सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Business ›   Business Diary ›   biz updates business news in hindi share market economy kotak bank foreign exchange

Biz Updates: श्री सीमेंट करेगी दो हजार करोड़ रुपये का निवेश, कोटक महिंद्रा बैंक पर लगा 62 लाख रुपये जुर्माना

बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: हिमांशु चंदेल Updated Sat, 20 Dec 2025 07:04 AM IST
विज्ञापन
biz updates business news in hindi share market economy kotak bank foreign exchange
बिजनेस अपडेट - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
श्री सीमेंट ने शुक्रवार को महाराष्ट्र के विदर्भ में 20 लाख टन प्रति वर्ष (एमटीपीए) की सीमेंट उत्पादन इकाई स्थापित करने के लिए 2,000 करोड़ के निवेश की घोषणा की है। इसके तहत कंपनी की कुल उत्पादन क्षमता बढ़ाकर 80 एमटीपीए करने का लक्ष्य है। चेयरमैन हरि बांगुर ने कहा, समूह का पश्चिमी भारतीय राज्य के साथ लंबे समय से संबंध रहा है।
Trending Videos


कोटक महिंद्रा बैंक पर 62 लाख रुपये जुर्माना
आरबीआई ने कोटक महिंद्रा बैंक पर बुनियादी बचत बैंक जमा (बीएसबीडी) खाते, बैंक प्रतिनिधियों और ऋण सूचना कंपनियों से जुड़े नियमों का पालन नहीं करने के लिए 61.95 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। आरबीआई ने कहा, यह जुर्माना 11 दिसंबर, 2025 के एक आदेश में लगाया गया था। बैंक का निगरानी आकलन (आईएसई 2024) के लिए वैधानिक निरीक्षण 31 मार्च, 2024 तक उसकी वित्तीय स्थिति के संदर्भ में किया गया था।
विज्ञापन
विज्ञापन


श्रीराम लाइफ में पूरा हिस्सा बेचेगी पिरामल
श्रीराम लाइफ इंश्योरेंस में पिरामल फाइनेंस ने पूरा 14.72 फीसदी हिस्सा दक्षिण अफ्रीका के सैनलाम समूह को 600 करोड़ रुपये में बेचने का फैसला किया है। कंपनी ने शुक््रवार को बताया, सैनलाम श्रीराम फाइनेंस के साथ बीमा क्षेत्र में विदेशी साझेदार है। दोनों के बीच शुक्रवार को एक शेयर खरीद समझौता हुआ। यह सौदा 31 मार्च, 2026 को समाप्त होने वाली तिमाही में पूरा होने की उम्मीद है।

विदेशी मुद्रा भंडार में 1.6 अरब डॉलर की तेजी
देश का विदेशी मुद्रा भंडार 12 दिसंबर को समाप्त सप्ताह के दौरान 1.68 अरब डॉलर बढ़कर 688.94 अरब डॉलर पर पहुंच गया। इसके पहले के हफ्ते में 1.03 अरब डॉलर की तेजी आई थी। 12 दिसंबर को समाप्त सप्ताह मे विदेशी मुद्रा परिसंपत्तियां 90.6 करोड़ डॉलर बढ़कर 557.78 अरब डॉलर हो गईं। सोने के भंडार का मूल्य 75.8 करोड़ डॉलर बढ़कर 107.74 अरब डॉलर पर पहुंच गया।

कोका-कोला को 615 करोड़ रुपये का मुनाफा
कोका-कोला इंडिया को 2024-25 में 615 करोड़ का मुनाफा हुआ है। 2023-24 में 420.3 करोड़ रुपये का फायदा हुआ था। राजस्व 7 फीसदी बढ़कर 5,042.56 करोड़ रुपये हो गया है। 31 मार्च, 2025 को समाप्त वित्त वर्ष में अन्य आय सहित कुल आय 7.7 फीसदी बढ़कर 5,171.48 करोड़ रुपये रही। विज्ञापन और बिक्री प्रमोशन पर खर्च घटकर 1,311.13 करोड़ रुपये हो गया। 

50 लाख छात्रों को एआई-साइबर सुरक्षा का प्रशिक्षण देगी आईबीएम
अमेरिकी प्रौद्योगिकी कंपनी आईबीएम 2030 तक भारत में 50 लाख शिक्षार्थियों को कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई), साइबर सुरक्षा और क्वांटम कंप्यूटिंग सहित अन्य अत्याधुनिक प्रौद्योगिकियों में प्रशिक्षित करेगी। 
प्रौद्योगिकी कंपनी ने कहा, आईबीएम स्किल्सबिल्ड कार्यक्रम के जरिये चलाई जा रही पहल का उद्देश्य भविष्य के लिए तैयार कार्यबल का निर्माण करना, छात्रों के लिए उन्नत डिजिटल कौशल और रोजगार तक पहुंच को व्यापक बनाना है। इस कार्यक्रम के तहत कंपनी स्कूलों, विश्वविद्यालयों और व्यावसायिक शिक्षा प्रणालियों में अपनी शैक्षिक पहुंच का विस्तार करेगी। आईबीएम के चेयरमैन एवं सीईओ अरविंद कृष्णा ने कहा, कंपनी व्यावहारिक एआई शिक्षण कार्यक्रम को बढ़ावा देने के लिए अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई) के साथ सहयोग करेगी। उन्होंने कहा, भारत में एआई और क्वांटम क्षेत्र में दुनिया का नेतृत्व करने की क्षमता है। उन्नत कौशल तक पहुंच को लोकतांत्रिक बनाकर, हम युवाओं को भारत को आगे बढ़ाने में सक्षम बना रहे हैं।

रिलैक्सो ने वितरक सम्मेलन में पेश किया स्प्रिंग समर कलेक्शन
देश की सबसे बड़ी फुटवियर निर्माता रिलैक्सो फुटवियर्स लि. ने वितरक सम्मेलन में स्प्रिंग समर-2026 कलेक्शन लॉन्च किया है। कंपनी के पूर्णकालिक निदेशक गौरव कुमार दुआ ने कहा, नया कलेक्शन बदलती जीवनशैली की गहरी समझ को दर्शाता है। इसमें चलने, काम करने व शैली व्यक्त करने के तरीके के अनुरूप आराम व समकालीन डिजाइन का संगम है। बहामास, फ्लाइट और स्पार्क्स जैसे ब्रांडों के अंतर्गत यह कलेक्शन आराम, टिकाऊपन और स्टाइल का बेहतरीन संतुलन पेश करते हुए कंपनी के पोर्टफोलियो को और मजबूत बनाता है। विभिन्न उपयोग के अवसरों व फैशन प्राथमिकताओं को ध्यान में रखते हुए डिजाइन की गई यह रेंज, रिलैक्सो के बहुमुखी प्रतिभा, रोजमर्रा के पहनने की सुविधा और लंबे समय तक चलने वाले प्रदर्शन पर जोर देती है।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें कारोबार समाचार और Union Budget से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। कारोबार जगत की अन्य खबरें जैसे पर्सनल फाइनेंस, लाइव प्रॉपर्टी न्यूज़, लेटेस्ट बैंकिंग बीमा इन हिंदी, ऑनलाइन मार्केट न्यूज़, लेटेस्ट कॉरपोरेट समाचार और बाज़ार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed