सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Business ›   Business Diary ›   US-China economic-trade talks in Madrid Preparations being made for Trump-Jinping meeting

China-US: ट्रंप-जिनपिंग की मुलाकात के लिए बिसात हो रही तैयार, मैड्रिड में यूएस-चीन की आर्थिक-व्यापारिक वार्ता

बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, मैड्रिड Published by: हिमांशु चंदेल Updated Sun, 14 Sep 2025 08:40 PM IST
सार

मैड्रिड में अमेरिका और चीन के बीच नई दौर की आर्थिक और व्यापारिक वार्ता शुरू हो गई है। अमेरिकी ट्रेजरी सेक्रेटरी स्कॉट बेसेंट और चीनी उप-प्रधानमंत्री हे लिफेंग की अगुवाई में यह चर्चा व्यापार, सुरक्षा और टिकटॉक जैसे मुद्दों पर केंद्रित होगी। बैठक का उद्देश्य अगले महीने दक्षिण कोरिया में संभावित ट्रंप-शी मुलाकात की तैयारी करना है।

विज्ञापन
US-China economic-trade talks in Madrid Preparations being made for Trump-Jinping meeting
डोनाल्ड ट्रंप और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग - फोटो : एएनआई
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

मैड्रिड में रविवार से अमेरिका और चीन के अधिकारियों के बीच नई दौर की आर्थिक और व्यापारिक वार्ता शुरू हो गई है। दोनों देशों के बीच बढ़ते राजनयिक संपर्कों के बीच यह बैठक बेहद अहम मानी जा रही है। अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व अमेरिकी ट्रेजरी सेक्रेटरी स्कॉट बेसेंट और ट्रेड रिप्रेजेंटेटिव जेमिसन ग्रीयर कर रहे हैं, जबकि चीनी प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व उप-प्रधानमंत्री हे लिफेंग कर रहे हैं।


अमेरिकी अधिकारियों के अनुसार, वार्ता में व्यापार, आर्थिक और राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। खासतौर पर बाइटडांस लिमिटेड की लोकप्रिय ऐप टिकटॉक पर ध्यान रहेगा, जो अमेरिका में संचालन जारी रखने के लिए इस सप्ताह एक समझौते की समयसीमा का सामना कर रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन


ट्रंप-जिनपिंग की मुलाकात की तैयारी
अधिकारियों का मानना है कि इन वार्ताओं के जरिए अगले महीने दक्षिण कोरिया में होने वाले एशिया-प्रशांत आर्थिक सहयोग (एपीईसी) शिखर सम्मेलन के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग की संभावित मुलाकात का मार्ग प्रशस्त किया जाएगा। एशिया सोसायटी पॉलिसी इंस्टीट्यूट की उपाध्यक्ष और पूर्व अमेरिकी वार्ताकार वेंडी कटलर ने कहा कि इतने कम समय में ठोस नतीजे निकालना कठिन होगा, खासकर तब जब शी जिनपिंग मानते हैं कि चीन की स्थिति मजबूत है।

ये भी पढ़ें- नेपाल में हुई हिंसा में मौतों का आंकड़ा पहुंचा 72, अंतरिम पीएम ने मारे गए लोगों को घोषित किया 'शहीद'

चीन की जवाबी जांच
वार्ता शुरू होने से ठीक पहले चीन ने अमेरिकी सेमीकंडक्टर उद्योग पर दो बड़ी जांच शुरू कीं। इसमें अमेरिकी एनालॉग आईसी चिप्स पर एंटी-डंपिंग जांच भी शामिल है। यह कदम ऐसे समय आया है जब अमेरिका ने हाल ही में चीन की 23 और कंपनियों को अपनी एंटिटी लिस्ट में डाल दिया था। इस सूची में आने वाली कंपनियों पर अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा और विदेश नीति हितों के खिलाफ काम करने का आरोप लगाया जाता है।

अमेरिका-ब्रिटेन की यात्रा पर बेसेंट
चीनी वाणिज्य मंत्रालय ने कहा है कि उसका प्रतिनिधिमंडल 14 से 17 सितंबर तक स्पेन में रहेगा। वहीं, अमेरिकी ट्रेजरी सेक्रेटरी बेसेंट की यह यात्रा 12 से 18 सितंबर तक स्पेन और ब्रिटेन की है। इस दौरान वे अपने समकक्षों से मुलाकात करेंगे। इसी बीच राष्ट्रपति ट्रंप भी इस सप्ताह ब्रिटेन की यात्रा पर जाएंगे।

ये भी पढ़ें- उत्तर कोरिया ने US-दक्षिण कोरिया-जापान सैन्य अभ्यास को बताया खतरा, कहा- शक्ति का लापरवाह प्रदर्शन

जटिल मुद्दों के बावजूद उम्मीदें
विशेषज्ञों का मानना है कि अमेरिका और चीन के बीच संबंधों में कई जटिलताएं हैं। व्यापार विवाद, राष्ट्रीय सुरक्षा चिंताएं और तकनीकी उद्योग पर बढ़ते तनाव ने दोनों देशों के रिश्ते और कठिन बना दिए हैं। इसके बावजूद, मैड्रिड की वार्ता को आने वाले समय में द्विपक्षीय रिश्तों के लिए अहम कदम माना जा रहा है।


 
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें कारोबार समाचार और Union Budget से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। कारोबार जगत की अन्य खबरें जैसे पर्सनल फाइनेंस, लाइव प्रॉपर्टी न्यूज़, लेटेस्ट बैंकिंग बीमा इन हिंदी, ऑनलाइन मार्केट न्यूज़, लेटेस्ट कॉरपोरेट समाचार और बाज़ार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed