सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Business ›   Business Diary ›   GST savings boost festive car sales in India; buyers prefer upgraded models and SUVs

GST: त्योहारी सीजन में जीएसटी बचत से बढ़ी कारों की बिक्री; लोगों ने अपग्रेड मॉडल और एसयूवी को दी प्राथमिकता

अमर उजाला ब्यूरो, नई दिल्ली। Published by: शिवम गर्ग Updated Wed, 29 Oct 2025 05:47 AM IST
विज्ञापन
GST savings boost festive car sales in India; buyers prefer upgraded models and SUVs
सांकेतिक तस्वीर - फोटो : stock.adobe
विज्ञापन
सरकार की ओर से जीएसटी दरों में कटौती का फायदा उठाते हुए लोगों ने त्योहारी सीजन में न सिर्फ जमकर कारें खरीदी, बल्कि छूट का इस्तेमाल बेहतर और अपग्रेड मॉडल के वाहन खरीदने में किया। बाजार अनुसंधान मंच स्मिटेनपल्स एआई की ओर से कराए गए अध्ययन से पता चलता है कि जीएसटी दरों मे कटौती की वजह से उन खरीदारों ने त्योहारों में स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल (एसयूवी) की खरीदारी की, जो पहले छोटी कारें खरीदने की योजना बना रहे थे।


इसके अलावा, बुनियादी ढांचे की कमियों के बावजूद पर्यावरण के प्रति जागरूकता इलेक्ट्रिक वाहनों के प्रति लोगों के रुझान में तेजी से वृद्धि का कारण रही। अध्ययन के मुताबिक, करीब 79 उत्तरदाताओं ने कहा, वे जीएसटी बचत का इस्तेमाल उच्च मॉडल, बेहतर ब्रांड या प्रीमियम ऐड-ऑन खरीदने में कर रहे हैं। वहीं, 60 फीसदी से अधिक लोगों ने पसंदीदा ब्रांड के अपग्रेड मॉडल खरीदे। 46 फीसदी लोगों ने हैचबैक की जगह एसयूवी जैसे बड़े आकार वाली कारें खरीदी।
विज्ञापन
विज्ञापन


त्योहारों में एसयूवी की सर्वाधिक बिक्री
अध्ययन में कहा गया, जीएसटी कटौती से त्योहारों में वाहनों की मांग को रफ्तार मिली। ग्राहकों ने कर कटौती से वाहनों की कीमतों में आई गिरावट का फायदा उठाने के बजाय कहीं प्रीमियम कारें खरीदने पर जोर दिया। इससे त्योहारी सीजन में एसयूवी की बिक्री सबसे अधिक रही।

जीएसटी कटौती के बाद कार खरीदारी के व्यवहार पर किया गया यह अध्ययन देश के बड़े, मझोले और छोटे शहरों के 5,000 से अधिक लोगों से बातचीत पर आधारित है।

बैटरी की उच्च लागत के बाद भी ई-वाहनों में बढ़ी दिलचस्पी
अध्ययन में दावा किया गया है कि पर्यावरण को लेकर जागरूकता के कारण इलेक्ट्रिक वाहनों (ई-वाहन) को लेकर भी दिलचस्पी तेजी से बढ़ रही है। 67 फीसदी उत्तरदाताओं ने कहा, बैटरी बदलने की ऊंची लागत और अन्य चिंताओं के बावजूद वे ईवी खरीदना चाहते हैं। स्मिटेनपल्स एआई के सह-संस्थापक स्वागत सारंगी ने कहा, जीएसटी दरों में कटौती ने कारों को किफायती बनाने से कहीं अधिक भूमिका निभाई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें कारोबार समाचार और Union Budget से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। कारोबार जगत की अन्य खबरें जैसे पर्सनल फाइनेंस, लाइव प्रॉपर्टी न्यूज़, लेटेस्ट बैंकिंग बीमा इन हिंदी, ऑनलाइन मार्केट न्यूज़, लेटेस्ट कॉरपोरेट समाचार और बाज़ार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed