सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Business ›   Business Diary ›   Airtel and Nokia Join Forces to Unlock New Monetization Opportunities for Developers

Deal: कभी भारत में सबसे अधिक फोन बेचने वाली कंपनी ने किया एयरटेल संग करार, दोनों मिलकर कर रहे ये प्लानिंग

बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: कुमार विवेक Updated Thu, 04 Dec 2025 04:02 PM IST
सार

कभी देश में सबसे ज्यादा मोबाइल फोन बेचने वाली फिनलैंड की कंपनी नोकिया भारत में एक बार फिर एक बड़े करार के साथ वापसी की है। नोकिया ने बताया है कि इस सहयोग का उद्देश्य एक डेवलपर पोर्टल के साथ नोकिया के 'नेटवर्क ऐज कोड प्लेटफॉर्म' के जरिए एयरटेल के अखिल भारतीय नेटवर्क को थर्ड पार्टी इनोवेशंस के लिए खोलना है।

विज्ञापन
Airtel and Nokia Join Forces to Unlock New Monetization Opportunities for Developers
Indian Telecom - फोटो : FREEPIK
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

कभी देश में सबसे ज्यादा मोबाइल फोन बेचने वाली फिनलैंड की कंपनी नोकिया भारत में एक बार फिर एक बड़े करार के साथ वापसी की है। कंपनी ने भारती एयरटेल के साथ हाथ मिलाया है ताकि दूरसंचार ऑपरेटर की नेटवर्क क्षमताएं पूरे भारत में डेवलपर्स और उद्यमों के लिए उपलब्ध कराई जा सके। नोकिया ने बताया है कि इस सहयोग का उद्देश्य एक डेवलपर पोर्टल के साथ नोकिया के 'नेटवर्क ऐज कोड प्लेटफॉर्म' के जरिए एयरटेल के अखिल भारतीय नेटवर्क को थर्ड पार्टी इनोवेशंस के लिए खोलना है।

Trending Videos


यह साझेदारी डेवलपर्स और व्यवसायों को सब्सक्रिप्शन के आधार पर एप्लिकेशन प्रोग्रामिंग इंटरफेस (एपीआई) के माध्यम से एयरटेल के नेटवर्क तक पहुंच प्रदान करेगी। यह पहुंच एयरटेल को 5G, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) और एज कंप्यूटिंग जैसी तकनीकों का उपयोग करके उन्नत डिजिटल समाधान बनाने में सक्षम बनाएगी। इस कदम से डेवलपर्स को नए उत्पाद बनाने में मदद मिलने की उम्मीद है, साथ ही एयरटेल को अपने नेटवर्क इंफ्रास्ट्रक्चर से राजस्व के नए स्रोत खोजने में भी मदद मिलेगी।
विज्ञापन
विज्ञापन


सफल परीक्षणों के बाद, इस पहल को सिस्टम इंटीग्रेटर्स और उद्यमों सहित व्यापक डेवलपर आधार के लिए लागू किया जाएगा। नोकिया प्लेटफॉर् के माध्यम से, डेवलपर्स दूरसंचार तकनीक से जुड़ी जटिलताओं को समझे बिना, नेटवर्क कार्यों को आसानी से अंजाम दे सकते हैं। यह कोशिश देश के दूरसंचार क्षेत्र में एक व्यापक बदलाव लाएगी जिससे नेटवर्क एपीआई नवाचार और मुद्रीकरण के प्रमुख चालक बन रह सकेंगे। 

एयरटेल बिजनेस के सीईओ शरत सिन्हा ने कहा, "एयरटेल में, हम भविष्य के लिए तैयार नवाचारों के लिए सहयोग के लिए इकोसिस्टम जोड़ने की दिशा में काम कर रहे हैं। इसी प्रतिबद्धता के तहत, हमें आज नेटवर्क एपीआई के लिए नोकिया के साथ साझेदारी करके खुशी हो रही है और हम पारिस्थितिकी तंत्र को स्वचालन और सुरक्षित व नवीन डिजिटल सेवाओं के निर्माण हेतु हमारी नेटवर्क क्षमताओं का लाभ उठाने में सक्षम बना रहे हैं।"

नोकिया के भारत में क्लाउड और नेटवर्क सेवाओं के प्रमुख, अरविंद खुराना ने कहा, "एयरटेल के साथ हमारी साझेदारी 'नेटवर्क ऐज कोड' पारिस्थितिकी तंत्र के विस्तार में एक महत्वपूर्ण कदम है। यह दूरसंचार प्रदाताओं को उनके नेटवर्क निवेश का मुद्रीकरण करने में मदद करने और डेवलपर समुदाय में नवाचार को बढ़ावा देने के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को जाहिर करता है।"

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें कारोबार समाचार और Union Budget से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। कारोबार जगत की अन्य खबरें जैसे पर्सनल फाइनेंस, लाइव प्रॉपर्टी न्यूज़, लेटेस्ट बैंकिंग बीमा इन हिंदी, ऑनलाइन मार्केट न्यूज़, लेटेस्ट कॉरपोरेट समाचार और बाज़ार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed