सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Business ›   Business Diary ›   Indigo crisis has disrupted flights across the country; thousands of passengers have been stranded at airports

Indigo Row: 'भाई चल बसा, ₹40 हजार का टिकट लेकर भी घर नहीं जा पा रहा', अव्यवस्था के बीच यात्रियों का छलका दर्द

बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: रिया दुबे Updated Thu, 04 Dec 2025 04:53 PM IST
सार

इंडिगो एयरलाइन की तकनीकी दिक्कतों और क्रू की कमी के कारण देशभर में उड़ानों का संचालन प्रभावित हुआ, जिससे हजारों यात्री परेशानी में फंस गए। कई यात्रियों ने सूचना न मिलने, उड़ानें बार-बार रद्द होने, महंगे टिकट और प्रबंधन की लापरवाही की शिकायतें कीं। लोग सरकार से हस्तक्षेप की मांग कर रहे हैं।

विज्ञापन
Indigo crisis has disrupted flights across the country; thousands of passengers have been stranded at airports
इंडिगो के उड़ान रद्द - फोटो : amarujala.com
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो के संचालन में आ रही तकनीकी दिक्कतों और क्रू की कमी के बीच देशभर के यात्रियों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है। गुरुवार को देश के तीन बड़े हवाई अड्डों- दिल्ली, मुंबई और बंगलूरू में इंडिगो की 300 से ज्यादा उड़ानें रद्द हो चुकी हैं। 

Trending Videos

महाराष्ट्र के यात्रियों की शिकायत

पुणे एयरपोर्ट पर इंडिगो की उड़ानों में देरी और रद्दीकरण से स्थिति बिगड़ती दिखी। एक यात्री सतीश काले ने कहा, "हमारी फ्लाइट सुबह 7 बजे की थी। न तो देरी का कोई मैसेज आया, न कैंसिलेशन का। एयरपोर्ट पूरा भरा पड़ा है। लोगों को पहले से सूचना मिलनी चाहिए थी।"

विज्ञापन
विज्ञापन

एयरलाइन पर मौन हड़ताल और एकाधिकार का आरोप

एक अन्य यात्री ने आरोप लगाया, "एयरलाइन किसी प्रकार के विरोध में मौन हड़ताल जैसा माहौल बना रही है। वे दिखाना चाहते हैं कि उद्योग में उनका पहले से ही एकाधिकार है।" उन्होंने कहा कि इंडिगो कह रही है क्रू नहीं है। तीन यात्री बेहोश हो गए हैं। सरकार को इंडिगो का विकल्प तलाशना चाहिए।




ये भी पढ़ें: Rupee Fall: 'हमारी करेंसी की दुनिया में कोई वैल्यू...', रुपये के 90 पार जाने पर खरगे-प्रियंका ने सरकार को घेरा

न एयरलाइन और न ही मंत्रालय मदद कर रहा है- यात्री

मुंबई में एक यात्री संजय ने कहा कि एयरबस में सॉफ्टवेयर अपडेट की वजह से समस्याएं बताई जा रही हैं। दो दिन से फ्लाइटें बिगड़ रही हैं। मैंने कनेक्टिंग फ्लाइट मिस कर दी। उन्होंने शिकायत की कि न एयरलाइन और न ही मंत्रालय मदद कर रहा है।

यात्रियों में भावनात्मक पीड़ा भी दिखी। जुम्मन अली खान नामक एक यात्री ने कहा कि मेरे भाई की मौत हो गई। टिकट के दाम 36 से 40 हजार रुपये हो गए हैं, लेकिन फ्लाइट नहीं मिल रही। माता-पिता एयरपोर्ट पर बैठे हैं, पर जा नहीं पा रहे।

ये भी पढ़ें: Health: 'सस्ते मेडिकल उपकरणों का ग्लोबल सप्लायर बन सकता है भारत', बाल मृत्यु दर पर गेट्स फाउंडेशन की यह राय

जम्मू और चेन्नई में भी यात्रियों को हो रही परेशानी

जम्मू से दिल्ली जाने वाली उड़ान में चार घंटे से ज्यादा की देरी की सूचना दी गई। एक यात्री ने कहा कि हमें नहीं पता कि उड़ान आज जाएगी भी या नहीं। एक अन्य यात्री ने बताया कि दिल्ली जाने वाली उड़ान, जो पहले 10:30 बजे के लिए निर्धारित थी, उसे 15:30 बजे के लिए पुनर्निर्धारित कर दिया गया है।

चेन्नई में भी कई उड़ानें प्रभावित रहीं। एक यात्री ने बताया कि मैं इंडिगो की सेवाओं से तंग आ चुका हूं। कल मुंबई से कोलकाता की डायरेक्ट फ्लाइट कैंसल हुई, फिर चेन्नई होते हुए भेजा गया। यहां आकर वो भी कैंसल। अब पोर्ट ब्लेयर से कोलकाता वाली फ्लाइट भी रद्द कर दी गई।

ये भी पढ़ें: Indigo Airlines Row: एक साल में 54 फीसदी यात्री इंडिगो की लेटलतीफी के कारण हुए परेशान, सर्वे में बड़ा दावा

देशभर में यात्री फंसे, समाधान की मांग

उड़ानों में व्यापक देरी और लगातार कैंसिलेशन से लोग परेशानी में फंसे हुए हैं। कई यात्रियों ने सरकार से हस्तक्षेप की मांग की है, वहीं एयरलाइन के संचालन सामान्य होने का अभी स्पष्ट अंदाजा नहीं है।


विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें कारोबार समाचार और Union Budget से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। कारोबार जगत की अन्य खबरें जैसे पर्सनल फाइनेंस, लाइव प्रॉपर्टी न्यूज़, लेटेस्ट बैंकिंग बीमा इन हिंदी, ऑनलाइन मार्केट न्यूज़, लेटेस्ट कॉरपोरेट समाचार और बाज़ार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed