Biz Updates: टैरिफ पर चीन की जवाबी कार्रवाई, US शेयर बाजार में हाहाकार; RBI ₹10 और ₹500 के नए नोट करेगा जारी



यह भी पढ़ें - Union Cabinet: सरकार ने ₹18 हजार करोड़+ की रेलवे परियोजनाओं को मंजूरी दी, महाराष्ट्र-ओडिशा-छत्तीसगढ़ को लाभ
केवल अपडेट किए जाएंगे दोनों नोट
आरबीआई के मुख्य महाप्रबंधक नीत पंचोली ने बताया कि, नए 10 रुपये और 500 रुपये के नोट महात्मा गांधी (नए) सीरीज में जारी किए जाएंगे। इन नोटों का डिजाइन वर्तमान महात्मा गांधी (नए) सीरीज के नोटों के जैसा ही होगा।
श्री संजय मल्होत्रा, गवर्नर के हस्ताक्षर वाले महात्मा गांधी (नई) शृंखला में ₹10 और ₹500 मूल्यवर्ग के बैंक नोट का निर्गम
— ReserveBankOfIndia (@RBI) April 4, 2025
Issue of ₹10 and ₹500 Denomination Banknotes in Mahatma Gandhi (New) Series bearing the signature of Shri Sanjay Malhotra, Governorhttps://t.co/DSU88cwTQV
यह भी पढ़ें - Sensex Closing Bell: टैरिफ की आंच से शुक्रवार को सहमा बाजार; सेंसेक्स 931 अंक गिरा, निफ्टी 23000 से फिसला
10 और 500 रुपये के पुराने नोट रहेंगे वैध
आरबीआई के मुख्य महाप्रबंधक ने बताया कि, पहले से प्रचलन में मौजूद 10 रुपये और 500 रुपये के सभी नोट वैध बने रहेंगे और उन्हें चलन से बाहर नहीं किया जाएगा। यह केवल नियमित अद्यतन प्रक्रिया है और पुराने नोट पूरी तरह से मान्य रहेंगे।
शुक्रवार को अमेरिकी शेयर बाजार में जबरदस्त गिरावट देखी गई जब चीन ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की तरफ से लगाए गए टैरिफ (आयात शुल्क) का जवाबी हमला किया। बता दें कि, डाउ जोन्स 1,600 अंकों से ज्यादा गिर गया, यानी कुल चार फीसदी की गिरावट। वहीं एसएंडपी 500 में 4.7 फीसदी की गिरावट आई। जबकि नैस्डैक, जो टेक्नोलॉजी कंपनियों का इंडेक्स है) 5.3 फीसदी टूटा।
विदेश मंत्रालय (एमईए) ने शुक्रवार को कहा कि भारत को उम्मीद है कि यूरोपीय संघ के साथ मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) को जल्द ही अंतिम रूप दे दिया जाएगा। एमईए के सचिव पश्चिम तन्मय लाल ने कहा कि यूरोपीय आयोग (ईयू) की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन के नेतृत्व में आयुक्तों की हालिया यात्रा के दौरान उन्होंने और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी टीमों को इस वर्ष के भीतर एफटीए को अंतिम रूप देने का निर्देश देने का फैसला किया था। लाल ने कहा, बातचीत जारी है। दोनों टीमें बहुत मजबूत तरीके से प्रक्रिया को आगे बढ़ा रही हैं। हमें पूरी उम्मीद है कि एफटीए को जल्द ही अंतिम रूप दे दिया जाएगा। बता दें कि उर्सुला वॉन डेर लेयेन की यात्रा इस साल फरवरी की शुरुआत में हुई थी। उस वक्त दोनों पक्ष इस वर्ष तक बहुप्रतीक्षित मुक्त व्यापार समझौते को अंतिम रूप देने और प्रौद्योगिकी और रक्षा सहयोग को बढ़ावा देने पर सहमत हुए थे।