घंटों में उसी घर का दामाद बन गया। इस पूरी घटना की चर्चा अब पूरे इलाके में हो रही है। कोई इसे प्यार की जीत बता रहा है, तो कोई इसे किस्मत का करिश्मा।