सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Business ›   Business Diary ›   India EU GSP Suspension Commerce Ministry India Export Duty Benefits India EU Trade Impact GSP Graduation 2026

Trade: ईयू से शुल्क छूट हटने का भारत पर न के बराबर असर, सरकार बोली- केवल 2.66% निर्यात होगा प्रभावित

बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: कुमार विवेक Updated Fri, 23 Jan 2026 11:35 PM IST
विज्ञापन
सार

Trade: वाणिज्य मंत्रालय ने कहा है ईयू की ओर से जीएसपी लाभ निलंबित करने से भारत के केवल 2.66% निर्यात पर असर पड़ेगा। टेक्सटाइल और केमिकल जैसे सेक्टर प्रभावित होंगे, जबकि कृषि क्षेत्र सुरक्षित रहेगा। आइए इस बारे में विस्तार से जानें।

India EU GSP Suspension Commerce Ministry India Export Duty Benefits India EU Trade Impact GSP Graduation 2026
भारत और यूरोपीय संघ। (प्रतीकात्मक तस्वीर)) - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

यूरोपीय संघ (ईयू) की ओर से भारत के लिए व्यापार वरीयता योजना के तहत मिलने वाले लाभों को निलंबित करने के फैसले पर सरकार ने प्रतिक्रिया दी है। वाणिज्य मंत्रालय ने शुक्रवार को साफ किया कि इसका भारत पर बहुत सीमित प्रभाव पड़ेगा। मंत्रालय के अनुसार, इस कदम से यूरोपीय संघ को होने वाले भारत के कुल निर्यात का केवल 2.66 प्रतिशत हिस्सा ही प्रभावित होगा।

Trending Videos


क्या है मामला?
यूरोपीय संघ की 'जनरलाइज्ड सिस्टम ऑफ प्रेफरेंसेस' (जीएसपी) एक ऐसी योजना है, जिसके तहत विकासशील देशों से आने वाले सामानों पर कम या शून्य सीमा शुल्क (कस्टम ड्यूटी) लगाया जाता है. यूरोपीय आयोग ने नए नियम अपनाए हैं, जिसके तहत भारत सहित कुछ देशों के लिए विशिष्ट टैरिफ लाभों को निलंबित कर दिया गया है। यह नियम 1 जनवरी 2026 से 31 दिसंबर 2028 तक लागू रहेगा।
विज्ञापन
विज्ञापन


किन सेक्टरों पर पड़ेगा असर? 
मंत्रालय ने बताया कि भारत के निर्यात की बढ़ती प्रतिस्पर्धात्मकता के कारण उसे कुछ श्रेणियों से 'ग्रेजुएट' (बाहर) कर दिया गया है। निलंबन के दायरे में 13 विशिष्ट GSP खंड शामिल हैं, जिनमें प्रमुख हैं:

  • खनिज उत्पाद 
  • रसायन और प्लास्टिक
  • कपड़ा 
  • सिरेमिक उत्पाद, कांच और कांच के बने पदार्थ
  • मोती और कीमती धातुएं
  • लोहा और इस्पात

हालांकि, कृषि क्षेत्र को इस सूची से बाहर नहीं किया गया है, इसलिए कृषि उत्पादों को शुल्क लाभ मिलता रहेगा। गैर-कृषि क्षेत्र में, केवल चमड़े को फिर से बहाल किया गया है, यानी इस पर लाभ मिलेगा।


2023 के आंकड़ों के अनुसार, भारत से ईयू का कुल आयात लगभग 62.2 बिलियन यूरो था। इसमें से 12.9 बिलियन यूरो का व्यापार GSP के तहत लाभ का पात्र था। नए नियमों के तहत:

  • लगभग 1.66 बिलियन यूरो का व्यापार GSP व्यवस्था से बाहर हो जाएगा।
  • इसके बावजूद, 11.24 बिलियन यूरो का व्यापार अभी भी GSP लाभ के लिए पात्र रहेगा।
  • इस प्रकार, नए नियम का असर भारत के कुल निर्यात के 2.66 प्रतिशत हिस्से तक ही सीमित है।

मंत्रालय ने साफ किया है कि यह फैसला देश के निर्यात की प्रतिस्पर्धात्मकता पर आधारित है, जिसकी समय-समय पर EU की ओर से समीक्षा की जाती है। जैसे-जैसे भारत का निर्यात मजबूत हो रहा है, वह रियायती दरों की सूची से स्वाभाविक रूप से बाहर आ रहा है।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें कारोबार समाचार और Union Budget से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। कारोबार जगत की अन्य खबरें जैसे पर्सनल फाइनेंस, लाइव प्रॉपर्टी न्यूज़, लेटेस्ट बैंकिंग बीमा इन हिंदी, ऑनलाइन मार्केट न्यूज़, लेटेस्ट कॉरपोरेट समाचार और बाज़ार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed