{"_id":"65823ea0a82e6dadf30c1517","slug":"fii-foreign-investors-broke-this-year-record-in-december-investment-of-rs-54-757-crore-so-far-2023-12-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"FII: विदेशी निवेशकों ने दिसंबर में इस साल का तोड़ा रिकॉर्ड, अब तक 54,757 करोड़ रुपये का निवेश","category":{"title":"Bazar","title_hn":"बाज़ार","slug":"bazaar"}}
FII: विदेशी निवेशकों ने दिसंबर में इस साल का तोड़ा रिकॉर्ड, अब तक 54,757 करोड़ रुपये का निवेश
अजीत सिंह, नई दिल्ली
Published by: यशोधन शर्मा
Updated Wed, 20 Dec 2023 06:38 AM IST
विज्ञापन
सार
दिसंबर में निवेश का नया रिकॉर्ड बनने का सबसे बड़ा कारण तीन राज्यों में भाजपा की विजय है। इसका संकेत यह है कि अगले साल आम चुनाव में पार्टी को तीसरी बार बहुमत मिलने की उम्मीद है। इससे आर्थिक सुधारों के साथ अर्थव्यवस्था में तेजी बने रहने की उम्मीद है।

शेयर बाजार कारोबार
- फोटो : pixabay
विज्ञापन
विस्तार
विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने भारतीय शेयर बाजार में इस साल सबसे ज्यादा निवेश दिसंबर में किया है। इस माह अब तक एफआईआई ने 54,757 करोड़ का शुद्ध निवेश किया है। उदारीकरण के बाद वित्त वर्ष 1992-92 में इन निवेशकों ने भारतीय बाजार में निवेश की शुरुआत की थी। तब से अब तक किसी एक महीने में सर्वाधिक निवेश दिसंबर, 2020 में कोरोना के समय रहा था। उस समय 62,016 करोड़ का निवेश हुआ था। यह रिकॉर्ड इस महीने टूटने की संभावना है। अगर ऐसा हुआ तो 1992-93 के बाद दिसंबर पहला ऐसा महीना होगा, जो सर्वाधिक निवेश का रिकॉर्ड बना सकता है।

Trending Videos
इसलिए निवेश का बन सकता है नया रिकॉर्ड
दिसंबर में निवेश का नया रिकॉर्ड बनने का सबसे बड़ा कारण तीन राज्यों में भाजपा की विजय है। इसका संकेत यह है कि अगले साल आम चुनाव में पार्टी को तीसरी बार बहुमत मिलने की उम्मीद है। इससे आर्थिक सुधारों के साथ अर्थव्यवस्था में तेजी बने रहने की उम्मीद है। अब तक बड़े निवेश में अगस्त, 2022 में 51,204 करोड़, अगस्त, 2020 में 47,080 करोड़, नवंबर, 2020 में 60,358 करोड़ और इस साल जून में 47,148 करोड़ रुपये का निवेश था।
विज्ञापन
विज्ञापन
डेट में भी आकर्षण
एफआईआई के लगातार निवेश से सेंसेक्स ने 71,000 का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। डेट में भी एफआईआई निवेश इस साल 61,889 करोड़ रहा है। दरअसल, जेपी मॉर्गन अगले साल से अपने उभरते इंडेक्स में भारत के सरकारी बॉन्ड को शामिल करेगा। इससे विदेशी निवेशक डेट में निवेश बढ़ा रहे हैं।
इक्विटी में अब तक 1.60 लाख करोड़
कैलेंडर साल के लिहाज से 2023 में अब तक इक्विटी में निवेश 1.60 लाख करोड़ हुआ है। 2020 में यह 1.70 लाख करोड़ और 2010 में 1.33 लाख करोड़ था। इस आधार पर इस साल निवेश का रिकॉर्ड टूटने की उम्मीद है। वित्त वर्ष की बात करें तो 2012-13 में 1.40 लाख करोड़, 2020-21 में 2.74 लाख करोड़ और इस वित्त वर्ष 1.86 लाख करोड़ निवेश हुआ है। चालू वित्त वर्ष में अब भी तीन महीने से ज्यादा समय बाकी है। ऐसे में चालू वित्त वर्ष के लिहाज से भी निवेश का रिकॉर्ड टूट सकता है।