सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bizarre News ›   Weird Stories ›   Mother chained and locked daughter in bathroom; found after an year rotting

मां ने बेटी को बाथरूम में बंद कर चेन में बांधा, सालभर बाद सड़ती मिली बेटी

Updated Tue, 16 Dec 2014 04:16 PM IST
Mother chained and locked daughter in bathroom; found after an year rotting
विज्ञापन

मां तो बच्चों की भलाई के लिए अपनी जान तक दे देती है, पर इस मां ने जो किया उस पर आप भरोसा नहीं कर पाएंगे।



मिरर में छपी खबर के मुताबिक पोलैंड के बोचनिया में एक मां ने अपनी ही 25 साल की बेटी को कैदी बना लिया। उसे चेन से बांधकर टॉयलेट के अंदर बंद दिया और भरी सर्दी में उसे सड़ने के लिए छोड़ दिया।

25 साल की अनीता पोकोरसिया साल भर तक टॉयलेट के अंदर सड़ती रही। उसे बहुत कम खाना दिया जाता और वो ठंड में कंपकपाती रहती।

मां है मानसिक रूप से विक्षिप्त

Mother chained and locked daughter in bathroom; found after an year rotting

अनीता पोकोरसिया ‌शारीरिक रूप से विक्षिप्त थी। इसलिए उसकी चिंता घर के रिश्तेदारों को होती रहती थी।

जब रिश्तेदारों ने अनीता की 53 साल की मानसिक रूप से विक्षिप्त मां से अनीता के हाल-चाल काफी महीनों बाद पूछे तो वो हर बार यही कहती उसे सोशल वर्कर अपने साथ सालभर पहले से ले गए हैं।

अब वो उसके साथ नहीं रहती है। जबकि मां ने असलियत में अपनी बेटी को दूर कर दिए जाने के डर से उसे चेन में चोरी-चुपे बांधकर रखा। वो वहां पड़े-पड़े कुपोषण का शिकार हो गई और उसके पूरे बदन खुले में ज्यादातर रहने से सड़ने लगे।

अस्पताल में है बेटी

Mother chained and locked daughter in bathroom; found after an year rotting

पोलैंड का मौसम जमने जैसा ठंडा था और टॉयलेट में बंद दरवाजे की भी व्यवस्‍था नहीं थी। सालभर बंधे रहने के कारण लड़की के कपड़े फट चुके थे और वो ठंड में जम रही थी।

इस बात का पता जब पुलिस को लगा तो वो वहां फौरन पहुंची। देखा तो पाया कि बंधक बनी लड़की सड़ने के कारण कूल्हे का आधा हिस्सा और अपनी आधी जांघ खो चुकी थी।

डॉक्टरों ने बताया कि दोनों ही मां और बेटी को लंबे इलाज की जयरूत होगी। लड़की को बचा पाना जहां एक बहुत बड़ा चैलेंज होगा वहीं मां को भी दिमागी इलाज चाहिए।

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Bizarre News in Hindi related to Weird News - Bizarre, Strange Stories, Odd and funny stories in Hindi etc. Stay updated with us for all breaking news from Bizarre and more news in Hindi.

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed