सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Business ›   Business Diary ›   CBDC: President Trump Signs Executive Order To Ban Central Bank Digital Currencies

Trump on Crypto: क्रिप्टोकरेंसी के भविष्य पर डोनाल्ड ट्रंप का कार्यकारी आदेश, CBDC बनाने पर प्रतिबंध

बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: कुमार विवेक Updated Fri, 24 Jan 2025 01:34 PM IST
विज्ञापन
सार

Trump on Crypto: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक कार्यकारी आदेश के जरिए आधिकारिक तौर पर अमेरिका में केंद्रीय बैंक डिजिटल मुद्रा (सीबीडीसी) के निर्माण और इसे जारी करने पर प्रतिबंध लगा दिया। डोनाल्ड ट्रंप के इस फैसले अमेरिका में क्रिप्टोकरेंसी का भविष्य तय होने की उम्मीद है। आइए इस बारे में जानें।

CBDC: President Trump Signs Executive Order To Ban Central Bank Digital Currencies
क्रिप्टोकरेंसी पर डोनाल्ड ट्रंप का कार्यकारी आदेश। - फोटो : amarujala.com
loader
Trending Videos

विस्तार
Follow Us

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपने दूसरे कार्यकाल की शुरुआत में ही एक बाद एक ताबड़तोड़ फैसले ले रहे हैं। एआई से जुड़े स्टारगेट पर 500 अरब डॉलर खर्च करने के फैसले के बाद  अब ट्रंप ने अमेरिका में क्रिप्टोकरेंसी के भविष्य पर भी बड़ा आदेश दिया है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने क्रिप्टोकरेंसी से जुड़े एक कार्यकारी आदेश (ईओ) पर हस्ताक्षर किए हैं, जिसका शीर्षक है “डिजिटल वित्तीय प्रौद्योगिकी में अमेरिकी नेतृत्व को मजबूत करना”। 

Trending Videos

सीबीडीसी के निर्माण और इसे जारी करने पर प्रतिबंध

ट्रंप के इस कार्यकारी आदेश ने आधिकारिक तौर पर अमेरिका में एक केंद्रीय बैंक डिजिटल मुद्रा (सीबीडीसी) के निर्माण और इसे जारी करने पर प्रतिबंध लगा दिया। इस कार्यकारी आदेश में सीबीडीसी को “डिजिटल धन या मौद्रिक मूल्य का एक ऐसा रूप बताया गया है, जो केंद्रीय बैंक के लिए प्रत्यक्ष रूप से एक देनदारी है।"

विज्ञापन
विज्ञापन

वर्तमान में चल रही सीबीडीसी निर्माण की किसी भी योजना पर रोक

आदेश के अनुसार , "कानून की ओर से अपेक्षित सीमा को छोड़कर, एजेंसियों को अमेरिका या विदेशों में अपने अधिकार क्षेत्र में सीबीडीसी की स्थापना, जारी करने या बढ़ावा देने के लिए कोई भी कार्रवाई करने से प्रतिबंधित किया जाता है।" आदेश में कहा गया है कि अमेरिका के अधिकार क्षेत्र में सीबीडीसी के निर्माण से संबंधित किसी भी एजेंसी की चल रही योजना या पहल को तुरंत समाप्त कर दिया जाएगा। ऐसी योजनाओं या पहलों को विकसित करने या लागू करने के लिए आगे कोई कार्रवाई नहीं की जा सकती है।"

क्रिप्टोकरेंसी का भंडार बनाने पर विचार के लिए बनेगा समूह 

नए कार्यकारी आदेश के अनुसार, डिजिटल परिसंपत्तियों (स्टेबलकॉइन सहित) को नियंत्रित करने वाला संघीय नियामक ढांचा बनाने के लिए एक समूह का गठन होगा। यह समूह राष्ट्रीय डिजिटल परिसंपत्ति भंडार के निर्माण की संभावनाओं पर विचार करेगा। आदेश में कहा गया है, "कार्य समूह की रिपोर्ट में बाजार संरचना, निरीक्षण, उपभोक्ता संरक्षण और जोखिम प्रबंधन पर विचार किया जाएगा। यह समूह डिजिटल परिसंपत्ति भंडार के संभावित निर्माण और रखरखाव का मूल्यांकन करेगा और ऐसे भंडार की स्थापना के लिए मानदंड का प्रस्ताव देगा। यह क्रिप्टो भंडार वैध रूप से जब्त की गई क्रिप्टोकरेंसी से तैयार होगा।"

क्रिप्टोकरेंसी पर अपना रुख पहले ही जाहिर कर चुके हैं डोनाल्ड ट्रंप 

डोनाल्ड ट्रंप के नए कार्यकारी में "डिजिटल परिसंपत्ति" शब्द को भी परिभाषित किया गया है। आदेश के अनुसार डिजिटल परिसंपत्ति में बिटकॉइन, डिजिटल टोकन और स्टेबलकॉइन जैसी क्रिप्टोकरेंसी शामिल होंगी। उम्मीद है कि इस भंडार में बिटकॉइन शामिल होगा या इसमें सिर्फ बिटकॉइन ही होगा। पिछली गर्मियों में नैशविले में बिटकॉइन 2024 सम्मेलन में, डोनाल्ड ट्रम्प ने हैक और जब्ती से प्राप्त सरकार के पास पहले से रखे गए बिटकॉइन का उपयोग करके एक राष्ट्रीय रणनीतिक बिटकॉइन भंडार बनाने का संकल्प लिया था। अरखाम इंटेलिजेंस डेटा के अनुसार, अमेरिका में वर्तमान में 198,109 बिटकॉइन हैं जिनकी कीमत 20.1 अरब डॉलर से अधिक है।

सीनेटर भी बिटकॉइन रिजर्व बनाने की कर चुके हैं वकालत

सम्मेलन में ट्रम्प के भाषण के बाद, अमेरिकी सीनेटर सिंथिया लुमिस ने एक रणनीतिक बिटकॉइन रिजर्व बनाने के लिए भी कानून पेश किया था। उनके बिल में अमेरिकी सरकार को 5 साल तक हर साल 200,000 बिटकॉइन खरीदने की बात कही गई थी, जब तक कि वह कुल 1,000,000 बिटकॉइन नहीं खरीद लेती। हालांकि, इस कानून को अंतिम मंजूरी के लिए राष्ट्रपति की मेज पर जाने से पहले प्रतिनिधि सभा और सीनेट दोनों से गुजरना होगा।

क्रिप्टो के मामले में चुनावी अभियान के दौरान किए गए वादे निभा रहे ट्रंप

अब तक, राष्ट्रपति ट्रम्प ने अपने चुनाव अभियान के दौरान किए गए बिटकॉइन से जुड़े विवादों पर अपना दा निभाया है। इस सप्ताह की शुरुआत में, राष्ट्रपति ट्रम्प ने बिटकॉइन के समर्थक और सिल्क रोड के संस्थापक रॉस उलब्रिच को पूर्ण और बिना शर्त माफी दे दी थी। इसके साथ ही, ट्रम्प रणनीतिक बिटकॉइन रिजर्व बनाने, सीबीडीसी पर प्रतिबंध लगाने, एक कार्य समूह या सलाहकार परिषद बनाने और क्रिप्टोकरेंसी की दिशा में बहुत कुछ करने के अपने वादे पर आगे बढ़े।

सीबीडीसी पर डोनाल्ड ट्रंप के कार्यकारी आदेश का पूरा विवरण यहां पढ़ें।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें कारोबार समाचार और Union Budget से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। कारोबार जगत की अन्य खबरें जैसे पर्सनल फाइनेंस, लाइव प्रॉपर्टी न्यूज़, लेटेस्ट बैंकिंग बीमा इन हिंदी, ऑनलाइन मार्केट न्यूज़, लेटेस्ट कॉरपोरेट समाचार और बाज़ार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed