सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   India will have one billion TV viewers by 2029, claims IIM Ahmedabad...growing at 2-3% annually

देश में 2029 तक एक अरब हो जाएंगे टीवी दर्शक: IIM अहमदाबाद का दावा...हर साल 2-3 फीसदी की दर से हो रही वृद्धि

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: पवन पांडेय Updated Sat, 24 Jan 2026 05:19 AM IST
विज्ञापन
सार

आईआईएम अहमदाबाद की रिपोर्ट के अनुसार भारत में टीवी दर्शकों की संख्या 2029 तक एक अरब तक पहुंच सकती है। दर्शकों में हर साल दो-तीन प्रतिशत की स्थिर बढ़ोतरी रहने का अनुमान है। बढ़ती आय, साक्षरता और इंटरनेट पहुंच कंटेंट खपत को तेज कर रही है। खासकर ग्रामीण क्षेत्रों और कम आय वाले राज्यों में आय बढ़ने से टीवी का विस्तार अधिक तेजी से होगा।

India will have one billion TV viewers by 2029, claims IIM Ahmedabad...growing at 2-3% annually
सांकेतिक तस्वीर - फोटो : FreePik
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

देश में वर्ष 2029 तक टीवी दर्शकों की संख्या एक अरब तक पहुंच जाएगी। टीवी दर्शकों की संख्या में प्रति वर्ष दो से तीन फीसदी की स्थिर दर से वृद्धि जारी रहेगी। आईआईएम अहमदाबाद ने यह दावा अपनी भारत में टीवी का भविष्य नामक विश्लेषण अध्ययन रिपोर्ट में किया है।
Trending Videos


यह भी पढ़ें - अध्ययन: पृथ्वी की खिसकती प्लेटों की चाल ने जलवायु को सबसे ज्यादा बदला, महासागरों की भूमिका आई सामने
विज्ञापन
विज्ञापन


टीवी दर्शकों की संख्या में तेजी से वृद्धि
रिपोर्ट के मुताबिक भारत के बढ़ते आर्थिक विकास (जिसमें बढ़ती डिस्पोजेबल आय और साक्षरता दर शामिल है) का देशभर में कंटेंट की खपत और टेलीविजन परिदृश्य पर व्यापक प्रभाव पड़ रहा है। इस अवधि में ग्रामीण और कम आय वाले राज्यों में आय बढ़ने के साथ ही टीवी दर्शकों की संख्या में तेजी से वृद्धि और विस्तार की उम्मीद है, क्योंकि उनकी आय का स्तर उच्च आय वाले राज्यों के वर्तमान स्तर के करीब पहुंच रही होगी। आईआईएम के प्रोफेसर विश्वनाथ पिंगली और अंकुर सिन्हा की लिखी भारत में टीवी का भविष्य नाम के रिपोर्ट में यह दावा किया गया है।

भारत में टीवी का भविष्य पर रिपोर्ट
वहीं आईआईएम अहमदाबाद के ब्रिज डिसा सेंटर फॉर डाटा साइंस एंड आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (सीडीएसए) समर्थित इस रिपोर्ट में निरंतर विकास के एक चरण का अनुमान लगाया गया है, जो बेहतर सामाजिक-आर्थिक संकेतकों और बढ़ती इंटरनेट पहुंच के बल पर भारत के टेलीविजन दर्शकों को वर्ष 2029 तक एक अरब तक पहुंचा देगा।

यह भी पढ़ें - अध्ययन में खुलासा: धरती पर हर साल खोजी जा रहीं 16 हजार से ज्यादा नई प्रजातियां, जीवन की विविधता अब भी अनदेखी

रिपोर्ट में विभिन्न जनसांख्यिकीय पैटर्न का गहन विश्लेषण
यह रिपोर्ट भारत में टेलीविजन परिदृश्य और इसकी खपत को आकार देने वाले विभिन्न जनसांख्यिकीय पैटर्न का गहन विश्लेषण करती है। यह टेलीविजन दर्शकों पर संभावित प्रभावों के एक व्यापक समूह की जांच करती है, जिसमें जनसंख्या संरचना, आर्थिक स्थिति और घरों के आसपास का डिजिटल पारिस्थितिकी तंत्र शामिल है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed