{"_id":"65b748ae65cc06e9f1005a67","slug":"adani-green-energy-secures-funding-for-750-million-holdco-bond-redemption-2024-01-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Adani: अदाणी ग्रीन एनर्जी मैच्योरिटी के आठ महीने पहले छुड़ाएगी 750 मिलियन डॉलर के होल्डको बॉन्ड्स, ये है प्लान","category":{"title":"Business Diary","title_hn":"बिज़नेस डायरी","slug":"business-diary"}}
Adani: अदाणी ग्रीन एनर्जी मैच्योरिटी के आठ महीने पहले छुड़ाएगी 750 मिलियन डॉलर के होल्डको बॉन्ड्स, ये है प्लान
बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: कुमार विवेक
Updated Mon, 29 Jan 2024 12:11 PM IST
विज्ञापन
सार
Adani Green Engergy Limited: अदाणी ग्रीन एनर्जी के प्रोमोटर्स को 9,350 करोड़ रुपये के प्रेफरेंशियल अलॉटमेंट से फंड मिला है। जिसकी वजह से कंपनी इन नोट्स को छुड़ा पाने में सक्षम हुई है।

अदाणी ग्रीन एनर्जी।
- फोटो : Agency (File Photo)

Trending Videos
विस्तार
अदाणी समूह की कंपनी अदाणी ग्रीन एनर्जी ने सोमवार को 750 मिलियन डॉलर के 4.375 नोट्स या होल्डको नोट्स को पूरी तरह से रिडीम कराने की योजनाओं का ऐलान किया है। कंपनी इन नोट्स को 9 सितंबर, 2024 की मैच्योरिटी अवधि से 8 महीने पहले ही छुड़ाएगी।
विज्ञापन
Trending Videos
अदाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड के प्रोमोटर्स को 9,350 करोड़ रुपये के प्रेफरेंशियल अलॉटमेंट से फंड मिला है। जिसकी वजह से कंपनी इन नोट्स को छुड़ा पाने में सक्षम हुई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
एजीईएल के शेयरधारकों ने 18 जनवरी 2024 को भारी 99.9% बहुमत के साथ तरजीही आवंटन को मंजूरी दे दी और उसके बाद प्रमोटरों ने पिछले सप्ताह एजीईएल में 2,338 करोड़ रुपये (281 मिलियन अमेरिकी डॉलर) का प्राथमिक निवेश किया। एजीईएल ने सीनियर डेट रिडेम्पशन अकाउंट (एसडीआरए) और होल्डको नोट्स के अन्य आरक्षित खातों में धनराशि अलग रख दी है, जिसके बाद रिजर्व की फंडिंग पूरी हो गई है।
कंपनी की ओर से जारी एक प्रेस रिलीज में कहा गया है कि होल्डको नोट्स की बकाया राशि मैच्योरिटी से आठ महीने पहले होल्डको नोट्स को सुरक्षित करने वाले कई रिजर्व अकाउंट्स के हिस्से के रूप में अलग रखे गए कैश बैलेंस के माध्यम पूरी तरह से सिक्योर किए जाएंगे।
रीपेमेंट का आधार 1.425 बिलियन डॉलर का सफल इक्विटी कैपिटल जुटाने का प्रोग्राम है, जिसमें प्रमोटर्स की ओर से 1.125 बिलियन डॉलर का प्रेफरेंशियल इश्यू और टोटल एनर्जीज की ओर से 300 मिलियन डॉलर शामिल हैं।