The Bonus Market Update: ब्याज दरों में कटौती के बाद बाजार में लौटी तेजी; सेंसेक्स 447 अंक उछला
Sensex-Nifty Closing Bell: भारतीय रिजर्व बैंक के फैसलों से बाजार में हरियाली देखने को मिली। 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 447.05 अंक उछलकर 85,712.37 अंक पर बंद हुआ। वहीं, 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 152.70 अंक की बढ़त के साथ 26,186.45 पर बंद हुआ। आइए जानते हैं बाजार का विस्तृत हाल।
विस्तार
भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की ओर से छह महीने में पहली बार प्रमुख बेंचमार्क ब्याज दर में कटौती के बाद शेयर बाजार के बेंचमार्क सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में शुक्रवार को तेजी आई। साथ ही, उच्च अमेरिकी टैरिफ के मद्देनजर 'गोल्डिलॉक्स' अर्थव्यवस्था का समर्थन करने के लिए तरलता बढ़ाने के लिए कदम उठाए गए। लगातार दूसरे दिन बढ़त के साथ 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 447.05 अंक यानी 0.52 प्रतिशत बढ़कर 85,712.37 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 531.4 अंक यानी 0.62 प्रतिशत बढ़कर 85,796.72 अंक पर पहुंच गया। 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 152.70 अंक या 0.59 प्रतिशत चढ़कर 26,186.45 पर पहुंच गया। डॉलर के मुकाबले रुपया 10 पैसे गिरकर 89.99 (अनंतिम) पर बंद हुआ।
आरबीआई गवर्नर संजय मल्होत्रा की अध्यक्षता वाली छह सदस्यीय मौद्रिक नीति समिति ने सर्वसम्मति से पुनर्खरीद या रेपो दर को 25 आधार अंकों से घटाकर 5.25 प्रतिशत करने के लिए मतदान किया तथा तटस्थ रुख बनाए रखा, जिससे आगे भी दरों में कटौती की गुंजाइश बनी है। ऐसा करके आरबीआई ने रुपए में गिरावट की चिंताओं को नजरअंदाज कर दिया है, जो इस सप्ताह 90 डॉलर के स्तर को पार कर गया। आरबीआई ने मार्च तक के वित्तीय वर्ष के लिए मुद्रास्फीति का अनुमान 2.6 प्रतिशत से घटाकर 2 प्रतिशत कर दिया है, जबकि जीडीपी वृद्धि का अनुमान 6.8 प्रतिशत से बढ़ाकर 7.3 प्रतिशत कर दिया है।
सेंसेक्स की कंपनियों में भारतीय स्टेट बैंक, बजाज फिनसर्व, बजाज फाइनेंस, मारुति, एचसीएल टेक, लार्सन एंड टुब्रो, महिंद्रा एंड महिंद्रा और इंफोसिस प्रमुख लाभ में रहीं। हालांकि, हिंदुस्तान यूनिलीवर, इटर्नल, टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स और सन फार्मा पिछड़ने वालों में शामिल रहे। ब्याज दरों के प्रति संवेदनशील शेयरों बैंक, ऑटो और रियल्टी में तेजी रही।
जियोजित इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, "भारतीय बाजारों ने आरबीआई की अप्रत्याशित 25 आधार अंकों की ब्याज दर में कटौती पर उत्साहजनक प्रतिक्रिया व्यक्त की है। दूसरी तिमाही के मजबूत जीडीपी आंकड़ों को देखते हुए यह कदम असंभव लग रहा था। इस अप्रत्याशित कटौती के साथ-साथ मुद्रास्फीति के कम होने के अनुमान और सहायक तरलता उपायों ने पूरे शेयर बाजार में जोखिम की धारणा को बढ़ावा दिया है। ऑटो, रियल एस्टेट और एनबीएफसी जैसे ब्याज दरों के प्रति संवेदनशील क्षेत्र लागत में कमी के कारण बढ़त का नेतृत्व कर रहे हैं।" एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने गुरुवार को 1,944.19 करोड़ रुपये के शेयर बेचे, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 3,661.05 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।
एशियाई बाजारों में, दक्षिण कोरिया का कोस्पी, शंघाई का एसएसई कम्पोजिट सूचकांक और हांगकांग का हैंग सेंग सूचकांक सकारात्मक दायरे में बंद हुए, जबकि जापान का निक्केई 225 सूचकांक गिरावट के साथ बंद हुआ। यूरोप के बाजार बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे। गुरुवार को अमेरिकी बाज़ार बिना किसी बदलाव के बंद हुए। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.16 प्रतिशत बढ़कर 63.36 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। गुरुवार को सेंसेक्स 158.51 अंक या 0.19 प्रतिशत बढ़कर 85,265.32 पर बंद हुआ। निफ्टी 47.75 अंक या 0.18 प्रतिशत चढ़कर 26,033.75 पर बंद हुआ था।