सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Business ›   Bazar ›   sensex dives after rbi policy making investor loosing 1.43 lakh crore rupees

RBI की पॉलिसी के बाद शेयर बाजार हुआ 'लाल', निवेशकों के डूबे 1.43 लाख करोड़ रुपये

बिजनेस डेस्क, अमर उजाला Published by: paliwal पालीवाल Updated Fri, 04 Oct 2019 06:33 PM IST
विज्ञापन
sensex dives after rbi policy making investor loosing 1.43 lakh crore rupees
विज्ञापन

भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा रेपो रेट में की गई 0.25 फीसदी की कटौती शेयर बाजार को रास नहीं आई। रेपो रेट में कटौती के बाद बाजार में हाहाकार मच गया, जिसके चलते निवेशकों के एक दिन में 1.43 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हो गया। वहीं पूरे सप्ताह में निवेशकों को 4.5 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ। हालांकि आरबीआई के अलावा कई और भी कारण रहे, जिसके चलते भी शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिली। 

Trending Videos


बैंकिंग, जी मीडिया और एचडीएफसी एएमसी के शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट देखने को मिली। जी एंटरटेनमेंट के शेयरों में छह फीसदी की गिरावट हुई जिससे निफ्टी का मीडिया इंडेक्स चार फीसदी फिसल गया। वहीं एचडीएफसी एएमसी के शेयरों में लगातार आठवें सत्र में 10 फीसदी तक की गिरावट आई। शुक्रवार को एचडीएफसी एएमसी का स्टॉक एक फीसदी घटकर 2676 रुपये पर आ गया। 

विज्ञापन
विज्ञापन

बैंक, ऑटो, रियल्टी में 5 फीसदी गिरावट

विकास दर का अनुमान घटाए जाने के बाद बैंकिंग, ऑटो और रिलय एस्टेट क्षेत्र के शेयरों में 5 फीसदी तक गिरावट आई। फेडरल बैंक के शेयर 3.82 फीसदी, कोटक महिंद्रा के 3.46 फीसदी, आईसीआईसीआई बैंक के 3.17 फीसदी एचडीएफसी बैंक के 2.79 फीसदी तक गिरे।


बैंक इंडेक्स में 2.45 फीसदी की गिरावट आई है, जबकि रियल एस्टेट की कंपनियों प्रेस्टीज एस्टेट प्रोजेक्ट के शेयर 5.28 फीसदी, इंडियाबुल्स के 3.61 फीसदी, डीएलएफ के 1.63 फीसदी टूटे। ऑटो कंपनियों में टाटा मोटर्स के 2.37 फीसदी, टीवीएस मोटर्स के 2.07 फीसदी, आयशर मोटर्स के 2.04 फीसदी और मारुति सुजुकी के शेयर 1.53 फीसदी टूटे। 

निवेशकों के 4.5 लाख करोड़ डूबे

इस सप्ताह शेयर बाजार में आई गिरावट से इक्विटी बाजार के निवेशकों के 4.5 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा डूब गए। पिछले सप्ताह 27 सितंबर को आखिरी कारोबारी सत्र में बीएसई पर सूचीबद्ध कंपनियों का कुल बाजार पूंजीकरण 1 करोड़ 47 लाख 69 हजार 837 करोड़ रुपये था, जो इस सप्ताह शुक्रवार को गिरकर 1 करोड़ 43 लाख 18 हजार 262 करोड़ रुपये आ गया है। इस तरह बाजार पूंजीकरण में 4 लाख 51 हजार 575 करोड़ रुपये की गिरावट आई।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें कारोबार समाचार और Union Budget से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। कारोबार जगत की अन्य खबरें जैसे पर्सनल फाइनेंस, लाइव प्रॉपर्टी न्यूज़, लेटेस्ट बैंकिंग बीमा इन हिंदी, ऑनलाइन मार्केट न्यूज़, लेटेस्ट कॉरपोरेट समाचार और बाज़ार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed