{"_id":"6973f332e6b19084e10b80f7","slug":"biz-updates-of-24-jan-business-news-rbi-indusind-bank-adani-enterprises-balaji-wafers-india-yamaha-2026-01-24","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Biz Updates: इंडसइंड बैंक के मुनाफे में 90 फीसदी गिरावट; बैंकों में दो लाख करोड़ की नकदी डालेगा आरबीआई","category":{"title":"Business Diary","title_hn":"बिज़नेस डायरी","slug":"business-diary"}}
Biz Updates: इंडसइंड बैंक के मुनाफे में 90 फीसदी गिरावट; बैंकों में दो लाख करोड़ की नकदी डालेगा आरबीआई
बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: पवन पांडेय
Updated Sat, 24 Jan 2026 03:46 AM IST
विज्ञापन
बिजनेस अपडेट
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
सूक्ष्म वित्त खातों में बढ़ते दबाव और नए प्रबंधन के तहत ऋण वृद्धि में कमी से इंडसइंड बैंक का मुनाफा दिसंबर तिमाही में 90 फीसदी गिरकर 127.98 करोड़ रुपये रह गया। बैंक को कुछ तिमाहियों में चुनौतियों का सामना करना पड़ा है। इनमें धोखाधड़ी का खुलासा और शीर्ष नेतृत्व में बदलाव शामिल हैं। बैंक के एमडी-सीईओ राजीव आनंद ने बताया, बैंक ने खाता-बही को सही आकार देने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसमें भारी जमा जैसी महंगी देनदारियों को कम करना शामिल है।
पीएलआई: एसी कलपुर्जा बनाने वाली पांच कंपनियां करेंगी 863 करोड़ रुपये का निवेश
इंडो एशिया कॉपर, किर्लोस्कर न्यूमेटिक और गोदरेज एंड बॉयस मैन्युफैक्चरिंग सहित पांच कंपनियों ने एसी कलपुर्जा निर्माण के लिए उत्पादन आधारित प्रोत्साहन योजना (पीएलआई) के तहत 863 करोड़ रुपये के निवेश की प्रतिबद्धता जताई हैं। यह योजना आधार वर्ष और एक वर्ष की प्रारंभिक अवधि के बाद पांच वर्षों तक बिक्री में वृद्धि पर घटते आधार पर 6 से 4 फीसदी तक का प्रोत्साहन प्रदान करती है।
वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय ने बताया, इन तीन कंपनियों के अलावा अन्य दो लाभार्थी क्रायोन टेक्नोलॉजी और प्रणव विकास (इंडिया) हैं। ये क्रमशः 175 करोड़ और 50 करोड़ रुपये का निवेश करेंगी। शॉर्टकट (एसी-एलईडी लाइट) के लिए पीएलआई योजना के तहत चौथे दौर में मिले 13 आवेदनों के मूल्यांकन के बाद 863 करोड़ रुपये के निवेश की प्रतिबद्धता वाले पांच आवेदकों को अस्थायी रूप से लाभार्थी के रूप में चुना गया है। इन पांच कंपनियों का कुल उत्पादन 8,337 करोड़ रुपये होगा। साथ ही, वित्त वर्ष 2027-28 तक 1,799 लोगों के लिए अतिरिक्त प्रत्यक्ष रोजगार सृजित होगा।
Trending Videos
पीएलआई: एसी कलपुर्जा बनाने वाली पांच कंपनियां करेंगी 863 करोड़ रुपये का निवेश
इंडो एशिया कॉपर, किर्लोस्कर न्यूमेटिक और गोदरेज एंड बॉयस मैन्युफैक्चरिंग सहित पांच कंपनियों ने एसी कलपुर्जा निर्माण के लिए उत्पादन आधारित प्रोत्साहन योजना (पीएलआई) के तहत 863 करोड़ रुपये के निवेश की प्रतिबद्धता जताई हैं। यह योजना आधार वर्ष और एक वर्ष की प्रारंभिक अवधि के बाद पांच वर्षों तक बिक्री में वृद्धि पर घटते आधार पर 6 से 4 फीसदी तक का प्रोत्साहन प्रदान करती है।
विज्ञापन
विज्ञापन
वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय ने बताया, इन तीन कंपनियों के अलावा अन्य दो लाभार्थी क्रायोन टेक्नोलॉजी और प्रणव विकास (इंडिया) हैं। ये क्रमशः 175 करोड़ और 50 करोड़ रुपये का निवेश करेंगी। शॉर्टकट (एसी-एलईडी लाइट) के लिए पीएलआई योजना के तहत चौथे दौर में मिले 13 आवेदनों के मूल्यांकन के बाद 863 करोड़ रुपये के निवेश की प्रतिबद्धता वाले पांच आवेदकों को अस्थायी रूप से लाभार्थी के रूप में चुना गया है। इन पांच कंपनियों का कुल उत्पादन 8,337 करोड़ रुपये होगा। साथ ही, वित्त वर्ष 2027-28 तक 1,799 लोगों के लिए अतिरिक्त प्रत्यक्ष रोजगार सृजित होगा।
बैंकों में दो लाख करोड़ की नकदी डालेगा आरबीआई
आरबीआई ने शुक्रवार को कहा, वह बैंकिंग प्रणाली में दो लाख करोड़ रुपये से अधिक की नकदी डालेगा। बयान के मुताबिक, मौजूदा नकदी और वित्तीय स्थितियों की समीक्षा के बाद यह निर्णय लिया गया है। केंद्रीय बैंक खुले बाजार के परिचालन मार्ग के तहत कुल एक लाख करोड़ रुपये के सरकारी बॉन्ड खरीद भी करेगा। पांच फरवरी और 12 फरवरी को 50-50 हजार करोड़ रुपये के बॉन्ड खरीदे जाएंगे।
आरबीआई ने शुक्रवार को कहा, वह बैंकिंग प्रणाली में दो लाख करोड़ रुपये से अधिक की नकदी डालेगा। बयान के मुताबिक, मौजूदा नकदी और वित्तीय स्थितियों की समीक्षा के बाद यह निर्णय लिया गया है। केंद्रीय बैंक खुले बाजार के परिचालन मार्ग के तहत कुल एक लाख करोड़ रुपये के सरकारी बॉन्ड खरीद भी करेगा। पांच फरवरी और 12 फरवरी को 50-50 हजार करोड़ रुपये के बॉन्ड खरीदे जाएंगे।
अदाणी एंटरप्राइजेज का लाभ 99 फीसदी घटा
खर्चों में बेतहाशा तेजी से अदाणी एंटरप्राइजेज का लाभ दिसंबर तिमाही में 98.94 फीसदी घटकर 5 करोड़ रुपये पर आ गया। एक साल पहले समान अवधि में 474 करोड़ का फायदा हुआ था। कुल खर्च 2,329 करोड़ से बढ़कर 2,961 करोड़ हो गया। लागत 1,251 करोड़ की तेजी के साथ 1,698 करोड़ हो गई। कुल आय 2,636 करोड़ से बढ़कर 2,837 करोड़ रुपये हो गई।
खर्चों में बेतहाशा तेजी से अदाणी एंटरप्राइजेज का लाभ दिसंबर तिमाही में 98.94 फीसदी घटकर 5 करोड़ रुपये पर आ गया। एक साल पहले समान अवधि में 474 करोड़ का फायदा हुआ था। कुल खर्च 2,329 करोड़ से बढ़कर 2,961 करोड़ हो गया। लागत 1,251 करोड़ की तेजी के साथ 1,698 करोड़ हो गई। कुल आय 2,636 करोड़ से बढ़कर 2,837 करोड़ रुपये हो गई।
जनरल अटलांटिक लेगी बालाजी वेफर्स में हिस्सा
प्राइवेट इक्विटी कंपनी जनरल अटलांटिक बालाजी वेफर्स में हिस्सेदारी लेने की योजना बना रही है। सूत्रों के मुताबिक, 7 फीसदी हिस्सेदारी 2,000 करोड़ से अधिक में ने बेचने की तैयारी चल रही है। इस आधार पर कंपनी का मूल्यांकन 35,000 करोड़ हो गया है। बयान के मुताबिक, बालाजी वेफर्स ने जनरल अटलांटिक के साथ रणनीतिक निवेश के लिए एक समझौता किया है।
प्राइवेट इक्विटी कंपनी जनरल अटलांटिक बालाजी वेफर्स में हिस्सेदारी लेने की योजना बना रही है। सूत्रों के मुताबिक, 7 फीसदी हिस्सेदारी 2,000 करोड़ से अधिक में ने बेचने की तैयारी चल रही है। इस आधार पर कंपनी का मूल्यांकन 35,000 करोड़ हो गया है। बयान के मुताबिक, बालाजी वेफर्स ने जनरल अटलांटिक के साथ रणनीतिक निवेश के लिए एक समझौता किया है।
जीडीपी की नई शृंखला पर चर्चा पत्र जारी
सरकार ने देश की आर्थिक तस्वीर को और सटीक ढंग से पेश करने के मकसद से जीडीपी की तिमाही शृंखला और उप-राष्ट्रीय खातों की गणना में बदलाव पर चर्चा शुरू कर दी है। इस संबंध में सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय ने शुक्रवार को एक चर्चा पत्र जारी किया। मंत्रालय ने कहा, राष्ट्रीय खातों की नई शृंखला का आधार वर्ष वित्त वर्ष 2022-23 होगा।
सरकार ने देश की आर्थिक तस्वीर को और सटीक ढंग से पेश करने के मकसद से जीडीपी की तिमाही शृंखला और उप-राष्ट्रीय खातों की गणना में बदलाव पर चर्चा शुरू कर दी है। इस संबंध में सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय ने शुक्रवार को एक चर्चा पत्र जारी किया। मंत्रालय ने कहा, राष्ट्रीय खातों की नई शृंखला का आधार वर्ष वित्त वर्ष 2022-23 होगा।
इंडिया यामाहा ने बाजार से वापस मंगाए तीन लाख से अधिक स्कूटर
इंडिया यामाहा मोटर ने खराब ब्रेक पार्ट को ठीक करने के लिए तीन लाख से स्कूटर बाजार से वापस मंगाए हैं। कंपनी ने शुक्रवार को कहा कि वह रेजेडआर 125 एफआई हाइब्रिड और फैसिनो 125 एफआई हाइब्रिड स्कूटर मॉडल की 3 लाख से यूनिट वापस मंगा रही है। कंपनी ने 2 मई, 2024 और 3 सितंबर, 2025 के बीच बने अपने 125सीसी स्कूटर मॉडल की 3,06,635 यूनिट के लिए स्वैच्छिक वापसी अभियान शुरू किया है। यह तुरंत लागू होगा। कंपनी का कहना है कि यह स्वैच्छिक वापसी कुछ परिचालन की स्थितियों में रेजेडआर 125 एफआई हाइब्रिड और फैसिनो 125 एफआई हाइब्रिड स्कूटर मॉडल की कुछ यूनिट में फ्रंट ब्रेक कैलिपर कम काम करने के मद्देनजर की जा रही है। कंपनी ने कहा कि इस अभियान के तहत आने वाले सभी स्कूटरों का पार्ट मुफ्त में बदला जाएगा।
इंडिया यामाहा मोटर ने खराब ब्रेक पार्ट को ठीक करने के लिए तीन लाख से स्कूटर बाजार से वापस मंगाए हैं। कंपनी ने शुक्रवार को कहा कि वह रेजेडआर 125 एफआई हाइब्रिड और फैसिनो 125 एफआई हाइब्रिड स्कूटर मॉडल की 3 लाख से यूनिट वापस मंगा रही है। कंपनी ने 2 मई, 2024 और 3 सितंबर, 2025 के बीच बने अपने 125सीसी स्कूटर मॉडल की 3,06,635 यूनिट के लिए स्वैच्छिक वापसी अभियान शुरू किया है। यह तुरंत लागू होगा। कंपनी का कहना है कि यह स्वैच्छिक वापसी कुछ परिचालन की स्थितियों में रेजेडआर 125 एफआई हाइब्रिड और फैसिनो 125 एफआई हाइब्रिड स्कूटर मॉडल की कुछ यूनिट में फ्रंट ब्रेक कैलिपर कम काम करने के मद्देनजर की जा रही है। कंपनी ने कहा कि इस अभियान के तहत आने वाले सभी स्कूटरों का पार्ट मुफ्त में बदला जाएगा।