{"_id":"693163122d4889202507d622","slug":"airtel-and-nokia-join-forces-to-unlock-new-monetization-opportunities-for-developers-2025-12-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"Deal: कभी भारत में सबसे अधिक फोन बेचने वाली कंपनी ने किया एयरटेल संग करार, दोनों मिलकर कर रहे ये प्लानिंग","category":{"title":"Business Diary","title_hn":"बिज़नेस डायरी","slug":"business-diary"}}
Deal: कभी भारत में सबसे अधिक फोन बेचने वाली कंपनी ने किया एयरटेल संग करार, दोनों मिलकर कर रहे ये प्लानिंग
बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: कुमार विवेक
Updated Thu, 04 Dec 2025 04:02 PM IST
सार
कभी देश में सबसे ज्यादा मोबाइल फोन बेचने वाली फिनलैंड की कंपनी नोकिया भारत में एक बार फिर एक बड़े करार के साथ वापसी की है। नोकिया ने बताया है कि इस सहयोग का उद्देश्य एक डेवलपर पोर्टल के साथ नोकिया के 'नेटवर्क ऐज कोड प्लेटफॉर्म' के जरिए एयरटेल के अखिल भारतीय नेटवर्क को थर्ड पार्टी इनोवेशंस के लिए खोलना है।
विज्ञापन
Indian Telecom
- फोटो : FREEPIK
विज्ञापन
विस्तार
कभी देश में सबसे ज्यादा मोबाइल फोन बेचने वाली फिनलैंड की कंपनी नोकिया भारत में एक बार फिर एक बड़े करार के साथ वापसी की है। कंपनी ने भारती एयरटेल के साथ हाथ मिलाया है ताकि दूरसंचार ऑपरेटर की नेटवर्क क्षमताएं पूरे भारत में डेवलपर्स और उद्यमों के लिए उपलब्ध कराई जा सके। नोकिया ने बताया है कि इस सहयोग का उद्देश्य एक डेवलपर पोर्टल के साथ नोकिया के 'नेटवर्क ऐज कोड प्लेटफॉर्म' के जरिए एयरटेल के अखिल भारतीय नेटवर्क को थर्ड पार्टी इनोवेशंस के लिए खोलना है।
Trending Videos
यह साझेदारी डेवलपर्स और व्यवसायों को सब्सक्रिप्शन के आधार पर एप्लिकेशन प्रोग्रामिंग इंटरफेस (एपीआई) के माध्यम से एयरटेल के नेटवर्क तक पहुंच प्रदान करेगी। यह पहुंच एयरटेल को 5G, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) और एज कंप्यूटिंग जैसी तकनीकों का उपयोग करके उन्नत डिजिटल समाधान बनाने में सक्षम बनाएगी। इस कदम से डेवलपर्स को नए उत्पाद बनाने में मदद मिलने की उम्मीद है, साथ ही एयरटेल को अपने नेटवर्क इंफ्रास्ट्रक्चर से राजस्व के नए स्रोत खोजने में भी मदद मिलेगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
सफल परीक्षणों के बाद, इस पहल को सिस्टम इंटीग्रेटर्स और उद्यमों सहित व्यापक डेवलपर आधार के लिए लागू किया जाएगा। नोकिया प्लेटफॉर् के माध्यम से, डेवलपर्स दूरसंचार तकनीक से जुड़ी जटिलताओं को समझे बिना, नेटवर्क कार्यों को आसानी से अंजाम दे सकते हैं। यह कोशिश देश के दूरसंचार क्षेत्र में एक व्यापक बदलाव लाएगी जिससे नेटवर्क एपीआई नवाचार और मुद्रीकरण के प्रमुख चालक बन रह सकेंगे।
एयरटेल बिजनेस के सीईओ शरत सिन्हा ने कहा, "एयरटेल में, हम भविष्य के लिए तैयार नवाचारों के लिए सहयोग के लिए इकोसिस्टम जोड़ने की दिशा में काम कर रहे हैं। इसी प्रतिबद्धता के तहत, हमें आज नेटवर्क एपीआई के लिए नोकिया के साथ साझेदारी करके खुशी हो रही है और हम पारिस्थितिकी तंत्र को स्वचालन और सुरक्षित व नवीन डिजिटल सेवाओं के निर्माण हेतु हमारी नेटवर्क क्षमताओं का लाभ उठाने में सक्षम बना रहे हैं।"
नोकिया के भारत में क्लाउड और नेटवर्क सेवाओं के प्रमुख, अरविंद खुराना ने कहा, "एयरटेल के साथ हमारी साझेदारी 'नेटवर्क ऐज कोड' पारिस्थितिकी तंत्र के विस्तार में एक महत्वपूर्ण कदम है। यह दूरसंचार प्रदाताओं को उनके नेटवर्क निवेश का मुद्रीकरण करने में मदद करने और डेवलपर समुदाय में नवाचार को बढ़ावा देने के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को जाहिर करता है।"