सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Odisha Expelled Congress leader plans new party urges youths to unite

Odisha: कांग्रेस नेतृत्व पर सवाल उठाने के लिए पार्टी से हुए थे निष्कासित, अब नई पार्टी बनाएंगे मोहम्मद मुकीम

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भुवनेश्वर Published by: नितिन गौतम Updated Tue, 13 Jan 2026 12:34 PM IST
विज्ञापन
सार

ओडिशा में कांग्रेस से निष्कासित पार्टी के शीर्ष नेता मोहम्मद मुकीम ने नई पार्टी बनाने का एलान कर दिया है। हालांकि कांग्रेस ने मुकीम के इस एलान पर यह कहकर तंज कसा है कि केंद्रीय जांच एजेंसियों से डरकर मुकीम ऐसा कर रहे हैं। 

Odisha Expelled Congress leader plans new party urges youths to unite
मोहम्मद मुकीम - फोटो : एएनआई
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

ओडिशा कांग्रेस से निष्कासित वरिष्ठ नेता मोहम्मद मुकीम ने नई पार्टी बनाने का एलान किया है। उन्होंने राज्य के युवाओं से एकजुट होने और ओडिशा के लोगों को नया राजनीतिक विकल्प देने की अपील की। मोहम्मद मुकीम ने सोमवार को राष्ट्रीय युवा दिवस पर आयोजित एक कार्यक्रम में मार्च तक नई राजनीतिक पार्टी बनाने का एलान किया। इस कार्यक्रम में मोहम्मद मुकीम की बेटी और कांग्रेस विधायक सोफिया फिरदौस भी शामिल हुईं। हालांकि इनके अलावा कोई प्रमुख राजनेता इस कार्यक्रम में शामिल नहीं हुआ। 
Trending Videos


पार्टी नेतृत्व पर सवाल उठाने के चलते कांग्रेस से हुए थे निष्कासित
मोहम्मद मुकीम ने कहा, नई पार्टी मौजूदा पार्टियों से अलग होगी और उनके दबदबे को चुनौती देगी। मुकीम ने कहा कि युवा शक्ति ही राज्य की राजनीति में बदलाव ला सकती है। मोहम्मद मुकीम ने दिसंबर में सोनिया गांधी को एक पत्र लिखकर ओडिशा कांग्रेस के अध्यक्ष भक्तचरण दास और राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के नेतृत्व पर सवाल उठाए थे। इसे पार्टी ने अनुशासनहीनता माना और मुकीम को पार्टी से निष्कासित कर दिया। कार्यक्रम में शामिल होने वाली कांग्रेस विधायक सोफिया फिरदौस से जब पूछा गया कि क्या वे कार्यक्रम में शामिल होने के बाद पार्टी लाइन के खिलाफ गईं? तो सोफिया ने इससे इनकार कर दिया और कहा कि वे युवाओं को एकजुट करने के लिए कार्यक्रम में शामिल हुईं। 
विज्ञापन
विज्ञापन


मोहम्मद मुकीम के नई पार्टी बनाने के एलान पर कैसी रही प्रतिक्रिया
  • कांग्रेस विधायक और मोहम्मद मुकीम की बेटी सोफिया फिरदौस ने कहा कि उन्हें विश्वास है कि उनके पिता की ये नई पहल सफल होगी। सोफिया फिरदौस ने कहा कि मैंने अपने पिता को लोगों के लिए काम करते हुए देखा है और उन्होंने अपने लक्ष्य हासिल किए हैं।
  • वहीं भक्तचरण दास ने मोहम्मद मुकीम के नई पार्टी बनाने के एलान पर तंज कसा। दास ने कहा जो लोग केंद्रीय जांच एजेंसियों जैसे ईडी और आईटी से घबरा रहे हैं, वे भाजपा को खुश करने चले जाते हैं। ऐसे लोगों को कांग्रेस से नहीं जुड़ना चाहिए।
  • बीजद सांसद देबाशीष समांत्रे ने कहा कि मोहम्मद मुकीम पूरे ओडिशा के नेता नहीं हैं। उन्होंने कहा कि लोग कटक के बाहर मोहम्मद मुकीम को नहीं जानते तो फिर वे राज्य के नेता कैसे बन सकते हैं?
  • भाजपा ने भी मोहम्मद मुकीम के नई पार्टी के गठन के एलान को यह कहकर खारिज कर दिया कि सीएम मोहन चरण माझी की बढ़ती लोकप्रियता के बीच मोहम्मद मुकीम की कोशिश कोई मायने नहीं रखती।
ये भी पढ़ेंOp Sindoor: 'ऑपरेशन सिंदूर ने भारत की तत्परता-रणनीतिक स्पष्टता दिखाई', चुनौतियों पर सेना प्रमुख ने कही यह बात

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed