सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Business ›   Business Diary ›   Aviation News Praful Patel News Praful Patel on Aviation Sector Players Indio Crisis News

Aviation: 'एविएशन में मजबूत खिलाड़ी चाहिए', पटेल क्यों बोले- सिर्फ लाइसेंस लेने वालों से नहीं बनेगी बात

बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: कुमार विवेक Updated Fri, 09 Jan 2026 07:34 PM IST
विज्ञापन
सार

Praful Patel on Aviation Sector: पूर्व नागरिक उड्डयन मंत्री प्रफुल्ल पटेल का मानना है कि विमानन क्षेत्र में केवल 'फ्लाई-बाय-नाइट' खिलाड़ियों से काम नहीं चलेगा। उन्होंने कहा कि बाजार में मजबूत खिलाड़ियों की जरूरत है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट।

Aviation News Praful Patel News Praful Patel on Aviation Sector Players Indio Crisis News
प्रफुल पटेल - फोटो : एएनआई
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

भारत के पूर्व नागरिक उड्डयन मंत्री और वरिष्ठ एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल ने विमानन क्षेत्र में स्थिरता और सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंता जताई है। एक साक्षात्कार में पटेल ने कहा कि विमानन क्षेत्र कोई आसान व्यवसाय नहीं है और इसमें केवल 'फ्लाई-बाय-नाइट' (थोड़े समय के) संचालकों के बजाय बड़े और आर्थिक रूप से सक्षम खिलाड़ियों की इंट्री की जरूरत है।

Trending Videos

विमानन बाजार के लिए मजबूत पूंजी की जरूरत क्यों?

प्रफुल्ल पटेल ने इस बात पर जोर दिया कि नागरिक उड्डयन एक बेहद जटिल और 'कैपिटल-इंटेंसिव' (पूंजी-प्रधान) व्यवसाय है। उन्होंने कहा, "भारत में नई एयरलाइंस के आने पर कोई प्रतिबंध नहीं है, लेकिन यह एक कठिन व्यवसाय है जिसमें नकदी के भारी प्रवाह की जरूरत होती है।" पूर्व नागरिक उड्डयन मंत्री ने आगाह किया कि हाल ही में कुछ नई एयरलाइंस को लाइसेंस दिए गए हैं, लेकिन वे लंबे समय तक बाजार में बने रहेंगे, इसे लेकर संभावना कम दिखाई देती है।

विज्ञापन
विज्ञापन


पटेल के अनुसार, देश को विमानन क्षेत्र में 'टाटा' जैसे बड़े नामों की जरूरत है, जो एयर इंडिया के माध्यम से इस क्षेत्र में अपनी मजबूती साबित कर रहे हैं। उन्होंने जेट एयरवेज, किंगफिशर और गो एयर जैसी एयरलाइनों का उदाहरण देते हुए याद दिलाया कि कैसे आर्थिक तंगी के कारण ये दिग्गज कंपनियां धराशायी हो गईं।

इंडिगो संकट पर क्या बोले पूर्व विमानन मंत्री?

देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो में हाल ही में हुई उड़ान कैंसिल होने की घटनाओं पर भी पटेल ने अपनी राय रखी। उन्होंने इंडिगो को एक आर्थिक रूप से बेहद मजबूत और महत्वपूर्ण एयरलाइन बताया, लेकिन प्रबंधन के स्तर पर सुधार की गुंजाइश भी गिनाई।


पटेल ने कहा, "इंडिगो एक मजबूत एयरलाइन है, लेकिन मेरी इच्छा है कि उन्होंने उड़ान रद्दीकरण के मुद्दे को बेहतर तरीके से संभाला होता।" गौरतलब है कि पिछले महीने पायलटों की कमी और 'फ्लाइट ड्यूटी टाइम लिमिटेशन' (एफडीटीएल) नियमों के कारण इंडिगो को बड़े स्तर पर परिचालन बाधाओं का सामना करना पड़ा, इसके बाद नागर विमानन महानिदेशालय (डीजसीए) और भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) ने भी कड़ा रुख अपनाया है।

कैसे तैयार होगी भारतीय विमानन सेक्टर के भविष्य की राह?

विशेषज्ञों का मानना है कि प्रफुल्ल पटेल के ये बयान ऐसे समय में आए हैं जब भारतीय विमानन बाजार में एक तरह का 'डुओपॉली' (दो कंपनियों का दबदबा) उभर रहा है। पटेल ने साफ किया कि यह स्थिति किसी नीति के कारण नहीं, बल्कि अन्य खिलाड़ियों के वित्तीय रूप से विफल होने के कारण बनी है। ऐसे में एविएशन क्षेत्र में इन बातों पर ध्यान दिए जाने की जरूरी है-

  • नए खिलाड़ियों के लिए चेतावनी: केवल लाइसेंस हासिल कर लेना पर्याप्त नहीं है, संचालन के लिए गहरी जेब और विशेषज्ञता अनिवार्य है।
  • मजबूत ढांचा: एयर इंडिया (टाटा) और इंडिगो जैसे मजबूत खिलाड़ियों की मौजूदगी देश के लिए अच्छी है, बशर्ते वे अपनी सेवाओं और प्रबंधन में सुधार करें।
  • नीतिगत सुधार: विमानन क्षेत्र में एकाधिकार को रोकने के लिए अधिक विश्वसनीय और गंभीर प्रतिस्पर्धा की आवश्यकता है।

प्रफुल्ल पटेल का यह बयान विमानन क्षेत्र के भविष्य के लिए एक 'वेक-अप कॉल' की तरह है। वर्तमान में जब सरकार 'उड़ान' (UDAN) जैसी योजनाओं जरिए क्षेत्रीय संपर्क बढ़ा रही है, तब पटेल का यह सुझाव कि केवल स्थापित और वित्तीय रूप से सक्षम कॉर्पोरेट्स को ही इस क्षेत्र का नेतृत्व करना चाहिए, नीतिगत बदलावों का आधार बन सकता है।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें कारोबार समाचार और Union Budget से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। कारोबार जगत की अन्य खबरें जैसे पर्सनल फाइनेंस, लाइव प्रॉपर्टी न्यूज़, लेटेस्ट बैंकिंग बीमा इन हिंदी, ऑनलाइन मार्केट न्यूज़, लेटेस्ट कॉरपोरेट समाचार और बाज़ार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed