सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Business ›   Business Diary ›   India buy maritime patrol aircraft P-8I from America deal worth four billion dollars strength will increase

India America Relations: भारत अमेरिका से खरीदेगा समुद्री गश्ती विमान पी-8आई, चार अरब डॉलर का सौदा; बढ़ेगी ताकत

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: शुभम कुमार Updated Tue, 16 Sep 2025 06:39 AM IST
विज्ञापन
सार

भारत और अमेरिका के बीच जल्द ही चार अरब डॉलर के नए P-8I गश्ती विमान सौदे पर बातचीत होने वाली है। बोइंग और अमेरिकी अधिकारियों का दल भारत आ रहा है। पहले से नौसेना के पास 12 P-8I विमान हैं। तेजस इंजन डील के बाद यह सौदा दोनों देशों के रक्षा संबंधों में नई गर्मजोशी का संकेत है।

India buy maritime patrol aircraft P-8I from America deal worth four billion dollars strength will increase
भारत-अमेरिका व्यापार वार्ता - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

भारत और अमेरिका के बीच जल्द ही पी-8आई गश्ती विमानों की नई डील पक्की होने के आसार हैं। सूत्रों ने बताया कि अमेरिकी अधिकारियों और विमान बनाने वाली बोइंग कंपनी का एक संयुक्त दल मंगलवार को भारत आ रहा है। जो भारतीय नौसेना के लिये छह पी-8आई विमानों के 4 अरब डॉलर के सौदे पर बातचीत करेगा। नौसेना के पास पहले से 12 पी-8आई गश्ती विमान हैं। अमेरिका से हुए सौदे के तहत 2009 में 8 और 2016 में 4 पी-8आई विमान लिये गए थे। इसके बाद नौसेना ने और विमान खरीदने की इच्छा जताई थी।
loader
Trending Videos


ये भी पढ़ें:- नेपाल में समूहों में बंटे जेन-जी: कुछ पर्दे के पीछे बदलाव के पक्षधर, कुछ राजनीति में खुलकर उतरने को तैयार
विज्ञापन
विज्ञापन


टैरिफ वॉर के बाद अब गर्मजोशी
पिछले हफ्ते ही अमेरिकी कंपनी जनरल इलेक्ट्रिक से हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लि. को हल्के लड़ाकू विमान तेजस के लिए तीसरा इंजन मिला था। संकेत साफ हैं कि टैरिफ वॉर पर रिश्तों में आई तल्खी के बाद अब अमेरिका और भारत के रक्षा संबंधों में फिर गर्माहट दिख रही है।

ये भी पढ़ें:- Nepal: 'पीएम बना सकते हैं तो हटाने में भी देर नहीं लगेगी', सुशीला कार्की के इस फैसले से खफा जेन-जी; दी चेतावनी

इसलिए जरूरी
पी-8आई समुद्र में गहराई तक छुपी पनडुब्बी को ढ़ूंढ़कर निशाना बना सकता है। हिंद महासागर में चीन की बढ़ती नौसैनिक गतिविधियों के बीच यह टोही विमान काफी अहम है। यह एक बार में 8,300 किलोमीटर तक की उड़ान भर सकता है। खुफिया जानकारी इकट्ठा कर सकता है। इसमें टॉरपीडो, हार्पून एंटी-शिप मिसाइलें और शक्तिशाली मल्टी मिशन सर्फेस सर्च राडार भी लगे होते हैं। भारत इस विमान का इस्तेमाल सीमावर्ती क्षेत्रों में चीनी गतिविधियों की स्पष्ट तस्वीरें लेने के लिए भी करता रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें कारोबार समाचार और Union Budget से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। कारोबार जगत की अन्य खबरें जैसे पर्सनल फाइनेंस, लाइव प्रॉपर्टी न्यूज़, लेटेस्ट बैंकिंग बीमा इन हिंदी, ऑनलाइन मार्केट न्यूज़, लेटेस्ट कॉरपोरेट समाचार और बाज़ार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed