सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Delhi ›   Long queue of vehicle owners for certificate on PUC machines in Delhi

दिल्ली में नए नियम का असर: ईंधन के लिए PUCC जरूरी, केंद्रों पर वाहन चालकों की भीड़; BS-IV गाड़ी वाले भी परेशान

एएनआई, नई दिल्ली Published by: राहुल तिवारी Updated Thu, 18 Dec 2025 11:02 AM IST
सार

दिल्ली में आज सुबह से पेट्रोल पंपों पर पीयूसी जांच के लिए लंबी कतारें लग गईं। कई पंपों पर सर्वर डाउन होने से लोगों को लंबा इंतजार करना पड़ा रहा है। वहीं आज से राजधानी में केवल बीएस-6 मानक वाले वाहनों को ही प्रवेश की अनुमति दी गई है। 

विज्ञापन
Long queue of vehicle owners for certificate on PUC machines in Delhi
पीयूसी मशीनों पर सर्टिफिकेट के लिए पहुंच रहे वाहन चालक - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

दिल्ली में आज से केवल बीएस-6 मानक वाले वाहनों को ही प्रवेश की अनुमति दी गई है। साथ ही पेट्रोल पंपों पर बिना वैध प्रदूषण नियंत्रण प्रमाणपत्र (पीयूसी) के ईंधन देने पर रोक लगाने की खबर के बीच बुधवार सुबह से ही पेट्रोल पंपों पर पीयूसी जांच कराने वालों की लंबी कतार लग गईं। वहीं इसको लेकर लोगों की अलग-अलग प्रतिक्रियाएं भी सामने आ रही है।

Trending Videos


दिल्ली सरकार के इस फैसले का असर कनॉट प्लेस, बाबा खड़क सिंह मार्ग, जनपथ, बाराखंबा, धौला कुआं सहित कई प्रमुख पेट्रोल पंपों पर देखने को मिला। लोग सुबह से ही अपनी गाड़ियों का प्रदूषण जांच कराने पहुंचे, ताकि बृहस्पतिवार से लागू होने वाले नए नियमों का पालन कर सकें। 
विज्ञापन
विज्ञापन


बता दें कि कई पेट्रोल पंपों पर पीयूसी मशीनों के सर्वर डाउन होने से जांच रुक गई, घंटों इंतजार के बाद भी कई लोग निराश लौट गए। वाहन चालक नियमों का पालन करना चाहते हैं, लेकिन व्यवस्थागत कमियां उनके सामने बड़ी चुनौती बन रही हैं।

बाइक सवार दिनेश कुमार ने कहा कि मेरी पीयूसी 20 दिसंबर को खत्म हो रही थी, लेकिन मैंने उससे दो दिन पहले ही रिन्यू करा ली। अगर लोग ऐसा करेंगे, तभी प्रदूषण कम होगा। यह बहुत जरूरी है। प्रदूषण की वजह से बहुत लोग बीमार हो रहे हैं और मुझे भी खांसी हो रही है। इसलिए वाहनों की पीयूसी बहुत जरूरी है।

आज से दिल्ली में बिना पीयूसीसी यानी प्रदूषण नियंत्रण प्रमाण पत्र वाले वाहनों को पेट्रोल पंपों पर ईंधन देने पर बैन लगया गया है। वहीं इसपर  डीटीसी यानी दिल्ली परिवहन निगम के कर्मचारी वीर जैन ने कहा, दिल्ली सरकार से मिले आदेश के अनुसार बिना पीयूसी वाले वाहनों को ईंधन नहीं दिया जाएगा। हमें सभी वाहनों के दस्तावेज जांचने हैं और पेट्रोल पंप कर्मचारियों को डिफॉल्टर वाहनों को ईंधन न देने के लिए कहना है। यह आदेश अगले निर्देश तक लागू रहेगा।

कुछ वाहन चालकों में दिखी नाराजगी
बाइक चालक दिव्यांश ने बताया कि पीयूसी करवाना है, लेकिन सर्वर ठप है। सर्वर कभी चल रहा है, कभी बंद हो जा रहा है। पिछले 10 दिनों से कई पेट्रोल पंप के चक्कर काट चुका हूं। लेकिन, नए मॉडल के कारण बीएस-6 का पीयूसी नहीं हो पा रहा है। अगर सरकार ने नियम बनाए हैं तो व्यवस्था भी ठीक होनी चाहिए।


दिल्ली के सभी बॉर्डरों पर वाहनों की चेंकिग
अतिरिक्त पुलिस आयुक्त यातायात मोनिका भारद्वाज ने कहा कि GNCT का नोटिफिकेशन आया है, उसके अनुसार आज से दिल्ली में BS-6 के नीचे के जो बाहर के वाहन हैं। वे दिल्ली के अंदर नहीं आ पाएंगे। इसे लेकर हमने ट्रैफिक पुलिस ने दिल्ली के सभी बॉर्डरों पर स्टाफ की तैनाती की है और दिन-रात चेकिंग चल रही है। जिन गाड़ियों को छूट दी गई है, उसमें CNG, इलेक्ट्रिक वाहन हैं या आवश्यक ढुलाई वाहन हैं। इसके अलावा एंबुलेंस, पुलिस या दमकल विभाग की गाड़ियां हैं उन्हें भी छूट दी गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed