{"_id":"6965d9d4fc2b5b04680d52fb","slug":"passengers-deplaned-from-akasa-air-pune-bengaluru-flight-after-last-minute-glitch-2026-01-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Akasa Air: तकनीकी खराबी के चलते आखिरी समय में रोकी गई अकासा की उड़ान, पुणे से बंगलूरू जा रही थी","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Akasa Air: तकनीकी खराबी के चलते आखिरी समय में रोकी गई अकासा की उड़ान, पुणे से बंगलूरू जा रही थी
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पुणे
Published by: नितिन गौतम
Updated Tue, 13 Jan 2026 11:06 AM IST
विज्ञापन
सार
तकनीकी गड़बड़ी के चलते अकासा एयर की पुणे से बंगलूरू जा रही उड़ान आखिरी समय पर रोक दी गई। जिससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। करीब डेढ़ घंटा विमान में बैठे रहने के बाद आखिरकार यात्रियों को विमान से उतरना पड़ा।
अकासा एयर।
- फोटो : अमर उजाला।
विज्ञापन
विस्तार
अकासा एयर की पुणे से बंगलूरू जा रही उड़ान को हवाई अड्डे पर आखिरी मिनट में रोक दिया गया। दरअसल विमान में तकनीकी खराबी आ गई, जिसके बाद विमान में सवार यात्रियों को उतारा गया। उड़ान मंगलवार सुबह 8.50 बजे जाने वाली थी और यात्रियों को 8.10 बजे विमान में सवार किया गया। लेकिन विमान जब उड़ान भरने के लिए तैयार था, तभी उसमें कुछ तकनीकी खराबी आ गई और विमान को उड़ान भरने से रोक दिया गया।
यात्रियों ने क्या बताया?
अकासा एयर के जिस विमान में खराबी आई, वो बोइंग 737 मैक्स है। खराबी के चलते करीब डेढ़ घंटे तक यात्री विमान के अंदर ही रहे, लेकिन जब गड़बड़ी ठीक नहीं हो सकी तो आखिरकार यात्रियों को विमान से उतार दिया गया। विमान में सवार एक यात्री ने बताया कि 'अकासा एयर की बंगलूरू जाने वाली फ्लाइट - QP1312 - जो 13 जनवरी को पुणे से थी, पुणे एयरपोर्ट पर रुकी हुई है। यात्री विमान में सवार हो गए थे और फ्लाइट उड़ान भरने की तैयारी कर रही थी, तभी आखिरी समय में विमान में कुछ तकनीकी दिक्कत आ गई। बाद में सभी यात्रियों को विमान से उतार दिया गया।' यात्री ने बताया कि ये उड़ान फिर कब होगी, इसके संशोधित समय की घोषणा नहीं की गई है।
अकासा एयर ने बयान जारी कर दी जानकारी
अकासा एयर ने एक बयान जारी कर बताया कि उड़ान संख्या क्यूआईपी 1312 में तकनीकी खराबी के चलते देरी हुई और अब ये उड़ान दोपहर 1.15 बजे उड़ान भरेगी। अकासा एयरलाइंस फरवरी माह के अंतिम सप्ताह में वाराणसी से जेवर एयरपोर्ट, पुणे और अहमदाबाद के लिए नई विमान सेवाएं शुरू करने की तैयारी में है। अकासा एयरलाइंस के यूपी सेल्स हेड राहुल सिंह ने बताया कि वाराणसी एयरपोर्ट पर यात्रियों की संख्या लगातार बढ़ रही है।
ये भी पढ़ें- खुशखबरी: काशी से जेवर, पुणे व अहमदाबाद के लिए फरवरी से सीधी उड़ानें, अकासा एयरलाइंस करेगा शुरू
Trending Videos
यात्रियों ने क्या बताया?
अकासा एयर के जिस विमान में खराबी आई, वो बोइंग 737 मैक्स है। खराबी के चलते करीब डेढ़ घंटे तक यात्री विमान के अंदर ही रहे, लेकिन जब गड़बड़ी ठीक नहीं हो सकी तो आखिरकार यात्रियों को विमान से उतार दिया गया। विमान में सवार एक यात्री ने बताया कि 'अकासा एयर की बंगलूरू जाने वाली फ्लाइट - QP1312 - जो 13 जनवरी को पुणे से थी, पुणे एयरपोर्ट पर रुकी हुई है। यात्री विमान में सवार हो गए थे और फ्लाइट उड़ान भरने की तैयारी कर रही थी, तभी आखिरी समय में विमान में कुछ तकनीकी दिक्कत आ गई। बाद में सभी यात्रियों को विमान से उतार दिया गया।' यात्री ने बताया कि ये उड़ान फिर कब होगी, इसके संशोधित समय की घोषणा नहीं की गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
अकासा एयर ने बयान जारी कर दी जानकारी
अकासा एयर ने एक बयान जारी कर बताया कि उड़ान संख्या क्यूआईपी 1312 में तकनीकी खराबी के चलते देरी हुई और अब ये उड़ान दोपहर 1.15 बजे उड़ान भरेगी। अकासा एयरलाइंस फरवरी माह के अंतिम सप्ताह में वाराणसी से जेवर एयरपोर्ट, पुणे और अहमदाबाद के लिए नई विमान सेवाएं शुरू करने की तैयारी में है। अकासा एयरलाइंस के यूपी सेल्स हेड राहुल सिंह ने बताया कि वाराणसी एयरपोर्ट पर यात्रियों की संख्या लगातार बढ़ रही है।
ये भी पढ़ें- खुशखबरी: काशी से जेवर, पुणे व अहमदाबाद के लिए फरवरी से सीधी उड़ानें, अकासा एयरलाइंस करेगा शुरू
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
विज्ञापन
विज्ञापन