The Bonus Market Update: हरे निशान पर बंद हुआ भारतीय शेयर बाजार; सेंसेक्स 158 अंक उछला, निफ्टी 26000 के पार
Sensex-Nifty Closing Bell: हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन यानी गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार हरे निशान पर बंद हुआ। 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 158.51 अंक उछलकर 85,265.32 अंक पर बंद हुआ। वहीं, 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 47.75 अंक की बढ़त के साथ 26,033.75 पर बंद हुआ।
विस्तार
चार दिन की गिरावट के बाद गुरुवार को प्रौद्योगिकी और आईटी शेयरों में लिवाली से बेंचमार्क शेयर सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में तेजी आई। 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 158.51 अंक या 0.19 प्रतिशत चढ़कर 85,265.32 पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 380.4 अंक या 0.44 प्रतिशत बढ़कर 85,487.21 अंक पर पहुंच गया। वहीं 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 47.75 अंक या 0.18 प्रतिशत की मामूली बढ़त के साथ 26,033.75 पर बंद हुआ।बुधवार तक लगातार चार सत्रों में सेंसेक्स लगभग 613 अंक या 0.72 प्रतिशत गिरा, जबकि निफ्टी लगभग 230 अंक या 0.8 प्रतिशत टूटा।
अमेरिकी डॉलर सूचकांक में नरमी और भारतीय रिजर्व बैंक के हस्तक्षेप की खबरों के कारण गुरुवार को रुपया अपने सर्वकालिक निम्नतम स्तर से उबरकर 19 पैसे मजबूत होकर 89.96 प्रति डॉलर पर बंद हुआ।
ये भी पढ़ें: Deal: कभी भारत में सबसे अधिक फोन बेचने वाली कंपनी ने किया एयरटेल संग करार, दोनों मिलकर कर रहे ये प्लानिंग
सेंसेक्स की कंपनियों का हाल
सेंसेक्स के शेयरों में टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, टेक महिंद्रा, इंफोसिस, एचसीएल टेक, भारती एयरटेल, सन फार्मा, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स और ट्रेंट प्रमुख लाभ में रहे। वहीं, मारुति, इटर्नल, कोटक महिंद्रा बैंक और टाइटन पिछड़ने वालों में शामिल रहे।
इन कारणों का बाजार पर पड़ रहा असर
जियोजित इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा कि मिले-जुले वैश्विक संकेतों और आरबीआई की नीति से पहले सतर्कता के बीच घरेलू बाजार सपाट बंद हुए। शुरुआती मूल्य-आधारित बढ़त रिकॉर्ड निचले स्तर पर गिरे रुपये और लगातार विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) की निकासी से सीमित रही। हालांकि, आरबीआई द्वारा ब्याज दरों में कटौती की कम उम्मीदों ने मुद्रा में हल्की तेजी को सहारा दिया, जिससे सूचकांकों को बंद होने तक स्थिर रहने में मदद मिली।
एशियाई बाजारों का रहा मिला-जुला हाल
एशियाई बाजारों में, दक्षिण कोरिया का कोस्पी, शंघाई का एसएसई कम्पोजिट सूचकांक नीचे बंद हुआ, जबकि जापान का निक्केई 225 सूचकांक, हांगकांग का हैंग सेंग सूचकांक सकारात्मक क्षेत्र में बंद हुआ। यूरोप के शेयर बाजारों में बढ़त देखी गई। बुधवार को अमेरिकी बाजार भी बढ़त के साथ बंद हुए।
ब्रेंट क्रूड का भाव बढ़कर 62.91 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंचा
वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.38 प्रतिशत बढ़कर 62.91 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बुधवार को 3,206.92 करोड़ रुपये के शेयर बेचे, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 4,730.41 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। बुधवार को सेंसेक्स 31.46 अंक या 0.04 प्रतिशत गिरकर 85,106.81 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 46.20 अंक या 0.18 प्रतिशत गिरकर 25,986 पर बंद हुआ।