{"_id":"675fe1d4251f4c2ede0ce9fc","slug":"microsoft-ceo-satya-nadella-and-gautam-adani-expresses-his-condolence-to-ustad-zakir-hussain-2024-12-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"'आपका संगीत सीमाओं से परे है': सत्या नडेला ने उस्ताद जाकिर हुसैन को किया याद, गौतम अदाणी ने भी दी श्रद्धांजलि","category":{"title":"Bazar","title_hn":"बाज़ार","slug":"bazaar"}}
'आपका संगीत सीमाओं से परे है': सत्या नडेला ने उस्ताद जाकिर हुसैन को किया याद, गौतम अदाणी ने भी दी श्रद्धांजलि
बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: कुमार विवेक
Updated Mon, 16 Dec 2024 01:46 PM IST
विज्ञापन
सार
जाकिर हुसैन का 73 वर्ष की आयु में इडियोपैथिक पल्मोनरी फाइब्रोसिस की जटिलताओं के कारण निधन हुआ। वे दो सप्ताह तक अस्पताल में रहे और फिर उनकी हालत बिगड़ने पर उन्हें आईसीयू यूनिट में ले जाया गया। 73 साल की उम्र में जाकिर हुसैन के निधन के बाद तबला वादक का 'वंडर मोमेंट' पर आखिरी इंस्टाग्राम पोस्ट वायरल हो रहा है। उनके निधन पर सत्या नडेला और गौतम अदाणी जैसे उद्याेगपियों ने अपनी श्रद्धांजलि दी है।

उस्ताद जाकिर हुसैन
- फोटो : Amar Ujala
विज्ञापन
विस्तार
माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्य नडेला और भारतीय उद्योगपति गौतम अदाणी ने भारतीय तबला वादक और संगीतकार उस्ताद जाकिर हुसैन के निधन पर एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए अपनी श्रद्धांजलि दी। उस्ताद जाकिर हुसैन भारतीय और वैश्विक संगीत में अपने योगदान के लिए जाने जाते थे।

Trending Videos
सत्य नडेला ने पोस्ट किया, "एक सच्चे लीजेंड, उस्ताद जाकिर हुसैन, जिन्होंने अपनी लयबद्ध प्रतिभा के जरिए अपार आनंद दिया।" उन्होंने आगे कहा, "आपका संगीत सीमाओं से परे है और हमेशा जिंदा रहेगा। #लीजेंड #अलविदा #म्यूजिकलाइव्सऑन।"
विज्ञापन
विज्ञापन
जाकिर हुसैन का 73 वर्ष की आयु में इडियोपैथिक पल्मोनरी फाइब्रोसिस की जटिलताओं के कारण निधन हुआ। वे दो सप्ताह तक अस्पताल में रहे और फिर उनकी हालत बिगड़ने पर उन्हें आईसीयू यूनिट में ले जाया गया। 73 साल की उम्र में जाकिर हुसैन के निधन के बाद तबला वादक का 'वंडर मोमेंट' पर आखिरी इंस्टाग्राम पोस्ट वायरल हो रहा है। भारतीय उद्योगपति गौतम अदाणी ने भी विश्व प्रसिद्ध तबला वादक उस्ताद जाकिर हुसैन के निधन पर श्रद्धांजलि दी है।
अदाणी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "दुनिया ने एक ऐसी लय खो दी है जिसकी जगह कोई नहीं ले सकता। उस्ताद जाकिर हुसैन, हमारे ऐसे उस्ताद रहे जिनकी तबले की थाप हमेशा भारत की आत्मा में गूंजती रहेगी, वे अपने पीछे कालातीत कला का बेजोड़ रूप छोड़ गए हैं। उनकी विरासत एक शाश्वत ताल है, जो आने वाली पीढ़ियों में गूंजती रहेगी।"