सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Business ›   Business Diary ›   Rupee Plummets: Congress Leaders Mallikarjun Kharge and Priyanka Gandhi Slam Govt Over Currency's Decline

Rupee Fall: 'हमारी करेंसी की दुनिया में कोई वैल्यू...', रुपये के 90 पार जाने पर खरगे-प्रियंका ने सरकार को घेरा

बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: कुमार विवेक Updated Thu, 04 Dec 2025 01:53 PM IST
सार

Dollar vs Rupee: रुपया लगातार टूट रहा है। घरेलू मुद्रा बुधवार को पहली बार 90 रुपये के पार चली गई। यह रुपये का अब तक का सबसे खराब प्रदर्शन है। विपक्ष इस मसले पर अब सरकार को घेर रहा है। कांग्रेस अध्यक्ष खरगे और प्रियंका गांधी जैसे नेताओं केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए क्या-क्या कहा, आइए जानें।

विज्ञापन
Rupee Plummets: Congress Leaders Mallikarjun Kharge and Priyanka Gandhi Slam Govt Over Currency's Decline
रुपये में गिरावट पर विपक्ष हमलावर - फोटो : amarujala.com
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

रुपये में जारी लगातार गिरावट के बीच अब विपक्षी पार्टियां सरकार पर हमलावर हैं। राज्यसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिाकार्जुन खरगे ने गुरुवार को इस मसले पर सरकार घेरा। खरगे ने सरकार की वर्तमान आर्थिक नीतियों को रुपये में गिरावट के लिए जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि भारतीय मुद्रा की अब दुनिया में कोई वैल्यू नहीं बची है। 

Trending Videos

नीतियां सही होतीं, तो रुपये की कीमतों में होता सुधार: कांग्रेस अध्यक्ष

संसद के बाहर खरगे ने कहा, "सरकार की नीतियों ने रुपये को कमजोर किया है। हमारी करेंसी का अब दुनिया में कोई मोल नहीं रह गया है। यदि सरकार की नीतियों सही होतीं तो रुपये की कीमत में सुधार होता। रुपये में गिरावट से जाहिर होती है कि हमारी अर्थव्यवस्था की हालत ठीक नहीं है।

विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़ें: RBI MPC: आरबीआई ब्याज दरों को रख सकता है स्थिर, रिपोर्ट में दावा- कटौती की गुंजाइश बेहद सीमित

रुपया डॉलर के मुकाबले 90.33 के स्तर पर

रुपया बुधवार को पहली बार डॉलर के मुकाबले टूटकर 90 रुपये के पार चला गया। यह रुपये का अब तक का सबसे खराब प्रदर्शन है। रुपये में यह कमजोरी कच्चे तेल की कीमतों में मजबूती और भारत व अमेरिका के बीच व्यापार समझौते पर जारी अनिश्चितता के कारण आई है। 2025 में रुपया 4 से 5 फीसदी की गिरावट के साथ एशिया में सबसे खराब प्रदर्शन करने वाली एशियाई मुद्राओं में शामिल हो गया है। गुरुवार को शुरुआती कारोबार में रुपया एक डॉलर के मुकाबले 90.33 के स्तर पर पहुंच गया।


ये भी पढ़ें: ED: मेघालय में 28.66 करोड़ रुपये के घोटाले पर ईडी की बड़ी कार्रवाई, तुरा में पांच ठिकानों की ली गई तलाशी

मनीष तिवारी बोले- रुपया की विनिमय दर अब पीएम की उम्र के पार

इससे पहले, कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने भी रुपये में गिरावट पर सरकार पर निशाना साधा। तिवारी ने उस समय को याद किया, जब यूपीए की सरकार थी और रुपये में गिरावट आने पर भाजपा ने सरकार का मजाक उड़ाया था। कांग्रेस नेता ने कहा कि अब रुपये की विनिमय दर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उम्र को भी पार कर गई है। तिवारी ने कहा, "2013 में भाजपा के प्रवक्ता रविशंकर प्रसाद ने कहा था कि रुपये जब यूपीए सत्ता में आई थी उस वक्त रुपये का विनिमय मूल्य राहुल गांधी की उम्र के बराबर था, अब यह सोनिया गांधी की उम्र को पार कर गई है और जल्द ही यह मनमोहन सिंह की उम्र को भी पार कर जाएगी।"

ये भी पढ़ें: GDP: भारत की तेज बढ़ती आर्थिक रफ्तार ग्लोबल पावरशिफ्ट की शुरुआत पश्चिमी मीडिया ने कहा- यह कृत्रिम नहीं

प्रियंका गांधी की दो टूक- भाजपा दे रुपये में गिरावट पर जवाब

अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपये के मूल्य में गिरावट पर सत्तारूढ़ भाजपा के रुख पर सवाल उठाते हुए,  कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने गुरुवार को कहा कि भाजपा से पूछा जाना चाहिए कि डॉलर के मूल्य पर उनकी क्या राय है, मनमोहन सिंह सरकार के दौरान इस मसले पर भाजपा का उत्साह चरम पर था। पत्रकारों से बात करते हुए प्रियंका गांधी वाड्रा ने पूछा, "मनमोहन सिंह सरकार के दौरान जब डॉलर की कीमत (रुपये के मुकाबले) ऊंची थी, तब वे क्या कहते थे? आज उनकी प्रतिक्रिया क्या है? उनसे पूछिए। आप मुझसे क्यों पूछ रहे हैं?"

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें कारोबार समाचार और Union Budget से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। कारोबार जगत की अन्य खबरें जैसे पर्सनल फाइनेंस, लाइव प्रॉपर्टी न्यूज़, लेटेस्ट बैंकिंग बीमा इन हिंदी, ऑनलाइन मार्केट न्यूज़, लेटेस्ट कॉरपोरेट समाचार और बाज़ार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed