{"_id":"6939458e6d4de5b112023084","slug":"sensex-closing-bell-share-market-closing-sensex-nifty-share-market-news-and-updates-bajaj-broking-2025-12-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"The Bonus Market Update: शेयर बाजार का हाल बेहाल; सेंसेक्स 275 अंक टूटा, निफ्टी 25800 के नीचे","category":{"title":"Bazar","title_hn":"बाज़ार","slug":"bazaar"}}
The Bonus Market Update: शेयर बाजार का हाल बेहाल; सेंसेक्स 275 अंक टूटा, निफ्टी 25800 के नीचे
बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: रिया दुबे
Updated Wed, 10 Dec 2025 03:34 PM IST
सार
Sensex-Nifty Closing Bell: हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन यानी बुधवार को शेयर बाजार लाल निशान पर बंद हुआ। 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 275.01 अंक गिरकर 84,391.27 अंक पर बंद हुआ। वहीं, एनएसई निफ्टी 81.65 अंक गिरकर 25,758.00 अंक पर आ गया।
विज्ञापन
शेयर बाजार का हाल
- फोटो : Adobestock
विज्ञापन
विस्तार
भारतीय शेयर बाजार बुधवार को गिरावट के साथ बंद हुआ। बेंचमार्क शेयर सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी लगातार तीसरे दिन गिरकर लगभग एक महीने के निचले स्तर पर बंद हुए। 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 275.01 अंक या 0.34 प्रतिशत गिरकर 84,391.27 अंक पर बंद हुआ, जो 11 नवंबर के बाद से नहीं देखा गया था। दिन के दौरान, इसने 85,020.34 का उच्चतम स्तर और 84,313.62 का न्यूनतम स्तर छुआ।
वहीं 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 81.65 अंक या 0.32 प्रतिशत गिरकर 25,758.00 अंक पर बंद हुआ। दिन के दौरान इसने 25,947.65 का उच्च स्तर और 25,734.55 का निम्न स्तर छुआ। बुधवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 9 पैसे गिरकर 89.96 (अस्थायी) पर बंद हुआ।
ये भी पढ़ें: FTA: ओमान और न्यूजीलैंड के साथ भारत की एफटीए वार्ता अपने अंतिम चरण में, बोले उद्योग मंत्री पीयूष गोयल
नायर ने आगे कहा कि जापानी बॉन्ड यील्ड में वृद्धि और बैंक ऑफ जापान द्वारा मौद्रिक सख्ती के संकेतों के कारण वैश्विक इक्विटी बाजारों में लगातार अस्थिरता देखी जा रही है, जो उभरते बाजारों में जोखिम से बचने की भावना को बढ़ावा दे रही है।
उन्होंने कहा कि अब सारा ध्यान आगामी अमेरिकी फेड बैठक पर केंद्रित है, जहां 25 आधार अंकों की ब्याज दर में कटौती की व्यापक रूप से उम्मीद है। हालांकि, आंतरिक मतभेद और मिश्रित आर्थिक संकेतक 2026 में और अधिक ब्याज दर में कटौती की उम्मीदों को कम कर सकते हैं।
Trending Videos
वहीं 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 81.65 अंक या 0.32 प्रतिशत गिरकर 25,758.00 अंक पर बंद हुआ। दिन के दौरान इसने 25,947.65 का उच्च स्तर और 25,734.55 का निम्न स्तर छुआ। बुधवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 9 पैसे गिरकर 89.96 (अस्थायी) पर बंद हुआ।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें: FTA: ओमान और न्यूजीलैंड के साथ भारत की एफटीए वार्ता अपने अंतिम चरण में, बोले उद्योग मंत्री पीयूष गोयल
सेंसेक्स की कंपनियों का हाल
सेंसेक्स में शामिल कंपनियों में, इटरनल, ट्रेंट, भारती एयरटेल, इंफोसिस, टेक महिंद्रा, अल्ट्राटेक सीमेंट, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक, बजाज फाइनेंस, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड, लार्सन एंड टुब्रो और टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स पिछड़ गईं। वहीं, टाटा स्टील, सन फार्मास्युटिकल्स, आईटीसी, एनटीपीसी, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, पावरग्रिड और एशियन पेंट्स लाभ कमाने वाली कंपनियों में शामिल थीं।इन कारणों से बाजार में दिखी अनिश्चितता
जियोजित इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड के अनुसंधान प्रमुख विनोद नायर ने कहा कि लगातार विदेशी निवेशकों (एफआईआई) की निकासी, रुपये की कमजोरी और अमेरिका-भारत व्यापार वार्ता के आसपास की अनिश्चितता के कारण भारतीय बाजारों ने वैश्विक सतर्कता को प्रतिबिंबित किया। निकट भविष्य में, बाजार की दिशा केंद्रीय बैंक के संकेतों और व्यापारिक घटनाक्रमों पर स्पष्टता से प्रभावित होगी।नायर ने आगे कहा कि जापानी बॉन्ड यील्ड में वृद्धि और बैंक ऑफ जापान द्वारा मौद्रिक सख्ती के संकेतों के कारण वैश्विक इक्विटी बाजारों में लगातार अस्थिरता देखी जा रही है, जो उभरते बाजारों में जोखिम से बचने की भावना को बढ़ावा दे रही है।
उन्होंने कहा कि अब सारा ध्यान आगामी अमेरिकी फेड बैठक पर केंद्रित है, जहां 25 आधार अंकों की ब्याज दर में कटौती की व्यापक रूप से उम्मीद है। हालांकि, आंतरिक मतभेद और मिश्रित आर्थिक संकेतक 2026 में और अधिक ब्याज दर में कटौती की उम्मीदों को कम कर सकते हैं।
यूरोपीय बाजारों में दिखी गिरावट
एशियाई बाजारों में, शंघाई का एसएसई कंपोजिट इंडेक्स, जापान का निक्केई 225 और दक्षिण कोरिया का कोस्पी निचले स्तर पर बंद हुए, जबकि हांगकांग का हैंग सेंग हरे निशान में समाप्त हुआ। यूरोपीय बाजार व्यापक रूप से गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। मंगलवार को रात भर के कारोबार में वॉल स्ट्रीट में भी व्यापक गिरावट दर्ज की गई।ब्रेंट क्रूड का भाव गिरकर 61.92 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंचा
वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.03 प्रतिशत गिरकर 61.92 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। इस बीच, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) मंगलवार को 3,760.08 करोड़ रुपये के इक्विटी के शुद्ध विक्रेता रहे, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 6,224.89 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। मंगलवार को, 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 436.41 अंक गिरकर लगभग दो सप्ताह के निचले स्तर 84,666.28 पर बंद हुआ। वहीं, 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 120.90 अंक गिरकर 25,839.65 पर बंद हुआ।
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें कारोबार समाचार और Union Budget से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। कारोबार जगत की अन्य खबरें जैसे पर्सनल फाइनेंस, लाइव प्रॉपर्टी न्यूज़, लेटेस्ट बैंकिंग बीमा इन हिंदी, ऑनलाइन मार्केट न्यूज़, लेटेस्ट कॉरपोरेट समाचार और बाज़ार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
विज्ञापन
विज्ञापन