सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bizarre News ›   Weather wreaks havoc in Dubai Mountains gush and flood the streets people confined to their homes

Viral Video: दुबई में मौसम का कहर! पर्वतों से झरने और सड़कों पर पानी, लोग घरों में बंद, देखें वायरल वीडियो

फीचर डेस्क, अमर उजाला Published by: दीक्षा पाठक Updated Mon, 15 Dec 2025 12:44 PM IST
सार

Viral Video: मौसम विभाग ने अबू धाबी और दुबई पुलिस के साथ मिलकर एडवाइजरी जारी की, जिसमें लोगों से खराब मौसम में सुरक्षा नियम मानने की अपील की गई।

विज्ञापन
Weather wreaks havoc in Dubai Mountains gush and flood the streets people confined to their homes
बारिश के बहते झरने का वीडियो वायरल - फोटो : एक्स@Storm_centre
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

संयुक्त अरब अमीरात में इन दिनों मौसम ने अचानक करवट ले ली है। जहां आमतौर पर तेज धूप और साफ आसमान देखने को मिलता है, वहीं अब हालात बिल्कुल उलट नजर आ रहे हैं। कई इलाकों में तेज बारिश, कड़कती बिजली और जोरदार गरज ने लोगों को चौंका दिया है। मौसम में आए इस बदलाव से रोजमर्रा की जिंदगी भी प्रभावित होने लगी है। राष्ट्रीय मौसम विज्ञान केंद्र यानी एनसीएम ने पहले ही इस अस्थिर मौसम को लेकर चेतावनी जारी कर दी थी और लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी थी। तो आज की इस खबर में हम आपको इसी वीडियो के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं।

Trending Videos


सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
मौसम विभाग ने अबू धाबी पुलिस और दुबई पुलिस के साथ मिलकर एक संयुक्त एडवाइजरी भी जारी की है। इसमें आम लोगों से अपील की गई है कि खराब मौसम के दौरान सुरक्षा से जुड़े सभी दिशा-निर्देशों का पालन करें। अधिकारियों का कहना है कि मौजूदा मौसम प्रणाली का असर अभी कुछ समय तक देश के अलग-अलग हिस्सों में देखने को मिल सकता है, इसलिए सावधानी बेहद जरूरी है।
विज्ञापन
विज्ञापन




बारिश के बहते झरने का वीडियो वायरल
सोशल मीडिया पर भी इस बदले हुए मौसम की कई तस्वीरें और वीडियो सामने आ रहे हैं। एक्स प्लेटफॉर्म पर @Storm_centre नाम के हैंडल से शेयर किए गए वीडियो खासे चर्चा में हैं। इन वीडियो में रास अल खैमाह के जेबेल जैस पर्वत से बारिश के बाद बहते झरने दिखाई दे रहे हैं। आमतौर पर सूखे नजर आने वाले पहाड़ी इलाकों में पानी का इस तरह बहना लोगों के लिए हैरान करने वाला है।

दूर से हालत की गंभीरता का लगा सकते हैं अंदाजा
स्टॉर्म सेंटर द्वारा साझा किए गए एक और वीडियो में भारी बारिश की वजह से रास अल खैमाह की घाटियां उफान पर नजर आ रही हैं। पानी का बहाव इतना तेज है कि दूर से ही हालात की गंभीरता का अंदाजा लगाया जा सकता है। वहीं एक और क्लिप में जबल जैस की सड़कों पर बारिश का पानी धीरे-धीरे जमा होता दिख रहा है। जब वाहन इन सड़कों से गुजरते हैं तो पानी उछलता हुआ साफ नजर आता है।

बादलों से ढका पूरा आसमान
दिलचस्प बात यह है कि सुबह का वक्त होने के बावजूद आसमान पूरी तरह बादलों से ढका हुआ है। घने और सर्दियों जैसे बादलों की वजह से चारों ओर अंधेरा सा माहौल बना हुआ है। गाड़ियों की हेडलाइट्स की रोशनी में बारिश की बूंदें चमकती हुई दिखाई दे रही हैं, जो इस पूरे नजारे को और भी अलग बना देती हैं।

पुलिस ने जारी की खास एडवाइजरी
मौसम को देखते हुए दुबई पुलिस ने वाहन चालकों के लिए खास एडवाइजरी जारी की है। पुलिस ने ड्राइविंग के दौरान अतिरिक्त सावधानी बरतने की अपील की है। अधिकारियों ने कहा है कि पहाड़ी और घाटी क्षेत्रों में किसी भी आपात स्थिति या बारिश से जुड़ी सड़क दुर्घटनाओं से निपटने के लिए टीमें पूरी तरह तैयार हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Bizarre News in Hindi related to Weird News - Bizarre, Strange Stories, Odd and funny stories in Hindi etc. Stay updated with us for all breaking news from Bizarre and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed