{"_id":"69740ca602d900bd1e086eab","slug":"zoho-launches-zoho-erp-from-kumbakonam-tamil-nadu-takes-on-global-players-2026-01-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Zoho ERP: भारतीय व्यवसायों को वैश्विक मंच देगा जोहो; एंटरप्राइज रिसोर्स प्लानिंग प्लेटफॉर्म लॉन्च, कई फीचर्स","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Zoho ERP: भारतीय व्यवसायों को वैश्विक मंच देगा जोहो; एंटरप्राइज रिसोर्स प्लानिंग प्लेटफॉर्म लॉन्च, कई फीचर्स
शैलेश अरोड़ा, अमर उजाला, तंजावुर
Published by: पवन पांडेय
Updated Sat, 24 Jan 2026 05:34 AM IST
विज्ञापन
सार
जोहो ने अपनी नई जोहो ईआरपी सेवा को तमिलनाडु के कुंभकोणम में लॉन्च किया है। यह एक पूरी तरह से भारत में बनी एंटरप्राइज रिसोर्स प्लानिंग प्रणाली है, जो खास तौर पर तेजी से बढ़ते भारतीय व्यवसायों के लिए तैयार की गई है। जोहो ईआरपी की खास बात यह है कि यह पुराने और महंगे ईआरपी सिस्टम की तुलना में ज्यादा लचीला, आसान और कम खर्चीला है।
जोहो का एंटरप्राइज रिसोर्स प्लानिंग प्लेटफॉर्म लॉन्च
- फोटो : ANI
विज्ञापन
विस्तार
जोहो ने भारतीय व्यवसायों को ध्यान में रखते हुए शुक्रवार को कुंभकोणम से जोहो एंटरप्राइज रिसोर्स प्लानिंग (ईआरपी) प्लेटफॉर्म लॉन्च किया। जोहो के सह-संस्थापक व चीफ साइंटिस्ट डॉ. श्रीधर वेम्बु ने कहा, ईआरपी प्लेटफॉर्म में ऐसे फीचर्स को शामिल किया गया है जो मौजूदा पारंपरिक प्लेटफार्म में नहीं है। जहां पहले से उपलब्ध अन्य प्लेटफार्म में एआई को एक अतिरिक्त लेयर के रूप में जोड़ा जाता है, वहीं जोहो ईआरपी के पूरे प्लेटफार्म में पहले से इसे समाहित किया गया है। मेड इन इंडिया, एआई नेटिव जोहो ईआरपी भारतीय व्यवसायों को वैश्विक स्तर पर विकास करने में सक्षम बनाएगा।
वेम्बु ने कहा, जोहो ईआरपी भारतीय व्यवसायों को सरलता से कम लागत में आगे बढ़ने में सहायक होगा। इस एक ही प्लेटफार्म में कोर फाइनेंशियल मैनेजमेंट, बिलिंग, स्पेंड मैनेजमेंट, सप्लाई चेन मैनेजमेंट, आमेनीचैनल कॉमर्स और पेरोल मैनेजमेंट को इंटीग्रेट किया गया है। एसेट मैनेजमेंट, बजटिंग, वित्तीय समापन की सुविधा भी दी गई है।
यह भी पढ़ें - देश में 2029 तक एक अरब हो जाएंगे टीवी दर्शक: IIM अहमदाबाद का दावा...हर साल 2-3 फीसदी की दर से हो रही वृद्धि
एक सपने जैसा...
यह हमारे लिए एक सपने जैसा है। 15 साल से अधिक समय से हम इस पर काम कर रहे थे। इसका यूजर इंटरफेस मॉर्डन होने के साथ इतना यूजर फ्रेंडली है कि इसे अपनाना बहुत सरल होगा। प्लेटफार्म को आसानी से कस्टमाईज किया जा सकता है। - डॉ. श्रीधर वेम्बु, सह संस्थापक, जोहो
संगठनों की जरूरतों के आधार पर फीचर्स
जोहो ईआरपी में मैन्यूफैक्चरिंग, डिस्ट्रीब्यूशन, रिटेल और नॉन प्रॉफिट संगठनों के लिए उनकी जरूरत के अनुसार फीचर्स हैं। यह उनकी संचालन और अनुपालन से जुड़ी विशेष जरूरतों को पूरा करता है। इससे प्रोक्योरमेंट, प्रोडक्शन प्लानिंग से लेकर अंतिम बिक्री तक सभी चरणों का प्रबंधन कर सकते हैं।
एआई फीचर बनाता है इसे और भी खास
एआई फीचर इस प्लेटफार्म को और भी खास बनाता है। आस्क जिया के जरिए वॉयस आधारित सहायता, स्वचालन, विसंगती या गड़बड़ी का पता लगाना, प्रेडक्टिव इनसाइट्स और वित्त व संचालन में पूरी दृश्यता मिलती है। इसमें बोलकर इन्वॉयस जेनरेट किया जा सकता है। एआई की मदद से किसी धोखाधड़ी वाले लेनदेन का आसानी से पता चल जाता है। - शिवरामकृष्णन ईश्वरन, सीईओ, जोहो पेमेंट टेक्नोलॉजीज
अन्य वीडियो
Trending Videos
वेम्बु ने कहा, जोहो ईआरपी भारतीय व्यवसायों को सरलता से कम लागत में आगे बढ़ने में सहायक होगा। इस एक ही प्लेटफार्म में कोर फाइनेंशियल मैनेजमेंट, बिलिंग, स्पेंड मैनेजमेंट, सप्लाई चेन मैनेजमेंट, आमेनीचैनल कॉमर्स और पेरोल मैनेजमेंट को इंटीग्रेट किया गया है। एसेट मैनेजमेंट, बजटिंग, वित्तीय समापन की सुविधा भी दी गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह भी पढ़ें - देश में 2029 तक एक अरब हो जाएंगे टीवी दर्शक: IIM अहमदाबाद का दावा...हर साल 2-3 फीसदी की दर से हो रही वृद्धि
एक सपने जैसा...
यह हमारे लिए एक सपने जैसा है। 15 साल से अधिक समय से हम इस पर काम कर रहे थे। इसका यूजर इंटरफेस मॉर्डन होने के साथ इतना यूजर फ्रेंडली है कि इसे अपनाना बहुत सरल होगा। प्लेटफार्म को आसानी से कस्टमाईज किया जा सकता है। - डॉ. श्रीधर वेम्बु, सह संस्थापक, जोहो
संगठनों की जरूरतों के आधार पर फीचर्स
जोहो ईआरपी में मैन्यूफैक्चरिंग, डिस्ट्रीब्यूशन, रिटेल और नॉन प्रॉफिट संगठनों के लिए उनकी जरूरत के अनुसार फीचर्स हैं। यह उनकी संचालन और अनुपालन से जुड़ी विशेष जरूरतों को पूरा करता है। इससे प्रोक्योरमेंट, प्रोडक्शन प्लानिंग से लेकर अंतिम बिक्री तक सभी चरणों का प्रबंधन कर सकते हैं।
एआई फीचर बनाता है इसे और भी खास
एआई फीचर इस प्लेटफार्म को और भी खास बनाता है। आस्क जिया के जरिए वॉयस आधारित सहायता, स्वचालन, विसंगती या गड़बड़ी का पता लगाना, प्रेडक्टिव इनसाइट्स और वित्त व संचालन में पूरी दृश्यता मिलती है। इसमें बोलकर इन्वॉयस जेनरेट किया जा सकता है। एआई की मदद से किसी धोखाधड़ी वाले लेनदेन का आसानी से पता चल जाता है। - शिवरामकृष्णन ईश्वरन, सीईओ, जोहो पेमेंट टेक्नोलॉजीज
अन्य वीडियो
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
विज्ञापन
विज्ञापन