सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Business ›   Business Diary ›   AMFI report Mutual fund industry touched new peak AUM 65.74 lakh crore and SIP investment jumped 45%

एम्फी की रिपोर्ट: म्यूचुअल फंड उद्योग ने छुआ नया शिखर, एयूएम 65.74 लाख करोड़ और SIP निवेश में 45% की छलांग

बिजनेस डेस्क, अमर उजाला Published by: शुभम कुमार Updated Tue, 20 May 2025 04:54 AM IST
विज्ञापन
सार

2024-25 में म्यूचुअल फंड उद्योग का एयूएम 23% बढ़कर 65.74 लाख करोड़ रुपये पहुंचा। मजबूत निवेश प्रवाह और बाजार वृद्धि के चलते यह रिकॉर्ड बना। एसआईपी निवेश में भी 45% उछाल आया, जिससे इसकी परिसंपत्तियां 13.35 लाख करोड़ और हिस्सेदारी 20.31% हो गई।

AMFI report Mutual fund industry touched new peak AUM 65.74 lakh crore and SIP investment jumped 45%
mutual funds - फोटो : Adobe Stock
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

म्यूचुअल फंड उद्योग की संपत्तियों (एयूएम) का आकार 2024-25 में सालाना आधार पर 23 फीसदी बढ़कर रिकॉर्ड 65.74 लाख करोड़ रुपये पहुंच गया। 2023-24 में एयूएम 53.40 लाख करोड़ था। एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (एम्फी) की सालाना रिपोर्ट के मुताबिक, इक्विटी एवं डेट बाजारों में तेजी के बीच शुद्ध 8.15 लाख करोड़ के मजबूत प्रवाह और निवेश के बाजार मूल्य (एमटीएम) में वृद्धि से होने वाले लाभ के कारण एयूएम बढ़ा है।
loader
Trending Videos


संपत्ति आधार में तेज उछाल निवेशकों और म्यूचुअल फंड कंपनियों की बढ़ती संख्या में भी देखने को मिला है। इस अवधि में म्यूचुअल फंड फोलियो की संख्या रिकॉर्ड 23.45 करोड़ पहुंच गई और निवेशक आधार भी करीब 5.67 करोड़ हो गया। 
विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़ें:- बदलेगा कानून: निजी निवेश के लिए खुलेगा परमाणु ऊर्जा क्षेत्र, मानसून सत्र में संशोधन पेश किए जाने की संभावना

एसआईपी निवेश में 45.24 फीसदी वृद्धि
सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (एसआईपी) के जरिये म्यूचुअल फंड में निवेश 2024-25 में सालाना आधार पर 45.24 फीसदी बढ़कर 2.89 लाख करोड़ रुपये पहुंच गया। एमटीएम लाभ के साथ इस पर्याप्त वृद्धि ने एसआईपी परिसंपत्तियों को 24.6 फीसदी बढ़ाकर 13.35 लाख करोड़ रुपये कर दिया। इससे म्यूचुअल फंड उद्योग के एयूएम में एसआईपी की हिस्सेदारी 20.31 फीसदी पहुंच गई।

ये भी पढ़ें:- JP Shing: 'US की तरह पाकिस्तान भारत को सौंपे हाफिज-साजिद मीर जैसे आतंकी', इस्राइल में भारतीय राजदूत की दो टूक

महिलाओं का हिस्सा बढ़ा
  •  साक्षरता दर में वृद्धि और कार्यबल में बढ़ती भागीदारी से महिलाएं म्यूचुअल फंड निवेशक आधार में प्रमुख भागीदार के रूप में उभर रही हैं।
  •  2024-25 में म्यूचुअल फंड उद्योग में 5.34 करोड़ निवेशक थे, जिनमें 26 फीसदी यानी 1.38 करोड़ महिलाएं थीं। सालाना आधार पर 24.2 फीसदी अधिक।
  •  इक्विटी म्यूचुअल फंड में 2024-25 में रिकॉर्ड 4.17 लाख करोड़ का निवेश।
  •  डेट फंडों में 1.38 लाख करोड़ का शुद्ध निवेश। 2023-24 में 23,000 करोड़ रुपये की शुद्ध निकासी हुई थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें कारोबार समाचार और Union Budget से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। कारोबार जगत की अन्य खबरें जैसे पर्सनल फाइनेंस, लाइव प्रॉपर्टी न्यूज़, लेटेस्ट बैंकिंग बीमा इन हिंदी, ऑनलाइन मार्केट न्यूज़, लेटेस्ट कॉरपोरेट समाचार और बाज़ार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed