सेंसेक्स में 488 अंकों की बढ़ोतरी, 123 फीसदी उछला जेट का शेयर
जेट एयरवेज के शेयर में आए जोरदार उछाल से दिनभर के कारोबार के बाद सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन यानी गुरुवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 488.89 अंक यानी 1.25 फीसदी की बढ़त के साथ 39601.63 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 140.30 अंक यानी 1.20 फीसदी की बढ़त के बाद 11831.80 के स्तर पर बंद हुआ।
जेट के शेयर में जोरदार तेजी
जेट के शेयर में 122.21 फीसदी की बढ़त हुई। 40.45 अंकों की बढ़त के बाद जेट का शेयर 73.55 के स्तर पर बंद हुआ। इससे पहले बुधवार को जेट का शेयर 33.10 के स्तर पर बंद हुआ था। हाल ही में एसबीआई की अगुवाई वाले कर्जदाता बैंकों के समूह के अलावा कंपनी के पायलट और इंजीनियरों के यूनियन ने एनसीएलटी से पक्षकार बनाने की मांग की थी। इस पर आज सुनवाई शुरू होगी, जिसकी वजह से जेट के शेयर में जोरदार तेजी देखने को मिली।
ऐसा रहा दिग्गज शेयरों का हाल
यस बैंक के शेयर में सबसे ज्यादा उछाल देखने को मिला। गुरुवार को यस बैंक के शेयर में 11 फीसदी का उछाल आया। इंडियाबुल्स हाउसिंग के शेयर में भी जोरदार तेजी देखने को मिली। दिनभर के कारोबार के बाद इंडियाबुल्स हाउसिंग के शेयर में 7.97 फीसदी की बढ़त हुई। सन फार्मा के शेयर में 4.08 फीसदी की बढ़त आई। वहीं इंडसइंड बैंक और एल एंड टी के शेयरों में क्रमश: 3.93 फीसदी और 3.45 फीसदी की बढ़त देखने को मिली।
गिरावट वाले दिग्गज शेयरों की बात करें तो इनमें अडाणी पोर्ट्स, यूपीएल, विप्रो, ब्रिटानिया और टेक महिंद्रा के स्टॉक्स शामिल हैं।
लाल निशान पर खुला था बाजार
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 81.12 अंक यानी 0.21 फीसदी की गिरावट के साथ 39031.62 के स्तर पर खुला था। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 25 अंक यानी 0.21 फीसदी की गिरावट के बाद 11666.50 के स्तर पर खुला था।
पिछले कारोबारी दिन बढ़त के साथ बंद हुआ था बाजार
इससे पहले बुधवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 66.40 अंकों की बढ़त के साथ 39112.74 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 11691.50 के स्तर पर बंद हुआ था।