The Bonus Market Update: गुरु नानक जयंती पर आज शेयर बाजार बंद; जानें अब कब रहेगी छुट्टी
गुरु नानक जयंती के मौके पर आज भारतीय शेयर बाजार में कारोबार नहीं होगा। हॉलिडे लिस्ट के मुताबिक 5 नवंबर को बीएसई और एनएसई दोनों बंद रहेंगे। आइए विस्तार से जानें।
विस्तार
भारतीय शेयर बाजार आज गुरु नानक जयंती के अवसर पर बंद रहेंगे। शेयर मार्केट हॉलिडे लिस्ट के अनुसार आज 5 नवंबर के दिन बीएसई और एनएसई में किसी भी तरह का कारोबार नहीं होगा। यह छुट्टी साल 2025 की दूसरी आखिरी छुट्टी है। वहीं 6 नवंबर यानी गुरुवार को शेयर बाजार सामान्य रूप से खुला रहेगा। एक्सचेंजों के जारी हॉलिडे कैलेंडर के अनुसार यह नवंबर महीने का इकलौता मार्केट हॉलिडे है।
ये भी पढ़ें: Mehli Mistry: 'कोई भी व्यक्ति संस्थान से बड़ा नहीं...', मेहली मिस्त्री ने टाटा ट्रस्ट से अलग होने का किया एलान
अब कब रहेगा बाजार बंद?
शेयर मार्केट हॉलिडे लिस्ट के मुताबिक हर शनिवार और रविवार को बाजार बंद रहता है। इन दोनों दिनों में किसी भी प्रकार की ट्रेडिंग नहीं की जाती। इसके अलावा, आने वाले समय में 25 दिसंबर को भी शेयर बाजार बंद रहेगा। इस दिन पूरे देश में क्रिसमस का त्योहार मनाया जाता है, इसलिए उस दिन शेयर बाजार में लेनदेन नहीं होगा।
पिछले दिन गिरावट के साथ बंद हुआ बाजार
वहीं भारतीय बाजार 4 नवंबर को लाल निशान पर बंद हुआ। 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 519.24 अंक गिरकर 83,459.15 अंक पर बंद हुआ। वहीं, एनएसई निफ्टी 165.70 अंक गिरकर 25,597.65 अंक पर आ गया।