The Bonus Market Update: हरे निशान पर खुला शेयर बाजार; सेंसेक्स 378 अंक चढ़ा, निफ्टी 25800 के पार
भारतीय शेयर बाजार मंगलवार को हरे निशान पर खुला। वहीं पिछले दिन सोमवार को 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 301.93 अंक उछलकर 84,878.17 अंक पर बंद हुआ, जबकि 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 106.95 अंक की बढ़त के साथ 25,790.25 पर बंद हुआ।
विस्तार
भारतीय शेयर बाजार मंगलवार को बढ़त के साथ खुला। विदेशी निधियों की निरंतर निकासी और ब्लू-चिप शेयरों में बिकवाली के बीच मंगलवार को शुरुआती कारोबार में तेजी के बाद इक्विटी बेंचमार्क सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट दर्ज की गई। शुरुआती कारोबार में 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 379.86 अंक चढ़कर 84,258.03 पर पहुंच गया। वहीं, 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 109.55 अंक बढ़कर 25,899.80 पर पहुंच गया।
लेकिन जल्द ही दोनों बेंचमार्क सूचकांकों ने शुरुआती बढ़त गंवा दी और गिरावट के साथ कारोबार करने लगे। 30 शेयरों वाला बीएसई 244.98 अंक गिरकर 83,627.36 पर और निफ्टी 74.30 अंक गिरकर 25,716.70 पर कारोबार कर रहा था। शुरुआती कारोबार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 5 पैसे कमजोर होकर 90.22 पर आ गया।
ये भी पढ़ें: US Tariff: ईरान से कारोबार करने वालों पर ट्रंप का टैरिफ वार, जानिए भारत पर क्या होगा असर
सेंसेक्स की कंपनियों का हाल
सेंसेक्स की 30 कंपनियों में से लार्सन एंड टुब्रो, एचसीएल टेक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, भारती एयरटेल, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और टाटा स्टील सबसे पिछड़ने वाली कंपनियों में शामिल थीं। 30 शेयरों के समूह में से, इटरनल, टेक महिंद्रा, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और एचडीएफसी बैंक लाभ कमाने वाले शेयरों में शामिल थे।
टीसीएस और एचसीएल के मुनाफे में आई गिरावट
देश की सबसे बड़ी आईटी सेवा निर्यातक कंपनी टीसीएस ने सोमवार को दिसंबर तिमाही में अपने मुनाफे में 13.91 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की, जो कि 10,657 करोड़ रुपये रहा। यह गिरावट मुख्य रूप से नए श्रम कानूनों के एकमुश्त प्रभाव के कारण हुई।
आईटी सेवा प्रदाता कंपनी एचसीएल टेक ने सोमवार को वित्त वर्ष 2026 की अक्तूबर-दिसंबर तिमाही में समेकित शुद्ध लाभ में 11.2 प्रतिशत की गिरावट दर्ज करते हुए 4,076 करोड़ रुपये का मुनाफा बताया।
महंगाई तीन महीने के उच्च स्तर पर पहुंची
इस बीच, खुदरा मुद्रास्फीति दिसंबर में तीन महीने के उच्चतम स्तर 1.33 प्रतिशत पर पहुंच गई, जिसका मुख्य कारण खाद्य पदार्थों की कीमतों में वृद्धि थी, लेकिन यह भारतीय रिजर्व बैंक के निम्नतम सहनशीलता स्तर से नीचे रही।
एशियाई बाजारों में रहा मिला-जुला हाल
एशियाई बाजारों में, दक्षिण कोरिया का कोस्पी सूचकांक, जापान का निक्केई 225 सूचकांक और हांगकांग का हैंग सेंग सूचकांक उच्च स्तर पर कारोबार कर रहे थे, जबकि शंघाई का एसएसई कंपोजिट सूचकांक मामूली रूप से नीचे रहा। सोमवार को अमेरिकी बाजार सकारात्मक रुख के साथ बंद हुए।
ब्रेंट क्रूड के भाव बढ़कर 64.06 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर पहुंचे
वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.30 प्रतिशत बढ़कर 64.06 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल हो गया। एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों ने सोमवार को 3,638.40 करोड़ रुपये के शेयर बेचे, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 5,839.32 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। सोमवार को सेंसेक्स 301.93 अंक या 0.36 प्रतिशत चढ़कर 83,878.17 पर बंद हुआ। निफ्टी 106.95 अंक या 0.42 प्रतिशत बढ़कर 25,790.25 पर पहुंच गया।