सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Business ›   Bazar ›   Sensex Opening Bell Share Market Opening Sensex jumps in early trade; Nifty surges

The Bonus Market Update: बढ़त के साथ खुला भारतीय शेयर बाजार; सेंसेक्स 287 अंक चढ़ा, निफ्टी में भी तेजी

बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: रिया दुबे Updated Wed, 29 Oct 2025 09:40 AM IST
विज्ञापन
सार

भारतीय शेयर बाजार बुधवार को बढ़त के साथ खुला। वहीं पिछले दिन यानी मंगलाव को 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 150.68 अंक गिरकर 84,628.16 अंक पर बंद हुआ, जबकि एनएसई निफ्टी 29.85 अंक गिरकर 25,936.20 अंक पर आ गया। 

Sensex Opening Bell Share Market Opening Sensex jumps in early trade; Nifty surges
शेयर मार्केट - फोटो : amarujala.com
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद और ताजा विदेशी पूंजी प्रवाह के बीच वैश्विक स्तर पर तेजी के बीच शेयर बाजार के प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में बुधवार को शुरुआती कारोबार में तेजी आई। शुरुआती कारोबार में 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 287.94 अंक चढ़कर 84,916.10 अंक पर पहुंच गया। वहीं 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 86.65 अंक बढ़कर 26,022.85 अंक पर पहुंच गया।



ये भी पढ़ें: GST: त्योहारी सीजन में जीएसटी बचत से बढ़ी कारों की बिक्री; लोगों ने अपग्रेड मॉडल और एसयूवी को दी प्राथमिकता

विज्ञापन
विज्ञापन

सेंसेक्स की कंपनियों का हाल

सेंसेक्स की कंपनियों में एशियन पेंट्स, टाटा स्टील, ट्रेंट, लार्सन एंड टुब्रो, भारतीय स्टेट बैंक और अडानी पोर्ट्स प्रमुख लाभ में रहीं। वहीं, महिंद्रा एंड महिंद्रा, बजाज फाइनेंस, इटर्नल और एक्सिस बैंक पिछड़ने वालों में शामिल रहे।

फेड से सकारात्मक समाचार मिलने की संभावना 

जियोजित इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड के मुख्य निवेश रणनीतिकार वी.के. विजयकुमार ने कहा कि वैश्विक स्तर पर शेयर बाजारों में तेजी जारी है, जिसे अमेरिका में निरंतर तेजी का समर्थन प्राप्त है। आज बाजार को फेड से एक और सकारात्मक समाचार मिलने की संभावना है। इसके द्वारा दरों में 25 आधार अंकों की कटौती की उम्मीद है। दरों के निर्णय से अधिक महत्वपूर्ण मात्रात्मक सख्ती पर फेड की टिप्पणी होगी।


ऑनलाइन ट्रेडिंग और वेल्थ टेक फर्म एनरिच मनी के सीईओ पोनमुडी आर ने कहा, "अमेरिकी फेडरल रिजर्व के नरम रुख से भारत जैसे उभरते बाजारों में तरलता प्रवाह को बढ़ावा मिल सकता है, जिससे निफ्टी और सेंसेक्स को रिकॉर्ड ऊंचाई के आसपास अपनी गति बनाए रखने में मदद मिलेगी।"

विदेशी निवेशकों का भारतीय बाजार पर विश्वास बढ़ा 

मेहता लिमिटेड के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (शोध) प्रशांत तापसे ने कहा, "कल के कारोबार में उतार-चढ़ाव रहा, लेकिन मुख्य बात यह रही कि एफआईआई ने मजबूत खरीदारी की, जिससे 10,340 करोड़ रुपये का शुद्ध निवेश हुआ, जिससे बाजार में विश्वास बढ़ा।"

विदेशी बाजारों में दिखी तेजी 

एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कोस्पी, जापान का निक्केई 225 सूचकांक और शंघाई का एसएसई कम्पोजिट सूचकांक बढ़त पर थे। मंगलवार को अमेरिकी बाजार सकारात्मक दायरे में बंद हुए।

ब्रेंट क्रूड का भाव गिरकर 64.35 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंचा 

वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.08 प्रतिशत गिरकर 64.35 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। मंगलवार को सेंसेक्स 150.68 अंक या 0.18 प्रतिशत गिरकर 84,628.16 पर बंद हुआ। निफ्टी 29.85 अंक या 0.11 प्रतिशत गिरकर 25,936.20 पर बंद हुआ।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें कारोबार समाचार और Union Budget से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। कारोबार जगत की अन्य खबरें जैसे पर्सनल फाइनेंस, लाइव प्रॉपर्टी न्यूज़, लेटेस्ट बैंकिंग बीमा इन हिंदी, ऑनलाइन मार्केट न्यूज़, लेटेस्ट कॉरपोरेट समाचार और बाज़ार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed