{"_id":"6957b66a146365e70e0733fa","slug":"aequitas-md-siddhartha-bhaiya-dies-of-cardiac-arrest-at-47-2026-01-02","type":"story","status":"publish","title_hn":"Siddhartha Bhaiya: एइक्विटस के एमडी सिद्धार्थ भैया का 47 वर्ष की उम्र में निधन, न्यूजीलैंड में दिल का दौरा","category":{"title":"Business Diary","title_hn":"बिज़नेस डायरी","slug":"business-diary"}}
Siddhartha Bhaiya: एइक्विटस के एमडी सिद्धार्थ भैया का 47 वर्ष की उम्र में निधन, न्यूजीलैंड में दिल का दौरा
बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: कुमार विवेक
Updated Fri, 02 Jan 2026 05:43 PM IST
विज्ञापन
सार
Siddhartha Bhaiya: एइक्विटस के संस्थापक और एमडी सिद्धार्थ भैया का 47 वर्ष की आयु में न्यूजीलैंड में निधन। 7,000 करोड़ रुपये से अधिक का फंड मैनेज करने वाले दिग्गज निवेशक को पड़ा दिल का दौरा।
'एइक्विटस
- फोटो : amarujala.com
विज्ञापन
विस्तार
भारतीय शेयर बाजार और निवेश जगत के लिए शुक्रवार को एक बेहद दुखद खबर सामने आई। प्रमुख पोर्टफोलियो मैनेजमेंट सर्विसेज (PMS) कंपनी 'एइक्विटस' के मैनेजिंग डायरेक्टर और संस्थापक सिद्धार्थ भैया का निधन हो गया है। वे केवल 47 वर्ष के थे। कंपनी ने शुक्रवार को जानकारी दी कि सिद्धार्थ भैया का निधन न्यूजीलैंड में हुआ, जहां वे अपने परिवार के साथ छुट्टियां मना रहे थे। इसी दौरान उन्हें अचानक दिल का दौरा पड़ा, जो जानलेवा साबित हुआ।
Trending Videos
2012 में रखी थी कंपनी की नींव
सिद्धार्थ भैया को बाजार में एक माहिर निवेशक और बेहतरीन 'स्टॉक पिकर' के तौर पर जाना जाता था। उन्होंने 2012 में एइक्विटस की स्थापना की थी और पिछले एक दशक में इसे देश की अग्रणी पीएमएस कंपनियों में से एक बना दिया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनके नेतृत्व में कंपनी का एसेट्स अंडर मैनेजमेंट (AUM) 7,000 करोड़ रुपये के पार पहुंच गया था। उनके निवेश कौशल का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि कंपनी ने 30 प्रतिशत से अधिक की कंपाउंडेड एनुअल ग्रोथ (सीएजीआर) दर्ज की, जो बाजार में एक शानदार रिकॉर्ड माना जाता है।
कंपनी ने कहा- सिद्धांतों पर कायम रहेगी टीम
अपने निवेशकों को संबोधित एक बयान में एइक्विटस ने इसे एक बड़ी व्यक्तिगत और पेशेवर क्षति बताया। कंपनी ने कहा, "सिद्धार्थ भैया एक ऐसे संस्थान निर्माता थे जो बौद्धिक ईमानदारी, अनुशासित निर्णय लेने और दीर्घकालिक सोच के प्रति प्रतिबद्ध थे। कठोर विश्लेषण को स्पष्ट उद्देश्य के साथ जोड़ने की उनकी क्षमता ने को मजबूत मूल्यों और जवाबदेही की संस्कृति वाला संगठन बनाया।"
कंपनी ने निवेशकों को आश्वस्त किया है कि एसेट मैनेजमेंट की टीम पूरी तरह से सिद्धार्थ के दर्शन और दीर्घकालिक उद्देश्यों के साथ जुड़ी हुई है। बयान में कहा गया, "एइक्विटस की टीम एक साथ मिलकर काम करना जारी रखेगी और निवेशकों के लिए उसी तरह परिणाम देने पर केंद्रित रहेगी, जैसी सिद्धार्थ ने परिकल्पना की थी।"
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें कारोबार समाचार और Union Budget से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। कारोबार जगत की अन्य खबरें जैसे पर्सनल फाइनेंस, लाइव प्रॉपर्टी न्यूज़, लेटेस्ट बैंकिंग बीमा इन हिंदी, ऑनलाइन मार्केट न्यूज़, लेटेस्ट कॉरपोरेट समाचार और बाज़ार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
विज्ञापन
विज्ञापन