{"_id":"68baa93e876a41089f00722f","slug":"two-families-first-ate-their-fill-of-food-but-as-soon-as-the-bill-of-rs-20-thousand-came-they-refused-to-pay-2025-09-05","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Viral Video: दो परिवारों ने पहले तो पेट भर खाया खाना, जैसे ही आया 23 हजार रुपये का बिल वैसे ही दिखा दिया ठेंगा","category":{"title":"Bizarre News","title_hn":"हटके खबर","slug":"bizarre-news"}}
Viral Video: दो परिवारों ने पहले तो पेट भर खाया खाना, जैसे ही आया 23 हजार रुपये का बिल वैसे ही दिखा दिया ठेंगा
फीचर डेस्क, अमर उजाला
Published by: दीक्षा पाठक
Updated Fri, 05 Sep 2025 03:08 PM IST
विज्ञापन
सार
Viral Post: रेस्टोरेंट मालिक ने लिखा कि इन परिवारों ने खाने-पीने और सजावट की खूब तारीफ की। उन्होंने स्टाफ की सर्विस को भी अच्छा बताया। लेकिन असली दिक्कत तब आई जब बिल चुकाने की बारी आई।

दो परिवारों ने भुगतना नहीं किया बिल
- फोटो : फेसबुक
विज्ञापन
विस्तार
यूके में मौजूद एक इंडियन रेस्टोरेंट के मालिक ने हाल ही में फेसबुक पर ऐसा पोस्ट किया, जिसने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच लिया। यह मामला सिर्फ खाना-खजाना और बिल भरने तक सीमित नहीं रहा, बल्कि अब सोशल मीडिया पर भी चर्चा का विषय बन गया है। इसी अकाउंट से रेस्टोरेंट मालिक ने पूरा किस्सा शेयर किया। पोस्ट के मुताबिक, शनिवार की रात दो परिवार अपने बच्चों के साथ रेस्टोरेंट में खाने के लिए आए थे। कुल मिलाकर आठ लोग थे, चार बड़े और चार बच्चे। उन्होंने वहां पर आराम से बैठकर खाना खाया, ड्रिंक्स लिए और पूरे माहौल का मजा उठाया, लेकिन बाद में कुछ ऐसा किया, जिसकी किसी को उम्मीद नहीं थी। आइए विस्तार से जानते हैं।

Trending Videos
सोशल मीडिया पर पोस्ट हुआ वायरल
रेस्टोरेंट मालिक ने लिखा कि इन परिवारों ने खाने-पीने और सजावट की खूब तारीफ की। उन्होंने स्टाफ की सर्विस को भी अच्छा बताया। लेकिन असली दिक्कत तब आई जब बिल चुकाने की बारी आई। दोनों परिवारों को लगभग 200 पाउंड का बिल दिया गया। इसके बाद जो हुआ, उसने सबको हैरान कर दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
https://www.facebook.com/SaiSurbhiPreston/posts/1381484016741814?ref=embed_post
बिल चुकाने से परिवार वालों ने किया मना
पोस्ट में बताया गया कि परिवारों ने अलग-अलग पांच कार्ड से भुगतान करने की कोशिश की, लेकिन कोई भी कार्ड काम नहीं किया। फिर उन्होंने अलग-अलग लोगों को फोन करके पैसे ट्रांसफर कराने की कोशिश की, लेकिन वह भी सफल नहीं हुई। आखिर में न तो कैश निकला, न ही किसी तरह का पेमेंट हो पाया। रेस्टोरेंट मालिक का कहना है कि जब उन्होंने ग्राहकों से पहचान पत्र मांगा, तो वे वह भी नहीं दिखा पाए। इस पर दोनों परिवार माफी मांगते हुए चले गए। जाते-जाते उन्होंने एक नाम और फोन नंबर दिया और कहा कि बाद में पैसे ट्रांसफर कर देंगे। साथ ही यह भी वादा किया कि अगर उन्होंने पैसे नहीं दिए तो मालिक सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर डाल सकते हैं।
मालिक ने मजबूरी में किया पोस्ट
रेस्टोरेंट के मुताबिक, 200 पाउंड का यह बिल उनके लिए मामूली नहीं है। इतने पैसों से वे अपने स्टाफ को सैलरी देते हैं, बिल चुकाते हैं और स्टॉक भरते हैं। यानी यह रकम उनके बिजनेस पर सीधा असर डालती है। मालिक ने अपने पोस्ट में यह भी लिखा कि उन्हें ऐसे पब्लिक पोस्ट करना बिल्कुल पसंद नहीं है, लेकिन मजबूरी में यही रास्ता अपनाना पड़ा। उनका कहना है कि उन्होंने ग्राहकों पर भरोसा किया था, लेकिन उन्होंने भरोसा तोड़ दिया।
पोस्ट पर यूजर्स ने दिए ऐसे रिएक्शंस
इस पोस्ट के सोशल मीडिया पर आते ही लोगों ने भी जमकर रिएक्ट किया। एक यूजर ने लिखा, "यह तो सीधी-सीधी चोरी है, आपको पुलिस में जाकर इसकी शिकायत करनी चाहिए और फुटेज पुलिस को देना चाहिए।" दूसरे ने सलाह दी, "आपको उनकी तस्वीरें फेसबुक पर डाल देनी चाहिए ताकि सबको सच पता चले।" तीसरे यूजर ने लिखा, "अब से आप पहले पेमेंट लीजिए, वरना ऐसे मामले बार-बार होंगे।"