Viral Video: दुबई में मौसम का कहर! पर्वतों से झरने और सड़कों पर पानी, लोग घरों में बंद, देखें वायरल वीडियो
Viral Video: मौसम विभाग ने अबू धाबी और दुबई पुलिस के साथ मिलकर एडवाइजरी जारी की, जिसमें लोगों से खराब मौसम में सुरक्षा नियम मानने की अपील की गई।
विस्तार
संयुक्त अरब अमीरात में इन दिनों मौसम ने अचानक करवट ले ली है। जहां आमतौर पर तेज धूप और साफ आसमान देखने को मिलता है, वहीं अब हालात बिल्कुल उलट नजर आ रहे हैं। कई इलाकों में तेज बारिश, कड़कती बिजली और जोरदार गरज ने लोगों को चौंका दिया है। मौसम में आए इस बदलाव से रोजमर्रा की जिंदगी भी प्रभावित होने लगी है। राष्ट्रीय मौसम विज्ञान केंद्र यानी एनसीएम ने पहले ही इस अस्थिर मौसम को लेकर चेतावनी जारी कर दी थी और लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी थी। तो आज की इस खबर में हम आपको इसी वीडियो के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
मौसम विभाग ने अबू धाबी पुलिस और दुबई पुलिस के साथ मिलकर एक संयुक्त एडवाइजरी भी जारी की है। इसमें आम लोगों से अपील की गई है कि खराब मौसम के दौरान सुरक्षा से जुड़े सभी दिशा-निर्देशों का पालन करें। अधिकारियों का कहना है कि मौजूदा मौसम प्रणाली का असर अभी कुछ समय तक देश के अलग-अलग हिस्सों में देखने को मिल सकता है, इसलिए सावधानी बेहद जरूरी है।
الإمارات : الان هطول أمطار الخير على جبل جيس في رأس الخيمة #منخفض_البشاير #مركز_العاصفة #أخبار_الإمارات
14/12/2025 pic.twitter.com/i2TWTaZguB— مركز العاصفة (@Storm_centre) December 14, 2025
बारिश के बहते झरने का वीडियो वायरल
सोशल मीडिया पर भी इस बदले हुए मौसम की कई तस्वीरें और वीडियो सामने आ रहे हैं। एक्स प्लेटफॉर्म पर @Storm_centre नाम के हैंडल से शेयर किए गए वीडियो खासे चर्चा में हैं। इन वीडियो में रास अल खैमाह के जेबेल जैस पर्वत से बारिश के बाद बहते झरने दिखाई दे रहे हैं। आमतौर पर सूखे नजर आने वाले पहाड़ी इलाकों में पानी का इस तरह बहना लोगों के लिए हैरान करने वाला है।
दूर से हालत की गंभीरता का लगा सकते हैं अंदाजा
स्टॉर्म सेंटर द्वारा साझा किए गए एक और वीडियो में भारी बारिश की वजह से रास अल खैमाह की घाटियां उफान पर नजर आ रही हैं। पानी का बहाव इतना तेज है कि दूर से ही हालात की गंभीरता का अंदाजा लगाया जा सकता है। वहीं एक और क्लिप में जबल जैस की सड़कों पर बारिश का पानी धीरे-धीरे जमा होता दिख रहा है। जब वाहन इन सड़कों से गुजरते हैं तो पानी उछलता हुआ साफ नजर आता है।
बादलों से ढका पूरा आसमान
दिलचस्प बात यह है कि सुबह का वक्त होने के बावजूद आसमान पूरी तरह बादलों से ढका हुआ है। घने और सर्दियों जैसे बादलों की वजह से चारों ओर अंधेरा सा माहौल बना हुआ है। गाड़ियों की हेडलाइट्स की रोशनी में बारिश की बूंदें चमकती हुई दिखाई दे रही हैं, जो इस पूरे नजारे को और भी अलग बना देती हैं।
पुलिस ने जारी की खास एडवाइजरी
मौसम को देखते हुए दुबई पुलिस ने वाहन चालकों के लिए खास एडवाइजरी जारी की है। पुलिस ने ड्राइविंग के दौरान अतिरिक्त सावधानी बरतने की अपील की है। अधिकारियों ने कहा है कि पहाड़ी और घाटी क्षेत्रों में किसी भी आपात स्थिति या बारिश से जुड़ी सड़क दुर्घटनाओं से निपटने के लिए टीमें पूरी तरह तैयार हैं।