The Bonus Market Update: मामूली गिरावट के साथ बंद हुआ शेयर बाजार; सेंसेक्स 31 अंक टूटा, निफ्टी 26000 के नीचे
Sensex-Nifty Closing Bell: शेयर बाजार बुधवार को मामूल गिरावट के साथ बंद हुआ। 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 31.46 अंक गिरकर 85,106.81 अंक पर बंद हुआ। वहीं, एनएसई निफ्टी 46.20 अंक गिरकर 25,986.00 अंक पर आ गया।
विस्तार
विदेशी पूंजी की लगातार निकासी और निवेशकों की मुनाफावसूली के बीच बुधवार को शेयर बाजार के प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी सीमित दायरे में कारोबार करते हुए गिरावट के साथ बंद हुए। लगातार चौथे दिन गिरावट के साथ 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 31.46 अंक या 0.04 प्रतिशत गिरकर 85,106.81 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 374.63 अंक या 0.44 प्रतिशत गिरकर 84,763.64 अंक पर आ गया था। वहीं 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 46.20 अंक या 0.18 प्रतिशत गिरकर 25,986 अंक पर आ गया।
भारी गिरावट के साथ रुपया अपने निम्न स्तर पर पहुंचा
रुपया बुधवार को पहली बार 90 रुपये प्रति डॉलर के स्तर को पार कर गया और 90.21 (अनंतिम) के नए सर्वकालिक निम्न स्तर पर बंद हुआ, जो पिछले बंद भाव से 25 पैसे कम है।
ये भी पढ़ें: Rupee vs Dollar: 'रुपये में गिरावट से महंगाई या निर्यात पर कोई असर नहीं पड़ रहा', बोले सीईए वी अनंत नागेश्वरन
सेंसेक्स की कंपनियों का हाल
सेंसेक्स की कंपनियों में भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाइटन, एनटीपीसी, भारतीय स्टेट बैंक, अडानी पोर्ट्स, टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स और बजाज फिनसर्व प्रमुख रूप से पिछड़ने वाले शेयरों में शामिल रहे। वहीं टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, आईसीआईसीआई बैंक, इंफोसिस और एचडीएफसी बैंक लाभ में रहे।
एशियाई बाजारों में दिखी गिरावट
एशियाई बाजारों में, दक्षिण कोरिया का कोस्पी और जापान का निक्केई 225 सूचकांक सकारात्मक दायरे में बंद हुए, जबकि शंघाई का एसएसई कम्पोजिट सूचकांक और हांगकांग का हैंग सेंग सूचकांक गिरावट के साथ बंद हुए। यूरोप के बाजार ज्यादातर बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे। मंगलवार को अमेरिकी बाज़ार बढ़त के साथ बंद हुए।
ब्रेंट क्रूड का भाव बढ़कर 63.07 डॉलर पर पहुंचा
वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.99 प्रतिशत बढ़कर 63.07 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने मंगलवार को 3,642.30 करोड़ रुपये के शेयर बेचे, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 4,645.94 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। मंगलवार को लगातार तीसरे कारोबारी सत्र में गिरावट के साथ सेंसेक्स 503.63 अंक या 0.59 प्रतिशत गिरकर 85,138.27 पर बंद हुआ। निफ्टी 143.55 अंक या 0.55 प्रतिशत गिरकर 26,032.20 पर बंद हुआ।