The Bonus Market Update: लाल निशान पर खुला शेयर बाजार; सेंसेक्स 170 अंक टूटा, निफ्टी में भी गिरावट
हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन यानी बुधवार को शेयर बाजार गिरावट के साथ खुला। वहीं पिछले दिन मंगलवार को 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 376.28 अंक गिरकर 85,063.34 अंक पर बंद हुआ, जबकि एनएसई निफ्टी 71.60 अंक गिरकर 26,178.70 अंक पर आ गया।
विस्तार
भू-राजनीतिक तनाव और अमेरिका की ओर से टैरिफ वृद्धि को लेकर नई चिंताओं के चलते बुधवार को शुरुआती कारोबार में बेंचमार्क सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट दर्ज की गई। इससे निवेशकों की भावनाएं प्रभावित हुईं। विदेशी निधियों की निरंतर निकासी ने भी प्रारंभिक कारोबार के दौरान बाजारों को नीचे खींच लिया। शुरुआती कारोबार में 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 169.64 अंक गिरकर 84,909.30 पर आ गया। वहीं, 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 42.35 अंक गिरकर 26,128.90 पर पहुंच गया। बुधवार को शुरुआती कारोबार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 26 पैसे बढ़कर 89.92 पर पहुंच गया।
ये भी पढ़ें: Oil: रिलायंस के रूसी तेल नहीं खरीदने से कई वर्षों में सबसे कम रहेगा आयात, दावा- तीन हफ्तों से नहीं पहुंची खेप
सेंसेक्स की कंपनियों का हाल
सेंसेक्स की 30 कंपनियों में से टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स, भारती एयरटेल, एचडीएफसी बैंक, बजाज फिनसर्व, बजाज फाइनेंस और मारुति सबसे बड़े पिछड़ने वालों में शामिल थीं। वहीं, टाइटन, इंफोसिस, एचसीएल टेक, टेक महिंद्रा और रिलायंस इंडस्ट्रीज लाभ कमाने वालों में शामिल थीं।
भू-राजनीतिक तनाव और टैरिफ चिंताओं ने डाला असर
ऑनलाइन ट्रेडिंग और वेल्थ टेक फर्म एनरिच मनी के सीईओ पोनमुडी आर ने कहा कि बढ़ते भू-राजनीतिक तनाव और टैरिफ से संबंधित नई चिंताओं ने उच्च स्तर पर मुनाफावसूली को बढ़ावा दिया है, जिससे जोखिम लेने की प्रवृत्ति नियंत्रण में रही है। परिणामस्वरूप, बाजार के काफी हद तक सीमित दायरे में रहने की उम्मीद है, जिसमें व्यापक दिशात्मक रुझान के बजाय स्टॉक-विशिष्ट और क्षेत्र-आधारित चालें हावी रहेंगी।
एशियाई बाजारों में रहा मिला-जुला हाल
एशियाई बाजारों में, दक्षिण कोरिया का कोस्पी सूचकांक और शंघाई का एसएसई कंपोजिट सूचकांक ऊपर कारोबार कर रहे थे, जबकि जापान का निक्केई 225 सूचकांक और हांगकांग का हैंग सेंग सूचकांक नीचे कारोबार कर रहे थे। अमेरिकी बाजार मंगलवार को बढ़त के साथ बंद हुए।
ब्रेंट क्रूड का भाव गिरकर 60.17 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर पहुंचा
वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड में 0.87 प्रतिशत की गिरावट आई और यह 60.17 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। बाजार विनिमय आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों ने मंगलवार को 107.63 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। हालांकि, घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 1,749.35 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। मंगलवार को सेंसेक्स 376.28 अंक या 0.44 प्रतिशत गिरकर 85,063.34 पर बंद हुआ। निफ्टी 71.60 अंक या 0.27 प्रतिशत गिरकर 26,178.70 पर समाप्त हुआ।