{"_id":"6936a331e3a96d3ecf0e8735","slug":"sensex-closing-bell-share-market-closing-sensex-nifty-share-market-news-and-updates-bajaj-broking-2025-12-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"The Bonus Market Update: भारी गिरावट के साथ बंद हुआ शेयर बाजार; सेंसेक्स 610 अंक टूटा, निफ्टी 26000 के नीचे","category":{"title":"Bazar","title_hn":"बाज़ार","slug":"bazaar"}}
The Bonus Market Update: भारी गिरावट के साथ बंद हुआ शेयर बाजार; सेंसेक्स 610 अंक टूटा, निफ्टी 26000 के नीचे
बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: रिया दुबे
Updated Mon, 08 Dec 2025 03:36 PM IST
सार
Sensex-Nifty Closing Bell: हफ्ते के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को शेयर बाजार लाल निशान पर बंद हुआ। 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 609.68 अंक गिरकर 85,102.69 अंक पर बंद हुआ।वहीं, एनएसई निफ्टी 225.90 अंक गिरकर 25,960.55 अंक पर आ गया।
विज्ञापन
शेयर बाजार का हाल
- फोटो : Adobestock
विज्ञापन
विस्तार
लगातार दो दिनों की बढ़त के बाद सोमवार को शेयर बाजार के प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में भारी गिरावट दर्ज की गई। विदेशी निवेशकों द्वारा शेयरों की लगातार बिकवाली के बीच निवेशकों ने मुनाफावसूली की। विश्लेषकों ने कहा कि इस सप्ताह अमेरिकी फेडरल रिजर्व के नीतिगत निर्णय से पहले निवेशकों ने रक्षात्मक रुख अपनाया, जिससे धारणा और कमजोर हुई।
30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 609.68 अंक या 0.71 प्रतिशत गिरकर 85,102.69 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 836.78 अंक या 0.97 प्रतिशत गिरकर 84,875.59 अंक के निचले स्तर पर आ गया। वहीं 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 225.90 अंक या 0.86 प्रतिशत गिरकर 25,960.55 अंक पर बंद हुआ। दिन के कारोबार में यह 294.2 अंक या 1.12 प्रतिशत गिरकर 25,892.25 के निचले स्तर पर आ गया। कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों और विदेशी पूंजी की लगातार निकासी से निवेशकों की धारणा प्रभावित होने के कारण सोमवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 14 पैसे टूटकर 90.09 (अनंतिम) पर बंद हुआ।
ये भी पढ़ें: Crypto: क्रिप्टो घोटालेबाजों पर ईडी का शिकंजा, सरकार ने बताया- ₹4190 करोड़ की संपत्ति जब्त और एक भगोड़ा घोषित
नायर ने कहा कि जापानी बांड की प्राप्ति में कई वर्षों के उच्चतम स्तर तक वृद्धि से अस्थिरता और बढ़ गई, जिससे येन कैरी ट्रेड के संभावित समापन की आशंका पैदा हो गई।
Trending Videos
30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 609.68 अंक या 0.71 प्रतिशत गिरकर 85,102.69 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 836.78 अंक या 0.97 प्रतिशत गिरकर 84,875.59 अंक के निचले स्तर पर आ गया। वहीं 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 225.90 अंक या 0.86 प्रतिशत गिरकर 25,960.55 अंक पर बंद हुआ। दिन के कारोबार में यह 294.2 अंक या 1.12 प्रतिशत गिरकर 25,892.25 के निचले स्तर पर आ गया। कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों और विदेशी पूंजी की लगातार निकासी से निवेशकों की धारणा प्रभावित होने के कारण सोमवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 14 पैसे टूटकर 90.09 (अनंतिम) पर बंद हुआ।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें: Crypto: क्रिप्टो घोटालेबाजों पर ईडी का शिकंजा, सरकार ने बताया- ₹4190 करोड़ की संपत्ति जब्त और एक भगोड़ा घोषित
सेंसेक्स की कंपनियों का हाल
सेंसेक्स में शामिल कंपनियों में भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड, इटर्नल, ट्रेंट, टाटा स्टील, बजाज फाइनेंस, अडानी पोर्ट्स, बजाज फिनसर्व, भारतीय स्टेट बैंक, पावरग्रिड, एशियन पेंट्स, टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स, टाइटन, एनटीपीसी, कोटक महिंद्रा बैंक, लार्सन एंड टुब्रो और भारती एयरटेल शामिल थे। वहीं टेक महिंद्रा, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, रिलायंस इंडस्ट्रीज और एचडीएफसी बैंक ही लाभ में रहे।निवेशक फेड के फैसलों से पहले हैं सतर्क
जियोजित इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा कि बाजार में व्यापक गिरावट देखी गई और यह 26,000 अंक से नीचे चला गया, क्योंकि निवेशक इस सप्ताह के फेड नीति निर्णय से पहले सतर्कता बरत रहे थे। उन्होंने कहा कि मजबूत घरेलू विकास आंकड़ों और आरबीआई द्वारा हाल ही में ब्याज दरों में कटौती के बावजूद, वैश्विक मौद्रिक नीति संबंधी चिंताओं, एफआईआई के लगातार बहिर्वाह और मुद्रा अवमूल्यन के कारण अल्पकालिक धारणा प्रभावित हो रही है।नायर ने कहा कि जापानी बांड की प्राप्ति में कई वर्षों के उच्चतम स्तर तक वृद्धि से अस्थिरता और बढ़ गई, जिससे येन कैरी ट्रेड के संभावित समापन की आशंका पैदा हो गई।
यूरोपीय बाजारों में रहा मिला-जुला रुख
अन्य एशियाई बाजार मोटे तौर पर सकारात्मक रुख के साथ बंद हुए, दक्षिण कोरिया का कोस्पी 1.34 प्रतिशत बढ़ा, शंघाई का एसएसई कम्पोजिट सूचकांक 0.54 प्रतिशत बढ़ा, तथा जापान का निक्केई 225 बेंचमार्क 0.13 प्रतिशत बढ़ा, जबकि हांगकांग का हैंग सेंग सूचकांक 1.23 प्रतिशत गिरा। यूरोपीय बाजारों में मिला-जुला रुख रहा। शुक्रवार को वॉल स्ट्रीट बढ़त के साथ बंद हुआ।ब्रेंट क्रूड का भाव गिरकर 63.37 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंचा
वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड का भाव 0.61 प्रतिशत गिरकर 63.37 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। इस बीच, एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने शुक्रवार को 438.90 करोड़ रुपये के शेयर बेचे, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 4,189.17 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। शुक्रवार को 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 447.05 अंक बढ़कर 85,712.37 पर बंद हुआ, जबकि 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 152.70 अंक चढ़कर 26,186.45 पर बंद हुआ।
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें कारोबार समाचार और Union Budget से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। कारोबार जगत की अन्य खबरें जैसे पर्सनल फाइनेंस, लाइव प्रॉपर्टी न्यूज़, लेटेस्ट बैंकिंग बीमा इन हिंदी, ऑनलाइन मार्केट न्यूज़, लेटेस्ट कॉरपोरेट समाचार और बाज़ार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
विज्ञापन
विज्ञापन