आज के दिन: पीएम मोदी रोजगार मेले में 61000 नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे, गृह मंत्री अमित शाह यूपी दौरे पर
नमस्कार! आज है शनिवार, 24 जनवरी। इस खबर के जरिए हम आपको बताएंगे कि आज देश-दुनिया में क्या कुछ होने वाला है? आइए जानते हैं...
विस्तार
आज 24 जनवरी 2026 को माघ माह शुक्ल पक्ष की षष्ठी है। शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 61000 से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र का वितरण करेंगे। वहीं, गृह मंत्री अमित शाह उत्तर प्रदेश दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करेंगे।
पीएम मोदी वितरित करेंगे नियुक्ति पत्र
शुरुआत पीएम मोदी के कार्यक्रम से। वे शनिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 18वें रोजगार मेले में विभिन्न सरकारी विभागों और संगठनों में नव नियुक्त युवाओं को 61,000 से अधिक नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे। वे इस अवसर पर एक सभा को भी संबोधित भी करेंगे। देश भर में आयोजित होने वाले रोजगार मेलों के माध्यम से अब तक 11 लाख से अधिक भर्ती पत्र जारी किए जा चुके हैं। 18वां रोजगार मेला देश भर के 45 स्थानों पर आयोजित किया जाएगा।
अमित शाह का उत्तर प्रदेश दौरा
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 24 जनवरी को उत्तर प्रदेश के दौरे पर हैं। वे लखनऊ में आयोजित होने वाले 'उत्तर प्रदेश दिवस' समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। इस कार्यक्रम के दौरान, गृह मंत्री एक जिला-एक व्यंजन योजना का शुभारंभ करेंगे। यह योजना उत्तर प्रदेश के प्रत्येक जिले के विशिष्ट पारंपरिक व्यंजनों की पहचान और प्रचार-प्रसार के लिए बनाई गई है। (संबंधित खबर यहां पढ़ें)
दूसरा अंतर्राष्ट्रीय वैश्विक बौद्ध शिखर सम्मेलन
संस्कृति मंत्रालय और अंतर्राष्ट्रीय बौद्ध परिसंघ संयुक्त रूप से 24 जनवरी को नई दिल्ली में दूसरे वैश्विक बौद्ध शिखर सम्मेलन का आयोजन करेंगे। शिखर सम्मेलन का विषय सामूहिक ज्ञान, एकजुट आवाज और पारस्परिक सह-अस्तित्व होगा। मंत्रालय के मुताबिक इस विषय का उद्देश्य सामाजिक सद्भाव को बढ़ावा देना और रचनात्मक अंतर्राष्ट्रीय सहयोग को प्रोत्साहित करने में बौद्ध दर्शन की प्रासंगिकता को बढ़ाना है।
महिला प्रीमियर लीग में रॉयल चैलेंजर्स बंगलूरू और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मुकाबला होगा। मुकाबला शाम साढ़े सात बजे से नागपुर में खेला जाएगा। स्मृति मंधाना की बंगलूरू अभी तक प्रतियोगिता में अजेय है। अपने शुरुआती पांच मैच जीतकर 10 अंक के साथ शीर्ष स्थान पर काबिज है। वहीं, जेमिमा रोड्रिग्स की दिल्ली कैपिटल्स पिछले मैच में मिली जीत की लय को बरकार रखने की कोशिश करेगी। दिल्ली अपने पांच में से दो मैच जीत सकी है। चार अंक के साथ इस वक्त जेमिमा की टीम अंक तालिका में चौथे स्थान पर है।
अंडर-19 विश्व कप में भारत- न्यूजीलैंड आमने-सामने
आज आईसीसी अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप में भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबला है। यह मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 1 बजे से बुलावायो में खेला जाएगा। ग्रुप चरण का यह आखिरी मुकाबला होगा।आज राष्ट्रीय बालिका दिवस
शनिवार को राष्ट्रीय बालिका दिवस है। इस दिन को हर साल 24 जनवरी को मनाया जाता है। इसका मुख्य उद्देश्य समाज में लड़कियों के अधिकार और उनके सशक्तिकरण के लिए जागरुकता फैलाना है। राष्ट्रीय बालिका दिवस की शुरुआत 2008 में भारत सरकार के महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा की गई थी। (संबंधित खबर यहां पढ़ें)
आज ही के दिन जन गण मन को देश ने राष्ट्रगान के रूप में अपनाया
24 जनवरी 1950 को ‘जन गण मन’ के हिन्दी संस्करण को राष्ट्रगान के रूप में में अपनाया गया था।