सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Business ›   Business Diary ›   biz updates business news in hindi share market economy Reliance battery manufacturing Maruti invest Gujarat

Biz Updates: रिलायंस का बैटरी स्टोरेज निर्माण पर जोर; मारुति गुजरात में करेगी 4960 करोड़ का निवेश

बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: हिमांशु चंदेल Updated Tue, 13 Jan 2026 05:35 AM IST
विज्ञापन
biz updates business news in hindi share market economy Reliance battery manufacturing Maruti invest Gujarat
बिजनेस अपडेट - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
रिलायंस इंडस्ट्रीज की बैटरी स्टोरेज निर्माण की योजनाएं अपरिवर्तित हैं और समयसीमा के अनुसार आगे बढ़ रही हैं। कंपनी के प्रवक्ता ने कहा, सेल से लेकर कंटेनरीकृत ईएसएस तक अग्रणी बैटरी स्टोरेज निर्माण पारिस्थितिकी तंत्र बनाने की योजनाओं में बदलाव नहीं हुआ है। कंपनी 40 गीगावॉट सालाना क्षमता के साथ बैटरी सेल का निर्माण शुरू करने का लक्ष्य 2026 तय किया है।
Trending Videos


कपास पर आयात शुल्क हटाने की मांग
भारतीय वस्त्र उद्योग परिसंघ ने सरकार से कपास पर लगे 11 फीसदी आयात शुल्क को स्थायी रूप से हटाने की मांग की है। इससे घरेलू कंपनियों पर लागत का दबाव कम करने में मदद मिलेगी। संगठन के एक प्रतिनिधिमंडल ने पिछले सप्ताह केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात कर सभी प्रकार की कपास पर आयात शुल्क को स्थायी रूप से हटाने के संबंध में हस्तक्षेप करने का अनुरोध किया। 
विज्ञापन
विज्ञापन

मारुति गुजरात में करेगी 4960 करोड़ का निवेश
मारुति सुजुकी इंडिया के बोर्ड ने गुजरात में जमीन अधिग्रहण और उत्पादन क्षमता विस्तार के लिए 4,960 करोड़ रुपये के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। कंपनी ने शेयर बाजारों को दी सूचना में कहा, सोमवार को हुई बैठक में गुजरात औद्योगिक विकास निगम से खोराज औद्योगिक एस्टेट में उत्पादन क्षमता विस्तार के लिए जमीन अधिग्रहण को मंजूरी दी गई। प्रस्तावित क्षमता वृद्धि 10 लाख यूनिट तक होगी।

शैक्षणिक संस्थानों की आय 13 फीसदी बढ़ेगी
शैक्षणिक संस्थानों की आय में चालू और अगले वित्त वर्ष में 11-13 फीसदी की वृद्धि होने की संभावना है। यह वृद्धि सभी क्षेत्रों में बढ़ते नामांकन और शुल्क वृद्धि से होगी, क्योंकि स्कूल-कॉलेज स्थिर मांग और बेहतर आय का लाभ उठा रहे हैं। क्रिसिल रेटिंग्स के अनुसार, परिचालन मार्जिन 27-28 फीसदी पर स्थिर रहेगा। इन संस्थानों को कर्मचारियों के वेतन और अन्य संबंधित लागतों में वृद्धि करनी होगी।
 

निर्माण उपकरणों की बिक्री नौ फीसदी घटी
ढांचागत गतिविधियों में नरमी और परियोजनाएं पूरा करने में मुश्किलें आने से चालू वित्त वर्ष के पहले नौ महीनों में घरेलू बाजार में निर्माण उपकरणों की बिक्री नौ फीसदी घटकर 81,566 इकाई रह गई। भारतीय निर्माण उपकरण विनिर्माता संघ (आईसीईएमए) ने कहा, अप्रैल-दिसंबर, 2025 के दौरान देश से निर्माण उपकरणों का निर्यात 9,733 इकाई से बढ़कर 12,469 इकाई पहुंच गया।

ग्लोबल फेलोशिप के लिए चुने गए शुभ्रांशु सिंह
मार्केटिंग एकेडमी लंदन की ओर से एफी लायंस फाउंडेशन के वैश्विक बोर्ड के सदस्य एवं मार्केटिंग सलाहकार शुभ्रांशु सिंह को ग्लोबल फेलोशिप के लिए चुना गया है। शुभ्रांशु को उनके व्यक्तिगत उपलब्धियों के लिए इस फेलोशिप के लिए चुना गया है। उनके साथ दुनियाभर से इस फेलोशिप के लिए कुल 30 लोगों को चुना गया है। इनमें दो भारतीय हैं। इसका पहला सीजनल कैंप ऑस्ट्रिया के मैकिंजी यूनिवर्सिटी में 23-27 फरवरी तक होगा।

रेअर अर्थ योजना प्रस्तावों को अंतिम रूप दे रही सरकार
केंद्रीय मंत्री एच डी कुमारस्वामी ने सोमवार को कहा, सरकार रेअर अर्थ खनिज स्थायी चुंबक के निर्माण को बढ़ावा देने वाली योजना के लिए अनुरोध प्रस्ताव (आरएफपी) को अंतिम रूप देने की प्रक्रिया में है। उन्होंने घरेलू और अंतरराष्ट्रीय कंपनियों से इस बोली प्रक्रिया में भाग लेने का आग्रह किया। भारी उद्योग मंत्री ने भारत और विदेश के विभिन्न औद्योगिक हितधारकों के साथ इस योजना पर एक बैठक की अध्यक्षता की।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें कारोबार समाचार और Union Budget से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। कारोबार जगत की अन्य खबरें जैसे पर्सनल फाइनेंस, लाइव प्रॉपर्टी न्यूज़, लेटेस्ट बैंकिंग बीमा इन हिंदी, ऑनलाइन मार्केट न्यूज़, लेटेस्ट कॉरपोरेट समाचार और बाज़ार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed