सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Business ›   Business Diary ›   A new era of India US space partnership, Quatra said this cooperation has been fruitful and historic

ISRO-NASA Ties: भारत-अमेरिका स्पेस साझेदारी का नया दौर, क्वात्रा ने कहा- यह सहयोग फलदायी और ऐतिहासिक रहा

बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: रिया दुबे Updated Tue, 16 Sep 2025 12:59 PM IST
विज्ञापन
सार

भारतीय राजदूत विनय मोहन क्वात्रा ने कहा कि इसरो और नासा के बीच सहयोग  'फलदायी और ऐतिहासिक' रहा है। उन्होंने याद दिलाया कि भारत-अमेरिका अंतरिक्ष यात्रा 1970 के दशक में सैटेलाइट इंस्ट्रक्शनल टेलीविजन एक्सपेरिमेंट (SITE) जैसी पहलों के साथ शुरू हुई थी। भारत 2028 और 2035 के बीच एक मानवयुक्त चंद्र मिशन और एक अंतरिक्ष स्टेशन की योजना बना रहा है और नासा इसमें एक महत्वपूर्ण साझेदार बना रहेगा। 

A new era of India US space partnership, Quatra said this cooperation has been fruitful and historic
इसरो और नासा (सांकेतिक तस्वीर) - फोटो : Amar Ujala Digital
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

अमेरिका में भारत के राजदूत विनय मोहन क्वात्रा ने भारत और अमेरिका के बीच अंतरिक्ष सहयोग को दोनों देशों की साझेदारी का मजबूत स्तंभ बताया। उन्होंने कहा कि भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) और अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी (नासा) के बीच सहयोग 'फलदायी और ऐतिहासिक' रहा है।

loader
Trending Videos


ये भी पढ़ें: Report: त्योहारी मांग और जीएसटी सुधारों से कंज्यूमर सेक्टर को मिल सकती है रफ्तार, ग्रामीण मांग पर दबाव कायम
विज्ञापन
विज्ञापन


राजदूत क्वात्रा वॉशिंगटन में आयोजित इंडिया-यूएसए अंतरिक्ष सहयोग कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। इस कार्यक्रम में अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स, निक हेग, बुच विलमोर और भारतीय वायुसेना के ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला ने भी हिस्सा लिया।

भारत-अमेरिका अंतरिक्ष यात्रा को किया याद

उन्होंने याद दिलाया कि भारत-अमेरिका अंतरिक्ष यात्रा 1970 के दशक में सैटेलाइट इंस्ट्रक्शनल टेलीविजन एक्सपेरिमेंट (SITE) जैसी पहलों के साथ शुरू हुई थी। इसका उद्देश्य शैक्षिक पहुंच बढ़ाना था। तब से, यह साझेदारी कई उच्च-स्तरीय मिशनों तक विस्तारित हुई है। इनमें चंद्रयान शृंखला, भारत द्वारा आर्टेमिस समझौते पर हस्ताक्षर, और इस वर्ष की शुरुआत में लॉन्च किया गया संयुक्त नासा-इसरो सिंथेटिक अपर्चर रडार (NISAR) मिशन शामिल हैं।


क्वात्रा ने कहा कि भविष्य की बात करें तो भारत 2028 और 2035 के बीच एक मानवयुक्त चंद्र मिशन और एक अंतरिक्ष स्टेशन की योजना बना रहा है और नासा इसमें एक महत्वपूर्ण साझेदार बना रहेगा। 

सुनीता विलियम्स ने अपना अंतरिक्ष अनुभव किया साझा

इस बीच, कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भारतीय मूल की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स ने अभियान 72 की कमांडर के रूप में अपने अनुभव पर प्रकाश डाला और इसे एक 'अत्यंत कठिन चुनौती' बताया, जिसने टीम वर्क, लचीलेपन और संचार के महत्व को रेखांकित किया। विलियम्स ने कहा कि यह एक बहुत कठिन चुनौती है, लेकिन हम अपने समय में बहुत भाग्यशाली रहे हैं कि हमें अलग-अलग चीजें देखने को मिलीं। हमने केवल आपके अलग-अलग अनुभवों को लिया है और उन्हें उस अंतरिक्ष यान में जोड़ दिया है जिसके लिए आप प्रशिक्षण ले रहे हैं।

उन्होंने आगे कहा कि हमने सोचा था कि हम वहां ज्यादा समय तक नहीं रहेंगे, लेकिन मिशन उम्मीद से ज्यादा समय तक चला। सबसे बड़ी बात जो हमने सीखी, वह थी टीम के सहयोग का महत्व और एक-दूसरे की बात सुनने का महत्व। टीम वर्क वास्तव में अस्तित्व और सफलता के लिए समान रूप से महत्वपूर्ण है।

सितंबर 2024 में शुरू हुआ और इस साल मार्च में क्रू-9 के स्प्लैशडाउन के साथ समाप्त हुआ यह मिशन मानव स्वास्थ्य, पदार्थ विज्ञान, जीव विज्ञान और अग्नि सुरक्षा पर 1,000 घंटे से ज्यादा शोध करने में सफल रहा। इसने कक्षा में 3डी मेटल प्रिंटिंग क्षमताओं को भी बढ़ाया और तैनाती के लिए पहला लकड़ी का उपग्रह तैयार किया। भारत के मानव अंतरिक्ष उड़ान कार्यक्रम के लिए चुने गए भारतीय वायुसेना के ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला इस कार्यक्रम में वर्चुअली शामिल हुए। उनकी उपस्थिति को अंतर्राष्ट्रीय साझेदारों के सहयोग से मानव अंतरिक्ष अन्वेषण में भारत के अगले चरण के प्रतीक के रूप में रेखांकित किया गया।


विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें कारोबार समाचार और Union Budget से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। कारोबार जगत की अन्य खबरें जैसे पर्सनल फाइनेंस, लाइव प्रॉपर्टी न्यूज़, लेटेस्ट बैंकिंग बीमा इन हिंदी, ऑनलाइन मार्केट न्यूज़, लेटेस्ट कॉरपोरेट समाचार और बाज़ार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed