Gold Silver Price: सोने के भाव में 600 रुपये की गिरावट; चांदी ₹900 फिसली, जानें सर्राफा बाजार का हाल
Gold Silver Price: सोने का भाव गुरुवार को 600 रुपये गिरकर 1,31,600 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। वहीं चांदी की कीमत 900 रुपए घटकर 1,80,000 रुपए प्रति किलोग्राम (सभी करों सहित) रह गई।
विस्तार
कमजोर मांग के बीच राजधानी दिल्ली में गुरुवार को सोने का भाव 600 रुपये गिरकर 1,31,600 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। वहीं चांदी में लगातार दूसरे दिन गिरावट जारी रही और इसकी कीमत 900 रुपए घटकर 1,80,000 रुपए प्रति किलोग्राम (सभी करों सहित) रह गई। अखिल भारतीय सर्राफा संघ ने इसकी पुष्टि की है।
बुधवार को 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाली यह बहुमूल्य धातु 1,32,200 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी, जबकि पिछली बार चांदी की कीमत 1,80,900 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।
ये भी पढ़ें: Indigo Row: 'भाई चल बसा, ₹40 हजार का टिकट लेकर भी घर नहीं जा पा रहा', अव्यवस्था के बीच यात्रियों का छलका दर्द
अगले सप्ताह फेडरल रिजर्व के नीतिगत फैसलों से पहले सतर्कता
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (कमोडिटीज) सौमिल गांधी ने कहा कि अगले सप्ताह फेडरल ओपन मार्केट कमेटी के नीतिगत फैसले से पहले अनुवर्ती खरीद की कमी और बाजार सहभागियों के बीच सतर्कता के रुख के कारण गुरुवार को सोने की कीमतों में गिरावट आई।
वैश्विक बाजारों में गिरे सोने-चांदी के दाम
वैश्विक स्तर पर सोना हाजिर 0.15 प्रतिशत गिरकर 4,197.10 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। इसके अलावा, विदेशी बाजार में हाजिर चांदी 2 प्रतिशत की गिरावट के साथ 57.34 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी।
अमेरिका के मिश्रित आर्थिक आंकड़ों का पड़ा असर
मिराए एसेट शेयरखान के शोध विश्लेषक प्रवीण सिंह ने कहा कि अमेरिका में मिश्रित आंकड़ों के कारण हाजिर सोना फिलहाल 4,193 डॉलर के आसपास कारोबार कर रहा है। उन्होंने कहा कि नवीनतम अमेरिकी एडीपी रोजगार रिपोर्ट से पता चला है कि नवंबर में वेतन में गिरावट आई है, जो 2023 के बाद से सबसे खराब डेटा है। इससे फेडरल रिजर्व द्वारा संभावित ब्याज दरों में कटौती की संभावना बढ़ गई है।
कोटक सिक्योरिटीज की एवीपी कमोडिटी रिसर्च कायनात चैनवाला ने कहा कि चांदी की कीमत घटकर 57.2 डॉलर प्रति औंस के आसपास रह गई, क्योंकि बाजार को अमेरिकी बेरोजगारी के दावों और चैलेंजर में छंटनी का इंतजार है।
हालांकि, उन्होंने कहा कि श्रम प्रवृत्ति में नरमी, विकास में मंदी, केंद्रीय बैंक की मजबूत मांग और फेड द्वारा ब्याज दरों में कटौती की उम्मीदें निकट भविष्य के परिदृश्य को समर्थन प्रदान करती रहेंगी।
ऑग्मोंट की अनुसंधान प्रमुख रेनिशा चैनानी ने कहा कि चांदी रिकॉर्ड ऊंचाई पर बनी हुई है, क्योंकि निवेशकों को अगले सप्ताह फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में कटौती का भरोसा है तथा एक्सचेंज ट्रेडेड फंड (ईटीएफ) में निवेश जारी है। चैनानी ने बताया कि चांदी-समर्थित ईटीएफ में मंगलवार को लगभग 200 टन की वृद्धि हुई, जिससे मजबूत मांग के कारण कुल होल्डिंग 2022 के बाद से अपने उच्चतम स्तर पर पहुंच गई।
उन्होंने कहा कि इस वर्ष बाजार में तरलता को लेकर चिंता, अमेरिका और चीन के स्टॉक में निकासी, अमेरिका की महत्वपूर्ण खनिजों की सूची में शामिल होने तथा संरचनात्मक आपूर्ति घाटे के कारण चांदी की कीमतों में 100 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।