सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Business ›   Business Diary ›   Air travel from Mumbai becomes expensive, UDF increased, now you will have to pay Rs 175 for domestic travel

AERA: मुंबई से हवाई यात्रा करना हुआ महंगा, बढ़ाया गया यूडीएफ, घरेलू यात्रा के लिए अब चुकाने होंगे 175 रुपये

बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, मुंबई Published by: बशु जैन Updated Thu, 08 May 2025 05:30 PM IST
विज्ञापन
सार

एईआरए (एयरपोर्ट इकोनॉमिक रेगुलेटरी अथॉरिटी) ने 16 मई से नई यूजर डेवलपमेंट फीस (यूडीएफ) लागू करने का फैसला लिया है। अब मुंबई से घरेलू यात्रियों को 175 रुपये देने होंगे। अभी यह 120 रुपये वसूल की जाती है। 

Air travel from Mumbai becomes expensive, UDF increased, now you will have to pay Rs 175 for domestic travel
हवाई जहाज (सांकेतिक तस्वीर) - फोटो : Freepik
loader
Trending Videos

विस्तार
Follow Us

मुंबई से हवाई यात्रा करना अब महंगा होने जा रहा है। एईआरए (एयरपोर्ट इकोनॉमिक रेगुलेटरी अथॉरिटी) ने नई यूजर डेवलपमेंट फीस (यूडीएफ) लागू करने का फैसला लिया है। अब मुंबई से घरेलू यात्रियों को 175 रुपये देने होंगे। वहीं अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के इकोनोमी और बिजनेस क्लास के यात्रियों से अलग-अलग शुल्क वसूला जाएगा। घरेलू यात्रियों के लिए यह शुल्क 175 रुपये निर्धारित किया गया है। संशोधित शुल्क 16 मई लागू होगा। यह 31 मार्च 2029 तक वसूल किया जाएगा। 
Trending Videos


2024 में  प्रत्येक उड़ान पर 120 रुपये लिया जाता था
नियामक ने गुरुवार को कहा कि घरेलू यात्रियों से हर उड़ान पर 175 रुपये लिए जाएंगे। यह फैसला इसलिए लिया गया है कि सभी हितधारकों के बीच वैमानिकी शुल्क बराबर बांटा जाए। इसके साथ ही नया शुल्क चार साल तक लागू रहेगा। इससे पहले यूजर डेवलपमेंट फीस अगस्त 2024 तक हर उड़ान पर घरेलू यात्रियों से 120 रुपये ली जाती थी।
विज्ञापन
विज्ञापन


अंतरराष्ट्रीय उड़ान में क्लास के अनुसार होगी यूडीएफ
अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए क्लास के अनुसार से अलग- अलग यूडीएफ तय किया गया है। इकोनोमी और बिजनेस क्लास यात्रियों के लिए यह अलग-अलग होगा। इकॉनमी क्लास में अंतरराष्ट्रीय उड़ान करने वाले यात्रियों को प्रति उड़ान 615 रुपये  यूडीएफ होगा।वही बिजनेस क्लास में अंतरराष्ट्रीय यात्रा करने के लिए  695 रुपये देना होगा।

लैंडिंग और पार्किंग शुल्क कम किए गए
एईआरए ने कहा कि नई शुल्क यूजर पे के नियम के अनुसार लगाया गया है। इस शुल्क से हम यात्रियों  की सुविधाओं में सुधार की जाएगी। उन्होंने कहा कि एयरलाइनों के लिए लैंडिंग और पार्किंग शुल्क को भी कम कर दिया गया है। समान हवाई अड्डों के शुल्कों को ध्यान में रखते हुए नई शुल्क लागू की जाएगी।
 
अभी बंगलूरू हवाई अड्डे पर घरेलू यात्रियों को 260 रुपये और अंतरराष्ट्रीय यात्रियों को 1070 रुपये देने पड़ते हैं। हैदराबाद हवाई अड्डा पर घरेलू यात्रियों को 375 और अंतरराष्ट्रीय यात्रियों को 1000 रुपये देने होते हैं। इसके अलावा दिल्ली हवाई अड्डा पर यूजर डेवलपमेंट फीस के तौर पर घरेलू यात्रियों को 200 और अंतरराष्ट्रीय यात्रियों को 1300 रुपये देने पड़ते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें कारोबार समाचार और Union Budget से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। कारोबार जगत की अन्य खबरें जैसे पर्सनल फाइनेंस, लाइव प्रॉपर्टी न्यूज़, लेटेस्ट बैंकिंग बीमा इन हिंदी, ऑनलाइन मार्केट न्यूज़, लेटेस्ट कॉरपोरेट समाचार और बाज़ार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed