मां ने बेटी को बाथरूम में बंद कर चेन में बांधा, सालभर बाद सड़ती मिली बेटी

मां तो बच्चों की भलाई के लिए अपनी जान तक दे देती है, पर इस मां ने जो किया उस पर आप भरोसा नहीं कर पाएंगे।
मिरर में छपी खबर के मुताबिक पोलैंड के बोचनिया में एक मां ने अपनी ही 25 साल की बेटी को कैदी बना लिया। उसे चेन से बांधकर टॉयलेट के अंदर बंद दिया और भरी सर्दी में उसे सड़ने के लिए छोड़ दिया।
25 साल की अनीता पोकोरसिया साल भर तक टॉयलेट के अंदर सड़ती रही। उसे बहुत कम खाना दिया जाता और वो ठंड में कंपकपाती रहती।
मां है मानसिक रूप से विक्षिप्त

अनीता पोकोरसिया शारीरिक रूप से विक्षिप्त थी। इसलिए उसकी चिंता घर के रिश्तेदारों को होती रहती थी।
जब रिश्तेदारों ने अनीता की 53 साल की मानसिक रूप से विक्षिप्त मां से अनीता के हाल-चाल काफी महीनों बाद पूछे तो वो हर बार यही कहती उसे सोशल वर्कर अपने साथ सालभर पहले से ले गए हैं।
अब वो उसके साथ नहीं रहती है। जबकि मां ने असलियत में अपनी बेटी को दूर कर दिए जाने के डर से उसे चेन में चोरी-चुपे बांधकर रखा। वो वहां पड़े-पड़े कुपोषण का शिकार हो गई और उसके पूरे बदन खुले में ज्यादातर रहने से सड़ने लगे।
अस्पताल में है बेटी

पोलैंड का मौसम जमने जैसा ठंडा था और टॉयलेट में बंद दरवाजे की भी व्यवस्था नहीं थी। सालभर बंधे रहने के कारण लड़की के कपड़े फट चुके थे और वो ठंड में जम रही थी।
इस बात का पता जब पुलिस को लगा तो वो वहां फौरन पहुंची। देखा तो पाया कि बंधक बनी लड़की सड़ने के कारण कूल्हे का आधा हिस्सा और अपनी आधी जांघ खो चुकी थी।
डॉक्टरों ने बताया कि दोनों ही मां और बेटी को लंबे इलाज की जयरूत होगी। लड़की को बचा पाना जहां एक बहुत बड़ा चैलेंज होगा वहीं मां को भी दिमागी इलाज चाहिए।