सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Business ›   Bazar ›   Saudi drone attack Crude can be expensive by 10 Dollar

सऊदी हमला: 10 डॉलर महंगा हो सकता है क्रूड, भारत को भी झटका

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला Published by: देव कश्यप Updated Mon, 16 Sep 2019 04:53 AM IST
सार

  • ड्रोन हमले से सऊदी अरब के तेल उद्योग को तगड़ा झटका
  • सऊदी अरब का तेल उत्पादन घटकर आधा रह गया है
  • वैश्विक बाजार में क्रूड की कीमतें 10 डॉलर (710 रुपये) तक बढ़ सकती हैं
  • भारत में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में खासा इजाफा हो सकता है

विज्ञापन
Saudi drone attack Crude can be expensive by 10 Dollar
सऊदी अरब स्थित अरामको रिफायनरी - फोटो : PTI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

ड्रोन हमले से सऊदी अरब के तेल उद्योग को तगड़ा झटका लगा है, जिसका असर पूरी दुनिया पर पड़ सकता है। दरअसल, इस हमले से सऊदी अरब का तेल उत्पादन घटकर आधा रह गया है। इससे वैश्विक बाजार में क्रूड की कीमतें 10 डॉलर (710 रुपये) तक बढ़ सकती हैं। अगर ऐसा होता है तो भारत में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में खासा इजाफा हो सकता है।

Trending Videos


इस ड्रोन हमले से सऊदी अरब का तेल उत्पादन प्रति दिन 57 लाख बैरल या 50 फीसदी की कमी आ गई है। सीएनबीसी के मुताबिक, यूनिट बंद रहने के बारे में आकलन करना भले ही जल्दबाजी हो, लेकिन इससे क्रूड की कीमतों में लगभग 10 डॉलर (710 रुपये) तक का इजाफा हो सकता है।
विज्ञापन
विज्ञापन


लिपो ऑयल एसोसिएट्स के अध्यक्ष ऐंड्रयू लिपो ने कहा, ‘यह एक बड़ी घटना है। मुझे उम्मीद है कि जब बाजार खुलेगा तो क्रूड के दाम पांच से 10 डॉलर तक बढ़ सकते हैं।’ क्लीयरव्यू एनर्जी के प्रमुख (शोध) केविन बुक ने कहा कि इसकी मरम्मत में लगने वाला समय से कीमतों पर असर पड़ेगा, जिसमें हफ्तों से महीने तक लग सकते हैं।

बुक ने एक नोट में कहा, ‘आपूर्ति में यह कमी अगर तीन हफ्ते जारी रहती है तो क्रूड में 10 डॉलर प्रति बैरल की बढ़ोतरी हो सकती है।’ इससे पहले शुक्रवार को डब्ल्यूटीआई क्रूड लगभग 55 डॉलर और ब्रेट क्रूड 60.25 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ था।

उत्पादन बहाली की कोशिश

सऊदी अरामको के अध्यक्ष और सीईओ आमीन नासिर ने कहा, उत्पादन बहाल करने का काम जारी है और 48 घंटे में इसकी प्रगति से जुड़ी जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी। एक अन्य एनर्जी ग्रुप के अध्यक्ष ने कहा, मुझे लगता है कि तेल की कीमतें प्रति बैरल लगभग 10 डॉलर बढ़ सकती हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें कारोबार समाचार और Union Budget से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। कारोबार जगत की अन्य खबरें जैसे पर्सनल फाइनेंस, लाइव प्रॉपर्टी न्यूज़, लेटेस्ट बैंकिंग बीमा इन हिंदी, ऑनलाइन मार्केट न्यूज़, लेटेस्ट कॉरपोरेट समाचार और बाज़ार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed