{"_id":"68c8e00cdabd54146900b85e","slug":"share-market-opening-bell-today-stock-exchange-sensex-nifty-crossed-25000-all-details-here-2025-09-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Share Market Opening Bell: घरेलू शेयर बाजार में हरियाली; सेंसेक्स 200 अंक चढ़ा, निफ्टी 25 हजार के पार","category":{"title":"Bazar","title_hn":"बाज़ार","slug":"bazaar"}}
Share Market Opening Bell: घरेलू शेयर बाजार में हरियाली; सेंसेक्स 200 अंक चढ़ा, निफ्टी 25 हजार के पार
बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, मुंबई
Published by: अभिषेक दीक्षित
Updated Tue, 16 Sep 2025 09:27 AM IST
विज्ञापन
सार
बीते दिन की उतार चढ़ाव के बाद घरेलू शेयर बाजार हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन यानी मंगलवार को हरे निशान पर खुला। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 201.69 अंक चढ़कर 81,987.43 पर और निफ्टी 52.8 अंक बढ़कर 25,122 पर आ गया। ऐसे ही शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 12 पैसे बढ़कर 88.04 पर पहुंच गया।

शेयर बाजार का हाल
- फोटो : PTI
विज्ञापन
विस्तार
भारत-अमेरिका द्विपक्षीय व्यापार वार्ता में प्रगति की उम्मीद के बीच मंगलवार को शुरुआती कारोबार में बेंचमार्क इक्विटी सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में तेजी दर्ज की गई। भारत-अमेरिका द्विपक्षीय व्यापार समझौते पर मंगलवार को एक दिवसीय वार्ता होगी। इस सप्ताह होने वाली अमेरिकी फेडरल रिजर्व की नीतिगत बैठक से पहले वैश्विक समकक्षों के शेयरों में तेजी ने घरेलू शेयर बाजार में भी सकारात्मक रुख को बढ़ावा दिया। शुरुआती कारोबार में 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 201.69 अंक चढ़कर 81,987.43 पर पहुंच गया। ऐसे ही 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 52.8 अंक बढ़कर 25,122 पर आ गया।

Trending Videos
सेंसेक्स के 30 शेयरों का हाल
विज्ञापन
विज्ञापन
एनएसई के टॉप गेनर्स और टॉप लूजर्स शेयर
किसे फायदा-किसे नुकसान?
सेंसेक्स की कंपनियों में महिंद्रा एंड महिंद्रा, कोटक महिंद्रा बैंक, एक्सिस बैंक, लार्सन एंड टुब्रो, अल्ट्राटेक सीमेंट और एनटीपीसी सबसे ज्यादा फायदे में रहीं। हालांकि, टाइटन, एशियन पेंट्स, एचडीएफसी बैंक और भारतीय स्टेट बैंक पिछड़ते नजर आए। एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने सोमवार को 1,268.59 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।
एशियाई-अमेरिकी बाजार और ब्रेंट क्रूड का हाल
एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कोस्पी, जापान का निक्केई 225 सूचकांक और हांगकांग का हैंग सेंग सकारात्मक दायरे में कारोबार कर रहे थे, जबकि शंघाई का एसएसई कंपोजिट सूचकांक गिरावट के साथ बंद हुआ। अमेरिकी बाजार सोमवार को बढ़त के साथ बंद हुए थे। वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.19 प्रतिशत बढ़कर 67.57 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।
बीते दिन का हाल
इससे पहले सोमवार को पांच दिनों की तेजी के बाद सेंसेक्स 118.96 अंक या 0.15 प्रतिशत की गिरावट के साथ 81,785.74 पर बंद हुआ था। निफ्टी 44.80 अंक या 0.18 प्रतिशत की गिरावट के साथ 25,069.20 पर बंद हुआ था, जिससे आठ दिनों की तेजी थम गई।