{"_id":"682bbdb58c6657fff301d11a","slug":"amfi-report-mutual-fund-industry-touched-new-peak-aum-65-74-lakh-crore-and-sip-investment-jumped-45-2025-05-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"एम्फी की रिपोर्ट: म्यूचुअल फंड उद्योग ने छुआ नया शिखर, एयूएम 65.74 लाख करोड़ और SIP निवेश में 45% की छलांग","category":{"title":"Business Diary","title_hn":"बिज़नेस डायरी","slug":"business-diary"}}
एम्फी की रिपोर्ट: म्यूचुअल फंड उद्योग ने छुआ नया शिखर, एयूएम 65.74 लाख करोड़ और SIP निवेश में 45% की छलांग
बिजनेस डेस्क, अमर उजाला
Published by: शुभम कुमार
Updated Tue, 20 May 2025 04:54 AM IST
विज्ञापन
सार
2024-25 में म्यूचुअल फंड उद्योग का एयूएम 23% बढ़कर 65.74 लाख करोड़ रुपये पहुंचा। मजबूत निवेश प्रवाह और बाजार वृद्धि के चलते यह रिकॉर्ड बना। एसआईपी निवेश में भी 45% उछाल आया, जिससे इसकी परिसंपत्तियां 13.35 लाख करोड़ और हिस्सेदारी 20.31% हो गई।

mutual funds
- फोटो : Adobe Stock
विज्ञापन
विस्तार
म्यूचुअल फंड उद्योग की संपत्तियों (एयूएम) का आकार 2024-25 में सालाना आधार पर 23 फीसदी बढ़कर रिकॉर्ड 65.74 लाख करोड़ रुपये पहुंच गया। 2023-24 में एयूएम 53.40 लाख करोड़ था। एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (एम्फी) की सालाना रिपोर्ट के मुताबिक, इक्विटी एवं डेट बाजारों में तेजी के बीच शुद्ध 8.15 लाख करोड़ के मजबूत प्रवाह और निवेश के बाजार मूल्य (एमटीएम) में वृद्धि से होने वाले लाभ के कारण एयूएम बढ़ा है।
संपत्ति आधार में तेज उछाल निवेशकों और म्यूचुअल फंड कंपनियों की बढ़ती संख्या में भी देखने को मिला है। इस अवधि में म्यूचुअल फंड फोलियो की संख्या रिकॉर्ड 23.45 करोड़ पहुंच गई और निवेशक आधार भी करीब 5.67 करोड़ हो गया।
ये भी पढ़ें:- बदलेगा कानून: निजी निवेश के लिए खुलेगा परमाणु ऊर्जा क्षेत्र, मानसून सत्र में संशोधन पेश किए जाने की संभावना
एसआईपी निवेश में 45.24 फीसदी वृद्धि
सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (एसआईपी) के जरिये म्यूचुअल फंड में निवेश 2024-25 में सालाना आधार पर 45.24 फीसदी बढ़कर 2.89 लाख करोड़ रुपये पहुंच गया। एमटीएम लाभ के साथ इस पर्याप्त वृद्धि ने एसआईपी परिसंपत्तियों को 24.6 फीसदी बढ़ाकर 13.35 लाख करोड़ रुपये कर दिया। इससे म्यूचुअल फंड उद्योग के एयूएम में एसआईपी की हिस्सेदारी 20.31 फीसदी पहुंच गई।
ये भी पढ़ें:- JP Shing: 'US की तरह पाकिस्तान भारत को सौंपे हाफिज-साजिद मीर जैसे आतंकी', इस्राइल में भारतीय राजदूत की दो टूक
महिलाओं का हिस्सा बढ़ा

Trending Videos
संपत्ति आधार में तेज उछाल निवेशकों और म्यूचुअल फंड कंपनियों की बढ़ती संख्या में भी देखने को मिला है। इस अवधि में म्यूचुअल फंड फोलियो की संख्या रिकॉर्ड 23.45 करोड़ पहुंच गई और निवेशक आधार भी करीब 5.67 करोड़ हो गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें:- बदलेगा कानून: निजी निवेश के लिए खुलेगा परमाणु ऊर्जा क्षेत्र, मानसून सत्र में संशोधन पेश किए जाने की संभावना
एसआईपी निवेश में 45.24 फीसदी वृद्धि
सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (एसआईपी) के जरिये म्यूचुअल फंड में निवेश 2024-25 में सालाना आधार पर 45.24 फीसदी बढ़कर 2.89 लाख करोड़ रुपये पहुंच गया। एमटीएम लाभ के साथ इस पर्याप्त वृद्धि ने एसआईपी परिसंपत्तियों को 24.6 फीसदी बढ़ाकर 13.35 लाख करोड़ रुपये कर दिया। इससे म्यूचुअल फंड उद्योग के एयूएम में एसआईपी की हिस्सेदारी 20.31 फीसदी पहुंच गई।
ये भी पढ़ें:- JP Shing: 'US की तरह पाकिस्तान भारत को सौंपे हाफिज-साजिद मीर जैसे आतंकी', इस्राइल में भारतीय राजदूत की दो टूक
महिलाओं का हिस्सा बढ़ा
- साक्षरता दर में वृद्धि और कार्यबल में बढ़ती भागीदारी से महिलाएं म्यूचुअल फंड निवेशक आधार में प्रमुख भागीदार के रूप में उभर रही हैं।
- 2024-25 में म्यूचुअल फंड उद्योग में 5.34 करोड़ निवेशक थे, जिनमें 26 फीसदी यानी 1.38 करोड़ महिलाएं थीं। सालाना आधार पर 24.2 फीसदी अधिक।
- इक्विटी म्यूचुअल फंड में 2024-25 में रिकॉर्ड 4.17 लाख करोड़ का निवेश।
- डेट फंडों में 1.38 लाख करोड़ का शुद्ध निवेश। 2023-24 में 23,000 करोड़ रुपये की शुद्ध निकासी हुई थी।