{"_id":"673fe89dbdcc0faead0fc96f","slug":"dolphins-dive-even-while-sleeping-2024-11-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"अजब-गजब: सोते हुए भी गोते लगाती है डॉल्फिन, नींद में जागता है दिमाग","category":{"title":"Weird Stories","title_hn":"अजब गजब","slug":"weird-stories"}}
अजब-गजब: सोते हुए भी गोते लगाती है डॉल्फिन, नींद में जागता है दिमाग
अमर उजाला
Published by: शुभम कुमार
Updated Fri, 22 Nov 2024 08:49 AM IST
विज्ञापन
सार
बच्चों, किताबों से लेकर कार्टून तक में डॉल्फिन को देखकर तुम उत्सुक हो जाते हो। लेकिन क्या तुम्हें पता है कि डॉिल्फन सोते हुए भी तैरती है? पड़ गए न सोच में ! आओ, जानते हैं कैसे?

डॉल्फिन
- फोटो : अमर उजाला

Trending Videos
विस्तार
बच्चो, जब तुम देर तक सोते हो तो मां-पिता जी जगाने के लिए अक्सर तुम्हारे चेहरे पर पानी के छीटें मारते हैं और तुम्हारी नींद टूट जाती है। यहां तक कि जब तुम्हें बहुत सारा होमवर्क करना होता है, तो नींद से बचने के लिए तुम बार-बार मुंह धुलते हो। अब तुम सोच रहे होगे कि फिर डॉल्फिन सोते हुए कैसे तैर लेती है? डूबती क्यों नहीं है?
दरअसल, डॉल्फिन का सोने का तरीका इन्सानों से बिल्कुल अलग होता है। डॉल्फिन हमेशा पानी में रहती है, लेकिन सांस लेने के लिए उसे बार-बार सतह पर आना पड़ता है। उसकी सांस अपने-आप नहीं चलती है। अगर वह हमारी तरह सब कुछ भूल कर सोने लगी तो उसकी सांस रुक जाएगी और वह डूबकर मर जाएगी। यही वजह है कि डॉल्फिन को सोते हुए भी सांस लेने के लिए सचेत रहना पड़ता है। हमारी सांस नींद में भी अपने-आप चलती है तो हमें इसकी जरूरत महसूस नहीं होती है।
नींद में जागता है दिमाग
सोते हुए भी सांस चलती रहे, इसके लिए डॉल्फिन कभी भी पूरी तरह नहीं सोती है। उसके मस्तिष्क का एक हिस्सा हमेशा जागता रहता है और दूसरा हिस्सा सांस लेने के लिए सचेत करता रहता है। इस दौरान उसकी एक आंख भी खुली रहती है। उसके शरीर की संरचना ऐसी है कि जब उसके मस्तिष्क का बायां हिस्सा सोता है तो दायीं आंख खुली रहती है और जब दायां हिस्सा सोता है तो बायीं आंख खुली रहती है। इसे कैट-नैपिंग कहा जाता है। एक समय मस्तिष्क का एक गोलार्द्ध सोता है, इसलिए इसे ‘यूनिहेमिस्फेरिक नींद’ भी कहा जाता है।
डॉल्फिन बारी-बारी से मस्तिष्क के दोनों गोलार्द्ध में सोती है, जिससे उसके पूरे शरीर को आराम मिलता रहता है। साथ ही शिकारियों के हमले और दूसरी बाधाओं से भी बचती है। अक्सर, वह पानी की सतह के बिल्कुल करीब बिना हिले-डुले, धीरे-धीरे तैरते हुए सोती है। इसे लॉगिंग कहा जाता है, क्योंकि इस दौरान डॉल्फिन लॉग यानी लकड़ी के टुकड़े जैसे दिखती है। कभी-कभी वह कम गहराई में समुद्र तल पर भी सो जाती है, लेकिन उसे सांस लेने के लिए नियमित रूप से बाहर आना ही पड़ता है।
शिशुओं को पूरा आराम
डॉल्फिन खुद भले ही कैट-नैपिंग करती हो, लेकिन अपने बच्चों को पूरी तरह आराम करने का मौका देते हैं। डॉल्फिन के बच्चे अपनी मां के साथ खींचकर तैरते रहते हैं। इसे ‘इचलन तैराकी’ कहा जाता है। इसके साथ ही बच्चे को 24 घंटे पानी में तैरते रहने के अनुकूल बनाने के लिए मादा डॉल्फिन गर्भ से ही तैयारी शुरू कर देती है।
जब शिशु गर्भ में होता है तो मादा डॉल्फिन उसके जन्म से कई हफ्ते पहले से ही बिना ठहराव के लगातार तैरती रहती है। इससे उसका और शिशु का वजन कम हो जाता है। अगर जन्म के समय शिशु का वजन अधिक हुआ तो वह डूबने लगेगा, इसलिए उसका कम चर्बी के साथ पैदा होना जरूरी होता है। वजन अधिक होने पर वह बहुत जल्दी थक जाएगा और कमजोर पड़ने लगेगा। इस तरह से समुद्र में उसका जीवन-यापन मुश्किल हो जाएगा। डॉल्फिन को खुद को संक्रमण के साथ हमलों से भी बचाना होता है। इसके लिए भी उसका मजबूत और फुर्तीला होना जरूरी है।
विज्ञापन
Trending Videos
दरअसल, डॉल्फिन का सोने का तरीका इन्सानों से बिल्कुल अलग होता है। डॉल्फिन हमेशा पानी में रहती है, लेकिन सांस लेने के लिए उसे बार-बार सतह पर आना पड़ता है। उसकी सांस अपने-आप नहीं चलती है। अगर वह हमारी तरह सब कुछ भूल कर सोने लगी तो उसकी सांस रुक जाएगी और वह डूबकर मर जाएगी। यही वजह है कि डॉल्फिन को सोते हुए भी सांस लेने के लिए सचेत रहना पड़ता है। हमारी सांस नींद में भी अपने-आप चलती है तो हमें इसकी जरूरत महसूस नहीं होती है।
विज्ञापन
विज्ञापन
नींद में जागता है दिमाग
सोते हुए भी सांस चलती रहे, इसके लिए डॉल्फिन कभी भी पूरी तरह नहीं सोती है। उसके मस्तिष्क का एक हिस्सा हमेशा जागता रहता है और दूसरा हिस्सा सांस लेने के लिए सचेत करता रहता है। इस दौरान उसकी एक आंख भी खुली रहती है। उसके शरीर की संरचना ऐसी है कि जब उसके मस्तिष्क का बायां हिस्सा सोता है तो दायीं आंख खुली रहती है और जब दायां हिस्सा सोता है तो बायीं आंख खुली रहती है। इसे कैट-नैपिंग कहा जाता है। एक समय मस्तिष्क का एक गोलार्द्ध सोता है, इसलिए इसे ‘यूनिहेमिस्फेरिक नींद’ भी कहा जाता है।
डॉल्फिन बारी-बारी से मस्तिष्क के दोनों गोलार्द्ध में सोती है, जिससे उसके पूरे शरीर को आराम मिलता रहता है। साथ ही शिकारियों के हमले और दूसरी बाधाओं से भी बचती है। अक्सर, वह पानी की सतह के बिल्कुल करीब बिना हिले-डुले, धीरे-धीरे तैरते हुए सोती है। इसे लॉगिंग कहा जाता है, क्योंकि इस दौरान डॉल्फिन लॉग यानी लकड़ी के टुकड़े जैसे दिखती है। कभी-कभी वह कम गहराई में समुद्र तल पर भी सो जाती है, लेकिन उसे सांस लेने के लिए नियमित रूप से बाहर आना ही पड़ता है।
शिशुओं को पूरा आराम
डॉल्फिन खुद भले ही कैट-नैपिंग करती हो, लेकिन अपने बच्चों को पूरी तरह आराम करने का मौका देते हैं। डॉल्फिन के बच्चे अपनी मां के साथ खींचकर तैरते रहते हैं। इसे ‘इचलन तैराकी’ कहा जाता है। इसके साथ ही बच्चे को 24 घंटे पानी में तैरते रहने के अनुकूल बनाने के लिए मादा डॉल्फिन गर्भ से ही तैयारी शुरू कर देती है।
जब शिशु गर्भ में होता है तो मादा डॉल्फिन उसके जन्म से कई हफ्ते पहले से ही बिना ठहराव के लगातार तैरती रहती है। इससे उसका और शिशु का वजन कम हो जाता है। अगर जन्म के समय शिशु का वजन अधिक हुआ तो वह डूबने लगेगा, इसलिए उसका कम चर्बी के साथ पैदा होना जरूरी होता है। वजन अधिक होने पर वह बहुत जल्दी थक जाएगा और कमजोर पड़ने लगेगा। इस तरह से समुद्र में उसका जीवन-यापन मुश्किल हो जाएगा। डॉल्फिन को खुद को संक्रमण के साथ हमलों से भी बचाना होता है। इसके लिए भी उसका मजबूत और फुर्तीला होना जरूरी है।