सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Business ›   Bazar ›   share market closing on green mark due to increase in share of Jet Airways

सेंसेक्स में 488 अंकों की बढ़ोतरी, 123 फीसदी उछला जेट का शेयर

बिजनेस डेस्क, अमर उजाला Published by: ‌डिंपल अलवधी Updated Thu, 20 Jun 2019 04:36 PM IST
विज्ञापन
share market closing on green mark due to increase in share of Jet Airways
विज्ञापन

जेट एयरवेज के शेयर में आए जोरदार उछाल से दिनभर के कारोबार के बाद सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन यानी गुरुवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 488.89 अंक यानी 1.25 फीसदी की बढ़त के साथ 39601.63 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 140.30 अंक यानी 1.20 फीसदी की बढ़त के बाद 11831.80 के स्तर पर बंद हुआ। 

Trending Videos

जेट के शेयर में जोरदार तेजी

जेट के शेयर में 122.21 फीसदी की बढ़त हुई। 40.45 अंकों की बढ़त के बाद जेट का शेयर 73.55 के स्तर पर बंद हुआ। इससे पहले बुधवार को जेट का शेयर 33.10 के स्तर पर बंद हुआ था। हाल ही में एसबीआई की अगुवाई वाले कर्जदाता बैंकों के समूह के अलावा कंपनी के पायलट और इंजीनियरों के यूनियन ने एनसीएलटी से पक्षकार बनाने की मांग की थी।  इस पर आज सुनवाई शुरू होगी, जिसकी वजह से जेट के शेयर में जोरदार तेजी देखने को मिली। 

विज्ञापन
विज्ञापन

ऐसा रहा दिग्गज शेयरों का हाल

यस बैंक के शेयर में सबसे ज्यादा उछाल देखने को मिला। गुरुवार को यस बैंक के शेयर में 11 फीसदी का उछाल आया। इंडियाबुल्स हाउसिंग के शेयर में भी जोरदार तेजी देखने को मिली। दिनभर के कारोबार के बाद इंडियाबुल्स हाउसिंग के शेयर में 7.97 फीसदी की बढ़त हुई। सन फार्मा के शेयर में 4.08 फीसदी की बढ़त आई। वहीं इंडसइंड बैंक और एल एंड टी के शेयरों में क्रमश:  3.93 फीसदी और 3.45 फीसदी की बढ़त देखने को मिली।


गिरावट वाले दिग्गज शेयरों की बात करें तो इनमें अडाणी पोर्ट्स, यूपीएल, विप्रो, ब्रिटानिया और टेक महिंद्रा के स्टॉक्स शामिल हैं।   

लाल निशान पर खुला था बाजार

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 81.12 अंक यानी 0.21 फीसदी की गिरावट के साथ 39031.62 के स्तर पर खुला था। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 25 अंक यानी 0.21 फीसदी की गिरावट के बाद 11666.50 के स्तर पर खुला था। 

पिछले कारोबारी दिन बढ़त के साथ बंद हुआ था बाजार

इससे पहले बुधवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 66.40 अंकों की बढ़त के साथ 39112.74 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 11691.50 के स्तर पर बंद हुआ था। 

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें कारोबार समाचार और Union Budget से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। कारोबार जगत की अन्य खबरें जैसे पर्सनल फाइनेंस, लाइव प्रॉपर्टी न्यूज़, लेटेस्ट बैंकिंग बीमा इन हिंदी, ऑनलाइन मार्केट न्यूज़, लेटेस्ट कॉरपोरेट समाचार और बाज़ार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed